Advertisment

IIFA 2025: शाहरुख खान से लेकर नोरा फतेही तक आईफा धमाल मचाने जयपुर पहुंचे ये सेलेब्स

ताजा खबर: IIFA 2025 Latest Update: ग्रैंड IIFA नाइट से पहले शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और करण जौहर से लेकर बॉबी देओल, अली फजल और ऋचा चड्ढा तक कई सितारे शहर पहुंच चुके हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
IIFA 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA 2025) इस साल अपनी सिल्वर जुबली राजस्थान के जयपुर में (IIFA 2025 In Rajasthan) मनाएगा. इसमें सिनेमा जगत के तमाम सितारों को सम्मानित किया जाएगा. आईफा 8 और 9 मार्च को राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में शुरू हो रहा है. ग्रैंड IIFA नाइट से पहले कई सेलेब्स जयपुर पहुंच चुके हैं. शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और करण जौहर से लेकर बॉबी देओल, अली फजल और ऋचा चड्ढा तक कई सितारे शहर पहुंच चुके हैं.

जयपुर पहुंचे शाहरुख खान

Shahrukh Khan iifa

शाहरुख खान IIFA अवॉर्ड्स में भाग लेने से पहले शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर पहुंचे जयपुर पहुंचते ही ने प्रशंसकों और फोटोग्राफरों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया तो उन्होंने उनकी कार को घेर लिया. शाहरुख खान सफेद शर्ट और नीली पैंट में नजर आए. IIFA ने होटल में पहुंचने पर शाहरुख खान की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए.

करण जौहर संग पहुंचे कार्तिक

karan johar and kartik aaryan

कार्तिक आर्यन के साथ करण जौहर भी जयपुर पहुंच चुके हैं. दोनों ने इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पिंक सिटी में एक साथ कदम रखा.

शाहिद कपूर पहुंचे जयपुर

shahid kapoor

शाहिद कपूर IIFA से पहले जयपुर पहुंचकर काफी उत्साहित दिखे. शाहिद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर रिहर्सल की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए अपनी बाइसेप्स दिखाईं. तस्वीरों की सीरीज के साथ शाहिद ने कैप्शन में लिखा, "स्टेज हेयर, डोंट केयर."

Shreya Ghoshal

IIFA में शामिल होने के लिए श्रेया घोषाल जयपुर पहुंच चुकी हैं. सिंगर को एयरपोर्ट पर मल्टी-कलर्ड समर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Bobby Deol

बॉबी देओल को IIFA 2025 के लिए जयपुर पहुंचते ही उनकी कार में देखा गया.

nora fatehi

नोरा फतेही ब्लैक टॉप और लाइट ब्लू जींस में स्टाइलिश दिखीं. जयपुर में अभिनेत्री का एयरपोर्ट लुक निश्चित रूप से एक प्रेरणा था.

boman irani

बोमन ईरानी IIFA से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए जहां उनके चेहरे पर मुस्कान थी.

Mika Singh

मीका सिंह ने जयपुर पहुँचते ही पैपराज़ी के लिए पोज़ दिया.

ravi kishan

रवि किशन भी भव्य कार्यक्रम के लिए पिंक सिटी पहुंचे.

karishma tanna

करिश्मा तन्ना भी जयपुर पहुंचीं और ग्रे आउटफिट में स्टाइलिश दिखीं.

richa chadda
मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक की गई रिचा चड्ढा स्टाइलिश जैकेट के साथ ब्लैक गाउन में स्टाइलिश दिखीं.

ali fazal

अली फज़ल को IIFA के लिए रवाना होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.

Madhuri Dixit

kareena kapoor

jaideep ahlawat

Read More

International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुने बॉलीवुड के ये गाने

India's Got Latent Row: गुवाहाटी पुलिस ने Ranveer Allahbadia के साथ किया मुजरिम की तरह बर्ताव, भड़के यूजर्स

Champions Trophy 2025: जावेद अख्तर ने रोजा विवाद पर 'कट्टरपंथी मूर्खों' के खिलाफ मोहम्मद शमी का किया समर्थन, कहा- 'इसकी परवाह मत करो'

India's Got Latent controversy: Mika Singh ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर दिया रिएक्शन, कहा-'समय रैना सफल नहीं हो सके'

Advertisment
Latest Stories