/mayapuri/media/media_files/johXCVbkpgZnVP9SDvfs.jpg)
अनुज सचदेवा एक अभिनेता के साथ साथ एक मॉडल भी रह चुके हैं. सचदेवा ने फिल्मों, टेलीविजन विज्ञापनों और टीवी शो में काम किया है. उन्होंने 2005 में रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज़’ में भाग लिया था. सचदेवा को 'सबकी लाडली बेबो' में अमृत की किरदार और कलर्स के लोकप्रिय शो ‘स्वरागिनी - जोड़े रिश्तों के सुर’ में साहिल सेनगुप्ता के किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'हवा हवाई' जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, ‘लव शगुन’ और दो पंजाबी फिल्में; ‘पॉलीवुड में हानी’ और ‘पुलिस’ में काम किया है. बता दें अनुज सोनी सब के प्रचलित शो ध्रुव तारा में मानसेन का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें 'ध्रुव-तारा' के चल रहे ट्रैक में अनुज कपाली के किरदार में नज़र आ रहें थें. आइये आपको बताते हैं कैसा रहा उनका इस किरदार को निभाने का अनुभव.
अभीट्रैककाफीअलगचलरहाहै, आनेवालेट्रैककेबारेमेंक्याकहनाचाहेंगे?
पहलेतोमैशोकेबारेमेंयेकहनाचाहूँगाकि ‘ध्रुव-तारा’ एकऐसाशोहैजिसमेंआपकोएकएक्टरतौरपरबहुतकुछकरनेकोमिलताहै. कहींनाकहींआपकोकुछऐसाकरनेकामौकामिलताहैजोआपकीपर्सनालिटीसेबहुतअलग है. शोमेंमेरेकिरदारकानाममानसेनहैऔरमैंनेइससेहटकरइसीमेंएककिरदारकपालीकाकियाथाऔरअबजबध्रुवअपनेबचपनमेंजाकरबहुतअलगहींपरफॉर्मकररहाहै. ध्रुवकाकिरदारजोनिभारहेहैंवोअपनेकिरदारकोलेकरबहुतहींडिटेलमेंरिसर्चकरतेहैंऔरअपनेकिरदारकोऔरभीबेहतरबनानेकेलिएवोबहुतमेहनतकरताहै. उसकेसाथकामकरनेमेंबहुतमज़ाआताहै. अभीजबउसकाकिरदारबच्चाबनगयाहैतोउसकोपरफॉर्मकरतेहुएदेखनाबहुतइंट्रेस्टिंगहै. ताराजबअभीबिजलीबनीहुईहैतोउसकोपरफॉर्मकरतेहुएदेखकरभीबहुतमज़ाआताहै. जबमैसीनमेंहोताभीहूँमैंतबभीतारा कोदेखतारहताहूँ, वोजिसतरहसेपरफॉर्मकरतीहैउसकोदेखकरबहुतमज़ाआताहै. मैंनेइनसबसेभीबहुतकुछसीखाहै. उसकेबादमुझेकपालीकाकिरदारमिलापरफॉर्मकरनेकेलिए. मैंनेकभीअपनेकम्फर्टलेवलसेबाहरजाकरकोईकिरदारनहींकियाऔरकपालीमेरेकम्फर्टलेवलकेबाहरकाकिरदारथा. शुरुआतमेंमुझेपतानहींथाकियेकैसालगेगा. कपालीकेकिरदारकेलिएउन्होंनेमुझेसाड़ीपहनाईऔरउसकेसाथज्वेलरीभी. इसकिरदारकेलिएमुझेतैयारहोनेमेंदोघंटे लगतेथे. औरउसकोउतारनेमेंभीकाफीसमयलगताथा. जिसकपालीऔरमानसेनदोनोंकाशॉटहोताथाउसदिनमेरीआधीशिफ्टचेंजकरनेमेंहींनिकलजातीथी. मैंनेएकदिनतीनसाड़ियाँबदलीऔरउसदिनमुझेपताचलाकियेकितनीमुश्किलकाकामहै. सभी औरतोंकोमेरानतमस्तकप्रणामहै. मेरीअगरकभीकोईगर्लफ्रेंडयावाइफहुईतोमैउसेआरामसेतीनघंटेतैयारहोनेकेलिएदूंगा. क्योंकिमैसमझसकताहूँकिसाड़ीपहननाआसाननहींहै. इसकिरदारसेमुझेइतनासमझतोआगयाकिसाड़ीपहननाऔरतैयारहोनाकोईआसानकामनहींहै.
ध्रुव-तारामेंआपकोबहुतफ्लेवरमिलजातेहैं. एकएक्टरकेतौरपर मुझेसबसेअच्छीबातयहीलगतीहैकिआपकईसारीजिंदगीजीसकतेहैं. इसशोनेमुझेवोदियाहै. जबकपालीकाकिरदारखत्महुआतोमुझेदुःखभीहुआथाक्योंकिउसकोकरनेमेंमज़ाबहुतआताथा. कपालीकेलिएजबमैआवाज़बदलकरबोलताथातबसबलोगवाह! वाह! बोलतेथे. कैमरेकेपीछेसेभीआवाज़आतीथीवाह! वाह! की. जबकपालीकाकिरदारखत्महुआतोहमारेडीओपीने एकदिनकहाकिएकबारकपालीकीआवाज़मेंबोलकरदिखाओ. सबलोगकपालीकीआवाज़कोमिसकररहेथेसेटपर. मुझेअच्छालगताहैजबमैकुछअलगकरताहूँऔरवोवोलोगोंकोपसंदआताहै.
कपालीकेकिरदारकेलिएआपनेकोईस्पेशलतैयारीकीथी?
इसकिरदारकेलिएजबसारीतैयारीहोगयीतबदिक्कतआईइसकिरदारकेआवाज़केलिए. क्योंकिआजतकजिन्होंनेभीट्रांसजेंडरकाकिरदारनिभायाहैउनकीआवाज़मेलहींरहीहै वोएकडॉमिनेटिंग इफ़ेक्ट देने के लिए. और कपाली का किरदार विलेन है तो इसको भी डॉमिनेटिंग दिखाना होगा. मेल आवाज़ जो थी वो तो मानसेन की थी और मै दूसरी और कोई मेल आवाज़ निकाल नहीं सकता था और टेलीविज़न में ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने का समय नहीं होता है. बहुत सोचने के बाद मुझे लगा इसकी आवाज़ ऐसी होनी चाहिए जो जब आप सुने तो आपको परेशान करें लेकिन आपको ऐसा भी लगे कि ये कैसी आवाज़ है. मैजबरोज़सेटपरआताथातोमैमलाडक्रॉसकरकेआताथावहांपरजोभीट्रांसजेंडरमांगनेवालेहोतेहैं, मैउनकोगूगलपेकियाकरताथा. मैंनेकभी इतनेध्यानसेइसट्रैककेआनेकेपहलेइतनासोचानहींथा. लेकिनजबयेट्रैकआयातोमैंनेउनसेकुछजेस्चरसीखें. अगरआवाज़कीबातकरूँतोयेजबमैंदिल्लीमेंरहाकरताथामैंनेवहांसेउठाईहै. येबातवैसेतोमैंनेकिसीकोबताईनहींहैजबमैवेस्टदिल्लीमेंरहताथातबएकआवाज़आतीथीजोसब्जीबेचनेवालोंकीहोतीथी. वोबहुततेजआवाज़मेंबोलतेथे. मैंनेउनकाहाई-पिचटोनवहांसेकॉपीकिया.
अपनेफैंसकोक्याकहनाचाहेंगे?
मुझेजबभीमौकामिलेगामैआपकोऐसेहींएंटरटेनकरतारहूँगा. आप इतनेसालोंसेमेरासपोर्टकररहेहैंऔरमुझेइतनाप्यारकररहेहैंइसकेलिएबहुतबहुतशुक्रिया. आपरहेंगेतोहमभीरहेंगे.
Mansen Aka Anuj Sachdeva On playing Kapali’s character
Tags : dhruv tara latest episode shooting | dhruv tara upcoming twist