Advertisment

Arav Chowdharry ने ‘Veer Hanuman’ में अपनी भूमिका के बारे में कहा...

मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेता आरव चौधरी (Arav Chowdharry) सोनी सब के नए शो ‘वीर हनुमान’ (Veer Hanuman) में नज़र आने वाले है. इस शो में वे हनुमान जी के पिता केसरी की भूमिका निभा रहे हैं...

New Update
Arav Chowdharry said about his role in Veer Hanuman
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेता आरव चौधरी (Arav Chowdharry) सोनी सब के नए शो ‘वीर हनुमान’ (Veer Hanuman) में नज़र आने वाले है. इस शो में वे हनुमान जी के पिता केसरी की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने आरव चौधरी से मुलाक़ात की. अपने इस इंटरव्यू में आरव ने अपने किरदार, स्वास्तिक प्रोडक्शंस के साथ दोबारा काम करने और अपनी चुनौतियों के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.

आप ‘वीर हनुमान’ और अपने किरदार के बारे में क्या कहना चाहेंगे कि ये शो कैसे आपके लिए ख़ास है? साथ ही आप स्वास्तिक प्रोडक्शंस के साथ फिर से काम कर रहे हैं.

‘वीर हनुमान’ मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि असल ज़िन्दगी में मैं खुद हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त हूँ. मुझे इस शो में प्रभु श्री हनुमान जी के पिता का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है. इससे पहले मैंने , स्वास्तिक प्रोडक्शंस के साथ 2 शो किए हैं जिसमें रामायण भी शामिल है. इस वजह से , स्वास्तिक प्रोडक्शन मेरे और मैं उनके बारे में अच्छे से जानता हूँ. इस शो को बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा गया है और साथ ही इसे बहुत अच्छी जगह शूट किया गया है. मुझे इस शो को करने में बहुत मजा आ रहा है.

Arav Chowdharry said about his role in Veer Hanuman

इस शो के ज़रिये आप स्वस्तिक प्रोडक्शंस हाउस के संस्थापक सिद्धार्थ कुमार तिवारी के साथ फिर से काम कर रहे हैं, उनके बनाये पहले के शो रामायण को लोगों ने काफी पसंद किया था. आपको क्या लगता है लोग इस शो को कितना पसंद करेंगे?

हमने इस शो को बहुत बड़े लेवल पर शूट किया है. आप कह सकते हैं कि ये रामायण से भी बड़ा शो है. हमने जब उज्जैन में इसका ट्रेलर लॉन्च किया था तो हमने ड्रोन शो किया था. इसी तरह हमने इसे बड़े लेवल पर शूट भी किया है. यहीं वजह है कि लोगों को इसका प्रोमो काफी पसंद आया.

केसरी के किरदार के लिए आपको कितनी तैयारी करनी पड़ी? क्या आपको ये किरदार निभाते हुए किसी चुनौती का भी सामना करना पड़ा? 

जब मैंने केसरी का किरदार निभाने का फैसला किया तो सबसे पहले फिजिक का फर्क आता है. अगर मेरे पास समय होता है तो मैं समझता हूँ कि किरदार चलता कैसे है, उसकी अभिव्यक्ति कैसी है. अगर मैं रामायण में अपने किरदार महाराज दशरथ और वीर हनुमान के केसरी को देखूं तो दोनों में बहुत ज्यादा फर्क है, इसलिए मैंने खुद को बलवान और मजबूत दिखाने के लिए 3 महीने में 10 किलो वजन बढ़ाया. जब आप महाराज दशरत और केसरी को देखोगे तो आपको इसमें फर्क साफ़ दिखाई देगा. वहीँ अगर मैं चुनौती की बात करूं तो मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं आई. लेकिन दशरत के किरदार में मुझे लीन दिखना था क्योंकि वह अपने पुत्र के लिए व्याकुल थे, जबकि केसरी के किरदार में मुझे बलवान और मजबूत दिखना है . रामायण में दशरत की फिजिक अलग थी, और केसरी की फिजिक अलग है.

Arav Chowdharry

आप स्वास्तिक प्रोडक्शन हाउस के साथ दोबारा काम कर रहे हैं, उनके साथ आपका अनुभव कैसा रहा ? 

 मैं और सिद्धार्थ महाभारत से साथ जुड़े थे. इसमें उन्होंने मुझे भीष्म पितामह का किरदार दिया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद मैंने रामायण किया. ये मुझे बहुत ही अच्छा किरदार देते हैं, जिसे मैं अपनी पूरी मेहनत के साथ करता हूँ. मेरी एक खास बात है कि जब मैं एक किरदार निभा लेता हूँ तो मैं उसे भूल जाता हूँ, मैं अपने हर किरदार को अपना पहला किरदार मानता हूँ और उसी हिसाब से उसके लिए मेहनत करता हूँ.

आप अपने दर्शकों को क्या कहना चाहेंगे?

मैं अपने दर्शकों को बस ये कहना चाहूँगा कि आपने हमेशा ही मुझे बहुत प्यार दिया है, फिर चाहे वह तेलुगु सिनेमा हो या टीवी. इस शो और किरदार में मैंने बहुत मेहनत की है. मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पसंद आएगा.

आपको बता दें कि स्वास्तिक प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित शो 'वीर हनुमान' 11 मार्च से रात 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होगा.

WRITTEN by PRIYANKA YADAV

Read More

IIFA 2025: शाहरुख खान से लेकर नोरा फतेही तक आईफा धमाल मचाने जयपुर पहुंचे ये सेलेब्स

International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुने बॉलीवुड के ये गाने

India's Got Latent Row: गुवाहाटी पुलिस ने Ranveer Allahbadia के साथ किया मुजरिम की तरह बर्ताव, भड़के यूजर्स

Champions Trophy 2025: जावेद अख्तर ने रोजा विवाद पर 'कट्टरपंथी मूर्खों' के खिलाफ मोहम्मद शमी का किया समर्थन, कहा- 'इसकी परवाह मत करो'

Advertisment
Latest Stories