/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/tanya-mittal-shares-first-reaction-on-gaurav-khanna-2025-12-08-18-01-02.jpg)
‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का रोमांचक सफर आखिरकार खत्म हो गया. तीन महीनों की तीखी टकराहटों, गहरे इमोशन्स और दमदार प्लानिंग के बाद इस सीज़न की टॉप-4 फाइनलिस्ट बनीं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. फिनाले के बाद तान्या ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और अपने अनुभवों, सफर, संघर्षों और उन पलों के बारे में बताया, जिन्होंने उन्हें शो में मजबूत बनाया.
आइए जानते हैं Tanya Mittal ने क्या कहा…
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/tanya-mittal-shares-first-reaction-on-gaurav-khanna-2-2025-12-08-18-03-27.jpg)
आपने शो में जो बकलावा (डेजर्ट) वाली बात कहीं, क्या वो सच है?
बकलावा वाली बात सच है या नहीं, यह जानना है तो जनता को मेरे इंस्टाग्राम पेज पर आना पड़ेगा. उन्हें फ़ॉलो करना ही पड़ेगा… वहीं सच्चाई मिलेगी.
क्या वजह है कि आप बातचीत में अक्सर पैसे का ज़िक्र करती हैं?
अगर आपको इसका हिसाब चाहिए, तो इनकम टैक्स ऑफिसर बनना पड़ेगा! कभी-कभी इंसान अपनी ही मेहनत से इतना खुश हो जाता है कि दुनिया थोड़ी देर के लिए धुंधली हो जाती है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/tanya-mittal-2025-12-08-18-04-09.jpg)
आपने कहा था कि जी.के. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) क्या करेगा? लेकिन जी. के तो शो जीत गया.
सच कहूँ तो मुझे अभी जी.के. ने क्या किया या नहीं किया, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. शो में हर किसी का अपना सफर होता है, और मेरा सफर मेरे इर्द-गिर्द घूमता है. मैंने वहाँ भी खुद को समझा और बाहर आकर भी यही समझा, इसलिए GK की हरकतें मेरे लिए कभी प्राथमिकता नहीं रहीं. आप सब मेरा इंटरव्यू ले रहे हैं—यही मेरी जीत है.
जी.के ने तो शो जीत किया, तान्या ने क्या किया?
जी.के ने शो जीता होगा, लेकिन मैंने खुद को इस काबिल बनाया है कि आज आप सभी मेरा इंटरव्यू ले रहे हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/tanya-mittal-neelam-giri-2025-12-08-18-06-10.webp)
क्या नीलम गिरी से आपकी शिकायतें दूर हो गई?
मेरी उससे कभी कोई शिकायत नहीं थी. रिश्ते तभी बनते हैं जब शिकायतें खत्म हो जाएँ—और मेरी शिकायतें अब पीछे छूट चुकी हैं. आगे बढ़ने के लिए दिल साफ रखना पड़ता है, और मैंने वही किया.
आपको फैशन आइकॉन कहा जा रहा है—इसपर क्या कहेंगी?
अगर लोग मुझे फैशन आइकॉन कहते हैं, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि मेरा हर स्टाइल, हर लुक मेरे आत्मविश्वास से आता है. और जब आत्मविश्वास पहन लिया जाए, तो कोई भी कपड़ा खूबसूरत लगने लगता है.
READ MORE:
फैंस की अटकलें हुईं सच: Khalid Al Ameri ने सुनैना येल्ला संग रोमांस को इंस्टाग्राम पर किया कन्फर्म
बिलियनेयर Naveen Jindal की बेटी की शादी के वीडियो वायरल, Kangana Ranaut के डांस ने लूटी महफ़िल
Tags : Tanya Mittal | tanya mittal business | tanya mittal education | Tanya Mittal Eviction Interview | tanya mittal family | Tanya Mittal lifestyle | Tanya Mittal net worth | Bigg Boss 19 Tanya Mittal | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | Malti Chahar Slap Tanya Mittal | Rakhi Sawant Roasts Tanya Mittal
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)