Advertisment

Bigg Boss 19 -  Zeishan Quadri ने तोड़ी चुप्पी - तन्या मित्तल, अमाल और घर की सच्चाई पर कहा...

बिग बॉस 19 से एलिमिनेट होने के बाद ज़ीशान कादरी (Zeishan Quadri) ने ‘मायापुरी’ मैगज़ीन से अपने सफर और अनुभवों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने शो के दौरान झेले गए उतार-चढ़ाव, सीखों और अपनी असली पहचान दिखाने के प्रयासों पर विचार साझा किए।

New Update
Zeishan Quadri Bigg Boss 19 eviction interview with Mayapuri Magazine
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का सफर अब मध्य चरण में पहुंच चुका है, जहां दोस्ती, दुश्मनी और रणनीतियां हर रोज नई मोड़ ले रही हैं. हाल ही में घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट ज़ीशान कादरी (Zeishan Quadri) ने अपनी इविक्शन के बाद ‘मायापुरी’ मैगजीन से बातचीत की. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम ज़ीशान ने तन्या मित्तल के गेमप्लान, अमाल मलिक की 'दोगलापंती' और अन्य कंटेस्टेंट्स पर खुलकर बात की. आइए, जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा… 

Advertisment

आपके इविक्शन के बाद ऑडियंस बहुत निराश हुई. ऑडियंस का रिस्पॉन्स मिला कि जीशान बहुत जल्दी बाहर आ गए. इस बारे में आप क्या कहेंगी?

मैं अपनी ऑडियंस और फैंस का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया. सभी मीडिया फ्रेंड्स जो मुझसे सवाल पूछते हैं, उनका पहला सवाल यही था कि हम आपके इविक्शन से शॉक्ड हैं.  इस शो के कुछ एक्स विनर्स ने मुझे कॉल भी किया कि ये शॉकिंग इविक्शन है. लेकिन ठीक है, जितना मौका मिला, अपनी ऑडियंस, अपने फैंस को एंटरटेन किया. अच्छा सफर था, तो मैं अच्छा फील कर रहा हूं. 

Zeishan Quadri Bigg Boss 19 eviction interview with Mayapuri Magazine

अमाल मलिक को आपने ‘दोगला’ कहा? वो तो आपके दोस्त है, फिर ऐसा क्यूँ? 

अमाल को मैं छोटा भाई मानता था, मेरा जूनियर वर्जन.  लेकिन बाहर आकर पता चला, उसने मेरे पीठ पीछे बातें कीं.  फेस-टू-फेस बोलता, तो मज़ा था.  उसकी दोगलापंती देखकर ठेस पहुंची.  वो घर का मास्टरमाइंड था, कंफ्लिक्ट्स को हैंडल करता था.  लेकिन मेरा ग्रुप अब टूट गया, क्योंकि मैं ही ग्लू था, जो सबको जोड़े रखता था. 

Zeeshan Qadri SHOCKED Amaal, Baseer Backstabbed Him: 'I Should've Been Sent  To The Secret Room' | Television News - News18

Bigg Boss 19 Nominations: ‘बिग बॉस 19’ में फिर मचा घमासान! घर में झगड़े, गैंगवार और हॉरर नॉमिनेशन टास्क ने बढ़ाया सस्पेंस

आपकी पर्सनालिटी बहुत स्ट्रॉन्ग है. लेकिन आप सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे. लोगों से मिल नहीं पाए. क्या ये कमी थी? ऑडियंस को पहले नहीं जान पाए, तो सपोर्ट कम मिला?

हां, मुझे लगता है कि जिस तरह मैंने सोशल मीडिया पर अटेंशन नहीं दिया, और बाकी लोगों ने दिया, मैंने अपनी लाइफ और फ्रेंड्स पर अटेंशन दिया, जो शायद बाकी लोग नहीं कर पाए.  ऑडियंस को रोज कुछ देना पड़ता है.  और बाकी काम भी करने पड़ते हैं.  मैं मानता था कि 70वें दिन ऑडियंस को ज्यादा दूं... जिसके लिए मैं बॉम्बे आया, फैमिली से दूर.  तो फोकस उसी पर था और रहेगा.  क्योंकि बॉम्बे उसी के लिए आया हूं.  लेकिन वहां ये सीखा.  कोई रिग्रेट नहीं.  सीखा कि अपनी लाइफ से आधा घंटा निकालना पड़ेगा.  अपने लोगों के लिए. कुछ वीडियोज होंगे. वन-लाइनर्स.  फोटोज.  लाइफस्टाइल. सोशल मीडिया पर अपडेट करना पड़ेगा.  वो अब करूंगा. 

आपके इविक्शन के बाद तन्या रो पड़ीं. बहुत उदास थीं. उनका रिएक्शन देखकर और सुनकर क्या लगा?

मैं ये कहना चाहता था कि... रोया शाहबाज भी वहां था,  रोई तन्या भी थी. तो तन्या, तुम मेरी उम्मीद के मुताबिक व्यवहार क्यों नहीं कर रही थीं? मेरा मतलब, जैसे हम... तन्या ने दो दिन पहले मुझसे कहा था कि भाई नहीं है तो काम नहीं चलेगा. अगर भाई नहीं है, तो उस चीज को पकड़ो और आगे बढ़ो. 

Bigg Boss 19: मुसीबत में फंसते नजर आए शहबाज, जीशान कादरी बने ढाल,  अभिषेक-फरहाना की हुई जमकर भिड़ंत - News18 हिंदी

शाहबाज ने आपसे भी कई बार माफी मांगी, ऐसा क्यूँ?

 वो 6 साल से शो देख रहा है. उसकी बहन इसकी वजह से स्टार बनी.  वो सब जानता था कि क्या दिखेगा, क्या नहीं.  मुझे वहां से बहुत कुछ सीखना पड़ा.  बल्कि मैं उससे सीखता था... लेकिन उसकी कुछ चीजें... जहां वो लाइन क्रॉस करता था... और हमारा नहीं जमता था.  एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन बार उससे झगड़ा हुआ.  और अच्छा गया.  फिर वो सॉरी कहने आया कि हां, मैं लाइन क्रॉस करता हूं. क्योंकि अमाल  और बसीर ने उसे रियलाइज करवाया. 

6346-who-is-shehbaz-badesha-everything-about-bigg-boss-19-contestant-who-lost-janta-ka-faisla-to-mridul-t

अमाल अब घर में काफी इन्फ्लुएंस में है.  फरहाना के साथ उनकी प्रायोरिटी बेल्ट के नीचे चली गई.  ये कितना सही है? आप अमाल  का सपोर्ट करते थे.  आपका ओपिनियन क्या है?

 मेरा ओपिनियन ये है कि फरहाना ने लेटर फाड़ा.  इंसान के तौर पर वो रुथलेस थी.  लेकिन कंटेस्टेंट के तौर पर उसने बहुत स्मार्ट मूव लिया.  खुद को एक कदम आगे ले गई.  चौथी बार कैप्टन बनी, दसवीं बार, क्या फर्क पड़ता है? वो कैप्टन बनना चाहती थी, तो वो आगे बढ़ गई.  लेकिन उसके बाद फरहाना के रिएक्शन्स... वो टीजिंग... फैमिली को चिढ़ाना... बैठकर, खाते वक्त, घूमते वक्त, गार्डन में... स्माइलिंग, स्मर्किंग.  ये सब अमाल  को ट्रिगर कर गया.  अमाल  इमोशनल है, वो भड़क गया.  गया, प्लेट तोड़ दी, सबसे गलत बात कह दी. 

Bigg Boss 19 Update: Drama Erupts as Amal Malik Clashes with Farhana Bhatt

Bigg Boss 19 Double Eviction: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन! दो कंटेस्टेंट्स का सफर हुआ खत्म

फरहाना की रणनीति और उसकी प्रतिक्रियाओं पर आपकी राय क्या है?

प्रतियोगी के तौर पर उसने अच्छा खेला.  वो कैप्टन बनी.  लेकिन इंसान के तौर पर कुछ चीजें गलत थीं.  चिढ़ाना,  खान फेकना  उकसाना – ये सब ठीक नहीं था.  लेकिन इससे मैंने सीखा कि खेल और दृष्टिकोण अलग होता है.  फरहाना ने अमाल  को उकसाया, अमाल  ने प्रतिक्रिया दी.  मैं कहूंगा कि दोनों गलत थे. 

पिता का था अफेयर, दर-दर भटकीं मां, खौफ में फरहाना, नहीं करना चाहतीं निकाह -  Farhana bhatt father remarried extra marital affairs kunickaa sadanand bigg  boss tmovf

घर के अन्य प्रतियोगियों के बारे में क्या कहेंगे?

सब लोग अपने तरीके से खेल रहे थे. कुनिका थोड़ी जहरीली है, शाहबाज और बसीर के साथ रिश्ता अच्छा रहा.  तन्या और नेहल  से भी जुड़ाव अच्छा था.  सबके अपने अच्छे और कमजोर पहलू थे. 

Bigg Boss 19 Weekend Eviction Live Streaming Episode 49: Mridul Tiwari,  Pranit More Get SAVED | BB 19 WKV Bottom 2 Contestants| Bigg Boss 19 Colors  TV Pe Kitne Baje Ayega 10:30pm

आपने कुनिका सदानंद को 'टॉक्सिक' क्यों कहा? 

कुनिका को मैंने टॉक्सिक कहा, क्योंकि मुझे लगता था शो उन्हें प्रोटेक्ट कर रहा था.  मैं गुस्से में 'बकवास' बोल गया, लेकिन सच यही है. बसीर और गौरव मुझे पसंद थे. वाइल्ड कार्ड मालती चहर पर कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि अभी देखना बाकी है.

घर का सबसे इमेज कॉन्शस कौन है?

गौराव और मृदुल 

Bigg Boss 19: बच्चा चाहते हैं गौरव खन्ना, लेकिन पत्नी नहीं तैयार, मृदुल  तिवारी को बताया दिल का हाल - India TV Hindi

घर की चिली कौन है?

तन्या मित्तल

Bigg Boss 19: Tanya Mittal ने Mayapuri से साझा की अपनी रणनीति और Salman  Khan से मिलने की खुशी

घर का ब्रेड बटर कौन है?

शाहबाज 

bigg boss 19 shehbaaz and abhishek bajaj nominated for the entire season Bigg  Boss 19: अभिषेक-शाहबाज की हाथापाई के बाद बिग बॉस ने दोनों को सुनाई ये कड़ी  सजा?, Bollywood Hindi News -

 ऐसा कौन है जिसके होने न होने से घर में कोई फरक नहीं पड़ता?

 प्रणीत

Bigg Boss 19: Pranit More opens up about getting involved in controversies  because of his jokes; says, “I'm going to stay the same in the BB house” -  Times of India

सबके बाहर आने के बाद किससे कभी नहीं मिलना चाहेंगे? 

नेहल 

Miss Diva Universe 2018' Nehal chudasama ने ली Bigg Boss 19 में एंट्री,  कहा-शो जीतने आई हूँ

घर का सबसे बीएफएफ कौन है?

बेस्ट मैन? बीएफएफ भारी शब्द है. दोस्ती निभाना आसान नहीं. बसीर और अमाल. शाहबाज. उनसे अच्छा रिश्ता था. बाहर आकर देखेंगे. जवाब मिलेगा.  

अपनी जर्नी को एक वाक्य में बयान करें? 

बब्बर शेर

बिग बॉस से क्या सीखा?  अब क्या प्लान है?

मैं बिग बॉस फैंस से कनेक्ट होने आया था हेल्थ इश्यूज ने थोड़ा परेशान किया – ड्राई आइज, बुखार.  लेकिन बाहर आकर सच्चाई पता चली. अगर गाइडेंस मिली होती, तो गेम और मज़बूत होता. अब एक्टिंग और राइटिंग पर फोकस करूंगा. मेरी कहानियाँ अभी बाकी हैं.  

FAQ

प्र.1. ज़ीशान कादरी कौन हैं?

ज़ीशान कादरी एक प्रसिद्ध फिल्ममेकर, अभिनेता और लेखक हैं, जिन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों से पहचान मिली।

प्र.2. ज़ीशान कादरी किस शो में नजर आए थे?

वह हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे।

प्र.3. उन्हें बिग बॉस 19 से क्यों बाहर होना पड़ा?

ज़ीशान को इविक्शन राउंड में दर्शकों के वोटों के आधार पर घर से बेघर किया गया।

प्र.4. अपनी इविक्शन के बाद ज़ीशान ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि यह सफर भावनात्मक और सीख देने वाला अनुभव रहा, जहाँ उन्होंने खुद को बेहतर समझा और कई अहम बातें सीखीं।

प्र.5. यह इंटरव्यू कहाँ प्रकाशित हुआ है?

यह इंटरव्यू प्रसिद्ध फिल्म और टीवी मैगज़ीन ‘मायापुरी’ में प्रकाशित हुआ है।

BIGG BOSS 19 FAME ZEISHAN QUADRI INTERVIEW | Amaal Malik & More | Zeishan Quadri | Gangs of Wasseypur actor Zeishan Quadri | Bigg Boss 19 | Zeishan Quadri SHOCKING Reaction On Amaal And Baseer | Zeishan Quadri | Amaal Malik | Zeishan Quadri EXPOSED Bigg Boss | Zeishan Quadri Eviction interview | Zeishan Quadri interview | Zeishan Quadri Eviction interview | Zeishan Quadri EXPOSED Bigg Boss | Zeishan Quadri Bigg Boss 19 Recently Evicted Contestant Interaction | ZEISHAN QUADRI INTERVIEW | Zeishan Quadri’s Bigg Boss 19 Journey Ends Unexpectedly | Zeishan Quadri SHOCKING Interview On Amaal Malik not present in content

Advertisment
Latest Stories