/mayapuri/media/media_files/2025/03/08/0fCOYYBnjyjVXOVVGwWx.jpg)
Javed Akhtar Supports Mohammed Shami: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भीषण गर्मी के बीच हाइड्रेशन ब्रेक लिया. जिसके बाद क्रिकेटर पर रोजा न रखने को लेकर सवाल उठे. हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने विवाद खड़ा करने की कोशिश की, उन्होंने सवाल किया कि उन्होंने रोजा रखते हुए पानी क्यों पिया. इस बीच अब अनुभवी गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया.
जावेद अख्तर ने किया मोहम्मद शमी का सपोर्ट (Javed Akhtar Supports Mohammed Shami)
Shami saheb , don’t give a damn to those reactionary bigoted idiots who have any problem with your drinking water in a burning afternoon at a cricket field in Dubai . It is none of their business. You are one of the great Indian team that is making us all proud My best wishes…
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 7, 2025
आपको बता दें जावेद अख्तर ने एक्स पर मोहम्मद शमी का समर्थन करते हुए लिखा, "शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है. यह उनका कोई काम नहीं है. आप महान भारतीय टीम में से एक हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है. आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं".आईसीसी टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर शमी ने विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. फिलहाल मोहम्मद शमी इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अपकमिंग चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
जावेद अख्तर ने की थी विराट कोहली की तारीफ
Once again Virat has proved that he is the strongest pillar of today’s Indian cricket’ s edifice ! ! ! . Hats off !!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 5, 2025
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के बाद जावेद अख्तर ने विराट कोहली की भी तारीफ की. विराट ने 84 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बाद अख्तर ने लिखा, "एक बार फिर विराट ने साबित कर दिया है कि वह आज के समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे मजबूत स्तंभ हैं. सलाम."हालांकि, एक ट्रोल ने उन पर कप्तान रोहित शर्मा को मोटा बताने का झूठा आरोप लगाते हुए टिप्पणी की, "अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ हैं, तो रोहित शर्मा कौन हैं? सबसे भारी स्तंभ? भारतीय कप्तान को मोटा बताने के लिए जावेद साहब को शर्म आनी चाहिए."
जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को दिया था करारा जवाब
Beta jab tumhare baap dada angrez ke jootay chaat rahe thay tab mere aazadi ke liye jai aur kala paani mein thay . Meri ragon mein desh premion ka khoon hai aur tumhari ragon mein angrez ke naukaron ka khoon hai . Iss anter ko bhoolo nahin .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 23, 2025
वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आज सूरज कहां से निकला. अंदर से दुख होगा आपको तो" जिसके बाद जावेद अख्तर ने जवाब दिया, "बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज़ के जूते चाट रहे थे तब मेरे आज़ादी के लिए जय और काला पानी में थे. मेरी रागों में देश प्रेम का खून है और तुम्हारी रागों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है. इस अंतर को भूलो नहीं".
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final)
चैंपियंस ट्रॉफी अब तक काफी रोमांचक रही है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुंच गया है। फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
Read More
Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच