Advertisment

'Aankhon Ki Gustaakhiyan' के सितारे Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की मायापुरी से खास बातचीत...

नेटफ्लिक्स की आगामी रोमांटिक फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में नजर आने वाले लीड एक्टर्स शनाया कपूर और विक्रांत मैस्सी से मायापुरी पत्रिका की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने खास बातचीत की...

New Update
stars-of-aankhon-ki-gustaakhiyan-vikrant-massey-and-shanaya-kapoor-in-an-exclusive-conversation-with-mayapuri-2025-07-01-13-03-29
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेटफ्लिक्स (Netflix) की आगामी रोमांटिक फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' (Aankhon Ki Gustakhiyaan) जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में नजर आने वाले लीड एक्टर्स शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और विक्रांत मैस्सी (Vikrant Massey) से मायापुरी पत्रिका की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने खास बातचीत की.

Capture

इस मुलाकात में दोनों कलाकारों ने फिल्म की कहानी, किरदारों की तैयारी, ब्लाइंडफोल्ड डांस सीक्वेंस, ऑन:स्क्रीन केमिस्ट्री और शूटिंग के अनुभवों पर दिलचस्प बातें साझा कीं. फिल्म से जुड़े कई अनकहे किस्सों और भावनात्मक लम्हों के साथ यह बातचीत और भी खास बन गई. आइए जानते हैं इस इंटरव्यू में दोनों कलाकारों ने क्या कुछ कहा...

vikrant massey

'मायापुरी' में आपका स्वागत है. फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' के टीज़र को बहुत सराहना मिल रही है. दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखकर आप दोनों कितना उत्साहित हैं?

विक्रांत: बहुत धन्यवाद शिल्पा जी! टीज़र को लेकर जो प्यार मिल रहा है, वह बेहद खास है. फिल्म का ट्रेलर अभी आना बाकी है, लेकिन अब तक जो रिस्पॉन्स मिला है, उससे हम बेहद खुश हैं.

शनाया: यह मेरी पहली फिल्म है, और मैं काफी समय से इस पल का इंतजार कर रही थी. अब जब वो दिन आ गया है, तो दिल में बहुत उत्साह है. उम्मीद है कि दर्शक भी उतने ही एक्साइटेड होंगे जितना मैं हूँ. 

shanaya kapoor

आप दोनों की ऑन:स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत खूबसूरत लग रही है. क्या इसके पीछे कोई खास तैयारी या प्रक्रिया रही?

शनाया: जब आप अपने किरदार को समझ लेते हैं और उस पर काम करते हैं, तो केमिस्ट्री अपने आप बनने लगती है. विक्रांत के साथ मेरी ऑफ:स्क्रीन बॉन्डिंग भी अच्छी रही, जिससे ऑन:स्क्रीन भी कनेक्शन नज़र आया.

विक्रांत: बिल्कुल. कैमरा आपके अंदर की सच्चाई को पकड़ता है. अगर आप एक:दूसरे को समझते हैं और एक:दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं, तो वह केमिस्ट्री स्क्रीन पर नज़र आती है. शनाया एक मेहनती और समझदार को:एक्ट्रेस हैं.

Aankhon Ki Gustaakhiyan

टीज़र में एक ब्लाइंडफोल्ड डांस सीक्वेंस दिखाया गया है. क्या वह वास्तव में ब्लाइंडफोल्ड होकर शूट किया गया?

शनाया: हां, वह रियल ब्लाइंडफोल्ड था. शुरू में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन धीरे:धीरे मैंने खुद को तैयार किया और सहज महसूस किया. यह एक चैलेंजिंग अनुभव था. बेशक ये कैमरे पर एक बार देखा जा रहा हो, लेकिन मैंने इसका बहुत अभ्यास किया है. 

विक्रांत: आपको मैं बता दूँ कि रिहर्सल्स भी हमने ब्लाइंडफोल्ड के साथ किए, ताकि हम परफेक्ट टाइमिंग और मूवमेंट्स के साथ शूट कर सकें. इसमें टीम का सहयोग भी बहुत ज़रूरी था.

Aankhon Ki Gustaakhiyan

विक्रांत, आपने इससे पहले कई गंभीर और इंटेंस किरदार किए हैं. इस बार एक रोमांटिक क्लासिकल रोल करना कैसा अनुभव रहा?

विक्रांत: यह मेरे लिए एक नई चुनौती थी. पहली बार मैं ऐसा क्लासिकल बॉलीवुड रोमांस कर रहा हूँ जिसमें गाने हैं, डांस है और एक ब्लाइंड कैरेक्टर की इन्टेंसिटी भी है. यह रोल मुझे रुस्किन बॉन्ड की कहानी 'The Eyes Have It' से मिला, जिससे फिल्म प्रेरित है.

Aankhon Ki Gustaakhiyan Official Teaser 5

सेट पर कोई यादगार पल जो आप हमसे साझा करना चाहेंगी?

शनाया: ट्रेन वाला सीक्वेंस हमारी शूटिंग का पहला सीन था. मैं बहुत नर्वस थी लेकिन विक्रांत ने मुझसे बात करके मुझे सहज किया. उस बातचीत ने मेरे परफॉर्मेंस को बहुत गहराई दी और मैंने अपना वह शूट बहुत अच्छे से किया. 

Aankhon Ki Gustaakhiyan Official Teaser

आप दोनों एक:दूसरे के साथ काम करके कैसा महसूस कर रहे हैं?

विक्रांत: मैं कहना चाहूंगा कि शनाया से मैंने बहुत कुछ सीखा. उन्होंने पहली ही फिल्म में इतनी मेहनत की है कि मैं उनसे प्रभावित हो गया. उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत कुछ नया सिखाने वाला (Enriching) अनुभव था.

शनाया: विक्रांत जैसे अनुभवी कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए एक सौभाग्य था. उन्होंने मुझे हमेशा गाइड किया और हर सीन में साथ निभाया.

Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser

आओ दोनों की केमिस्ट्री देखकर लोग बहुत खुश है, आप उनसे अपनी फिल्म के बारे में क्या कहना चाहेंगे? 

विक्रांत: 11 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये एक क्लीन, फैमिली फ्रेंडली रोमांटिक फिल्म है. इसमें अच्छे गाने हैं, दिल को छू लेने वाली कहानी है. उम्मीद है दर्शक इसे ज़रूर पसंद करेंगे.

शनाया: यह फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं है, इसमें एक सीख भी है. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो खुद को लेकर बहुत कुछ समझा और सीखा. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह कहानी छू जाएगी.

Aankhon Ki Gustaakhiyan Official Teaser 1

विशेष

विक्रांत मैस्सी ने इस इंटरव्यू में एक बहुत खूबसूरत और प्रेरणादायक बात कही. उन्होंने बताया कि वे हर साल किसी नए निर्देशक के साथ काम करना पसंद करते हैं ताकि उन्हें फिर से एक नवोदित कलाकार जैसा महसूस हो. यही प्रक्रिया उन्हें ताज़गी, नवीनता और खुद को चुनौती देने का अवसर देती है. उन्होंने कहा कि इसी तरह शनाया कपूर के साथ काम करके उन्हें भी फिर से वही अनुभव हुआ, क्योंकि शनाया ने अपनी पहली ही फिल्म में जबरदस्त मेहनत और जुनून दिखाया. विक्रांत के अनुसार, यह भावना कलाकार को हमेशा ज़मीन से जुड़ा और रचनात्मक रूप से जीवंत बनाए रखती है.

आपको बता दें कि विक्रांत मैस्सी और शनाया कपूर अभिनीत 'आंखों की गुस्ताखियां' में विक्रांत मैसी एक दृष्टिहीन संगीतकार की भूमिका में हैं और शनाया कपूर, जो इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, एक थिएटर अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म रस्किन बॉन्ड (Ruskin Bond) की कहानी 'The Eyes Have It' से प्रेरित है और इसका निर्देशन संतोष सिंह (Santosh Singh) ने किया है, जबकि मानसी बागला (Mansi Bagla) और निरंजन अयंगर (Niranjan Iyengar) ने इसकी कहानी लिखी है.

Written by PRIYANKA YADAV

Read More

Ramayana: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर रामायण की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

Kareena Kapoor celebrates 25 years in Bollywood: करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, बोली- ‘25 साल और हमेशा के लिए…’

Aamir Khan on Religion: आमिर खान ने धर्म को लेकर शेयर किए अपने विचार, बोले- "धर्म बहुत ही खतरनाक टॉपिक है..."

Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

Tags : Aankhon Ki Gustaakhiyan | Aankhon Ki Gustaakhiyan movie | Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser | vikrant massey | indian actor vikrant massey | vikrant massey interview | Vikrant Massey family | vikrant massey latest news | vikrant massey movies | vikrant massey new movie | Vikrant Massey news | vikrant massey new movie trailer | Vikrant Massey On OTT | Shanaya Kapoor | shanaya kapoor bold photos | Shanaya kapoor bollywood debut | Shanaya Kapoor Debut Music Video

Advertisment
Latest Stories