Advertisment

India's Got Latent Row: गुवाहाटी पुलिस ने Ranveer Allahbadia के साथ किया मुजरिम की तरह बर्ताव, भड़के यूजर्स

ताजा खबर: India's Got Latent Row: रणवीर इल्लाहबादिया 7 मार्च को "इंडियाज गॉट लैटेंट" पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के सिलसिले में असम पुलिस के सामने पेश हुए.

New Update
Ranveer Allahbadia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India's Got Latent Row: रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia)की इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) शो की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं  रणवीर इल्लाहबादिया शुक्रवार, 7 मार्च को समय रैना के यूट्यूब शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" पर की गई विवादास्पद टिप्पणी (India's Got Latent Row) के सिलसिले में असम पुलिस (Assam Police) के सामने पेश हुए.

गुवाहाटी पुलिस ने रणवीर इलाहबादिया संग की धक्का-मुक्की (Ranveer Allahbadia Appears Before Assam Police)

आपको बता दें रणवीर इल्लाहबादिया शुक्रवार को असम पुलिस के सामने पेश होने के लिए गुवाहाटी में थे. समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में उनकी टिप्पणियों की जांच चल रही है. वहीं सोशल मीडिया पर रणवीर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें गुवाहाटी पुलिस यूट्यूबर को धक्का-मुक्की और खींचतान के साथ ले जाते दिख रही हैं.

4 घंटे तक रणवीर इलाहबादिया से चली पूछताछ

Ranveer Allahbadia

इसके अलावा गुरुवार रात शहर पहुंचे रणवीर इल्लाहबादिया क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए, जिसने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की. उनके साथ उनके वकील भी थे. संयुक्त आयुक्त अंकुर जैन ने अल्लाहबादिया से पूछताछ करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व किया एएनआई ने अंकुर जैन के हवाले से कहा, "वह दोपहर करीब 12.30 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे और उनसे चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ जारी रही.उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग किया और हमारे सभी सवालों के जवाब दिए".

चार और लोगों को गुवाहाटी पुलिस ने भेजा ईमेल 

ranveer allahbadia

यही नहीं अंकुर जैन ने कहा कि रणवीर इल्लाहबादिया ने पुलिस को भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया है और जब भी उन्हें मामले के लिए बुलाया जाएगा, वे गुवाहाटी आएंगे. अंकुर जैन ने कहा, "यह एक जारी जांच है और चार और लोगों का आना बाकी है.शो के तीन प्रतिभागी, जो हमारे सामने पेश नहीं हुए हैं, उन्होंने हमें ईमेल भेजा है कि वे देश से बाहर हैं. हम उन्हें फिर से नोटिस भेजेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे".

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

Ranveer Allahbadia

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करके अपना गुस्सा जाहिर किया है.एक यूजर ने लिखा है, "ऐसे पकड़कर ले जा रहे हैं, जैसे कोई आतंकवादी हो।"एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई रेप करता तो बच जाता।” एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "बस भाई हो गया जितना होना था, अब उसको भी शांति से जीने दो".

पेरेंट्स को लेकर रणबीर इलाहाबादिया ने किया था कमेंट

Ranveer allahbadia

बता दें रणबीर इलाहाबादिया के खिलाफ माता-पिता और सेक्स पर उनकी टिप्पणियों के लिए कई एफआईआर दर्ज की गई थीं.हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया, लेकिन उनकी टिप्पणियों को "अश्लील" करार दिया और कहा कि उनका "गंदा दिमाग" है जो समाज को शर्मसार करता है.रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया.

Read More

Champions Trophy 2025: जावेद अख्तर ने रोजा विवाद पर 'कट्टरपंथी मूर्खों' के खिलाफ मोहम्मद शमी का किया समर्थन, कहा- 'इसकी परवाह मत करो'

India's Got Latent controversy: Mika Singh ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर दिया रिएक्शन, कहा-'समय रैना सफल नहीं हो सके'

Yuvika Chaudhary Prince Narula Divorce: युविका चौधरी ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, प्रिंस नरूला को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Who Is Shashi Prabhu: Govinda के सेक्रेटरी शशि प्रभु का हुआ निधन, दोस्त को विदाई देते हुए रो पड़े एक्टर

Advertisment
Latest Stories