/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/jmtozqjfy4m-hd-2025-11-03-16-01-47.jpg)
बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) फेम मॉडल और एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं.अपने बेबाक अंदाज़ और दिलचस्प बयानों के लिए जानी जाने वाली अर्शी हाल ही में एक खास बातचीत में नज़र आईं, जहाँ उन्होंने अपने ‘बिग बॉस ‘ के अनुभव, मनोरंजन जगत के बदलते ट्रेंड्स और सोशल मीडिया पर बढ़ते ओवर एक्सपोज से जुड़ी अपनी राय खुलकर साझा की. आइए जानते हैं, अर्शी खान ने इस बातचीत में और क्या कुछ कहा.....
बिग बॉस के बाद आपकी ज़िंदगी में क्या बदलाव आया?
बिग बॉस के बाद मुझे बहुत से वेब शो और सीरीज़ के ऑफर मिले. मैंने कुछ प्रोजेक्ट्स किए भी — जैसे शरीब हाश्मी (Sharib Hashmi) के साथ ‘द डेविल इनसाइड’ (The Devil Inside) और वकार के साथ भी. इसके अलावा मेरे दो-तीन प्रोजेक्ट रिलीज़ पर हैं. सच कहूँ तो, कई कहानियाँ बहुत अच्छी होती हैं पर उनमें ज़रूरत से ज़्यादा रोमांटिक दृश्य (intimate scenes) होते हैं. अगर कहानी की माँग हो तो ठीक है, लेकिन सिर्फ अश्लीलता के लिए ऐसे सीन डालना सही नहीं लगता. (Arshi Khan latest news 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNzBjMDQ2MTctNmFmMS00MmM1LWFlMjktZGU2MGIzZDYxMjhiXkEyXkFqcGc@._V1_-907883.jpg)
क्या आप अब भी बिग बॉस फॉलो कर रही हैं?
पहले मैं यह शो नहीं देखा करती थी, लेकिन अब देख रही हूँ और सच कहूँ तो काफी दिलचस्प लग रहा है. खासकर अमाल मलिक (Amaal Mallik) और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का गेमप्ले इस सीज़न में काफी बेहतर और स्ट्रैटेजिक लग रहा है. दोनों बहुत समझदारी और संतुलन के साथ खेल रहे हैं. वहीं फरहाना भट्ट भी काफी स्ट्रॉन्ग है. (Arshi Khan bold statements)
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202510/68fc71b8ad1dd-amaal-mallik-and-tanya-mittal-friendship-broken-254402903-16x9-363384.jpg?size=948:533)
वहीं तान्या के द्वारा अश्नूर के बॉडी शेमिंग पर उन्होंने कहा कि बिग बॉस का घर ही ऐसा है जहाँ आपकी फैमिली, आपके उठने- बैठने सभी चीजों पर सवाल उठाते हैं.
इस बार के बिग बॉस में आपको कौन-से नए बदलाव या अंतर नज़र आए, जो आपके सीज़न के दौरान नहीं थे?
बहुत बड़ा बदलाव है. हमारे सीज़न में वीकेंड पर सच में क्लास लगती थी. सलमान खान (Salman Khan) सर का गुस्सा असली लगता था. आजकल वो बहुत शांत दिखते हैं, जैसे बस औपचारिकता निभा रहे हों. पहले जो तीखापन था, अब वैसा देखने को नहीं मिलता. (Bigg Boss fame Arshi Khan headlines)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/stories/2023_03/story_26192/assets/2-515516.jpeg?time=1678777992)
Bigg Boss 19: Nehal Chudasama ने कहा Amaal को दोगला, Farhana के साथ कायम है दोस्ती
क्या अब भी आप बिग बॉस में दोबारा जाने का सोचेंगी?
नहीं, अभी बिल्कुल नहीं. बिग बॉस अब पहले जैसा नहीं रहा. पहले शो में एक अलग इमोशन और रियलिटी थी. अब तो सिर्फ ड्रामा और वायरल कंटेंट पर ज्यादा फोकस रहता है. (Arshi Khan social media buzz)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/12/06215239/Arshi-Khan-Bigg-Boss-2020-Bigg-Boss-14-BB-14-Rakhi-Sawant-Vikas-Gupta-208439.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=640)
वहीं आप सलमान से किसकी फटकार लगाना चाहती है इसपर उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूँ कि फरहाना और अभिषेक दोनों की पटकार लगे. वह कुनिका सदानन्द का बहुत मजाक बनाते हैं.
सोशल मीडिया पर आपकी तस्वीरों पर कुछ लोगों की अजीब प्रतिक्रियाएँ आती हैं, इसपर आप क्या कहना चाहेंगी?
(हँसते हुए) बस इतना ही कहूँगी कि कभी लोग मेरे सामने का क्लोज़-अप ज़ूम कर लेते हैं, तो कभी पीछे का! ये थोड़ा annoying हो जाता है. मेरा बस इतना कहना है — जो दिख रहा है, वही देखो.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)