Advertisment

'Chhoriyan Chali Gaon' सिर्फ लड़ाई-झगड़े वाला शो नहीं है, बल्कि बहुत कुछ सिखाने वाला सफर है- Samriddhi Mehra

चिंकी-मिंकी के नाम से डिजिटल प्लेटफॉर्म और टीवी पर फेमस समृद्धि मेहरा (Samriddhi Mehra) जल्द ही ज़ी टीवी के नए रियलिटी शो ‘छोरियां चली गाँव’ (Chhoriyan Chali Gaon) में नज़र आएंगी

New Update
Chhoriyan Chali Gaon Samriddhi On Their Journey
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चिंकी-मिंकी के नाम से डिजिटल प्लेटफॉर्म और टीवी पर फेमस समृद्धि मेहरा (Samriddhi Mehra) जल्द ही ज़ी टीवी के नए रियलिटी शो ‘छोरियां चली गाँव’ (Chhoriyan Chali Gaon) में नज़र आएंगी. इस शो में उनके साथ उनकी बहन सुरभि मेहरा भी है. मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने हाल ही में समृद्धि से खास बातचीत की. इस मुलाक़ात में उन्होंने अपने सफ़र, तैयारी, नए शो की रणनीतियाँ और फैन्स के प्यार समेत कई विषयों पर बात कीं. आइये जाने उन्होंने क्या कहा...

‘छोरियां चली गाँव’ (Chhoriyan Chali Gaon) के लिए आपने हां क्यों कहा?

क्योंकि ये शो कुछ हटकर है. जब ये शो हमारे पास आया, हमने एक-दूसरे की तरफ देखा और बिना देर किए कहा – "हमें करना है!" यह सिर्फ लड़ाई-झगड़े वाला शो नहीं है, बल्कि बहुत कुछ सिखाने वाला सफर भी है. मेहनत, अपनापन और असल भारत से जुड़ने का मौका है.

आपने शो को लेकर क्या कुछ तैयारियां की है, क्या कोई प्लानिंग है?

सच कहूं तो मैं ज़रा भी तैयार नहीं हूँ कि वहाँ कैसे रहूंगी, क्या खाऊंगी, कैसे बनाऊंगी! मुझे कुछ भी नहीं पता, हाँ ये पता है कि वहां सब कुछ अपने आप ही करना होगा. अगर कोई और रियलिटी शो होता तो थोड़ा बहुत आइडिया भी होता, लेकिन इसका हमें कुछ भी नहीं पता. 

Samriddhi Mehra
Shilp Patil with Samriddhi Mehra

आपने कहा कि कोई प्लानिंग काम नहीं आने वाली — फिर क्या तैयारी की?

तैयारी तो बहुत की है — कपड़ों पर टैग तक लगा दिए हैं: कौन- सा आउटफिट किस जूते, आईशैडो और लिपशेड के साथ जाएगा. लेकिन गाँव की ज़िंदगी अनप्रेडिक्टेबल है. वहाँ कोई मेकअप आर्टिस्ट नहीं है. इसके अलावा हमने यह सोचा है कि हम किस तरह से लोगों को बेवकूफ बनायेंगे. 

शो में अन्य कंटेस्टेंट्स से मिलने का आपका अनुभव कैसा रहा?

हम सब कुछ दिन पहले मिले, लेकिन ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई. हर किसी की वाइब अलग है — कोई शहर से है, कोई गांव से, कोई हिंदी में स्ट्रगल करता है, कोई बहुत खुले स्वभाव का है. पर यही तो खूबसूरती है — अलग-अलग लोग, एक जगह. मुझे सबसे कुछ न कुछ सीखने की उम्मीद है.

Chhoriyan Chali Gaon Samriddhi On Their Journey

अगर शो में टकराव हुआ तो आप कैसे हैंडल करेंगी?

मैं शांति पसंद इंसान हूँ. अगर कोई मुझसे बदतमीज़ी करे भी, तो मैं खुद को नहीं बदलूंगी. अपनी वाइब बनाए रखूंगी. गलत को गलत कहूंगी, लेकिन बिना चिल्लाए. मेरा मानना है कि जो जैसा है, वैसा ही रहेगा — मुझे सिर्फ खुद को संभालना है.

सोशल मीडिया पर आपके अलग होने की अफवाह उड़ी, क्या कहेंगी?

उस पोस्ट को लेकर सब उलझ गए. मैं बस इतना कहना चाहती हूं — हम साथ हैं, हमेशा रहेंगे! पोस्ट सिर्फ शो के फॉर्मेट को दिखाने के लिए था कि हम अलग-अलग खेलेंगे. लेकिन ‘चिंकी-मिंकी’ की जोड़ी कहीं नहीं जा रही. इस शो के बाद भी हम साथ में काम करेंगे. 

hq720-819233

एक जैसी दिखने और बोलने वाली बहनों की जोड़ी को सिंक्रोनाइज़ रखना कितना मुश्किल होता है?

बहुत! एक रोटी मैं खाऊं तो वो भी एक ही खाती है! अगर मैं अपनी पलके झपकाती हूँ तो वो भी पलक झपकाती है-- एक लाइन मैं बोलूं तो हम दोनों ही एक-दूसरे की चीजों को दोहराते है और इसके लिए हमने बहुत मेहनत की. साथ ही हमने सिर्फ दो डायलॉग्स को सिंक में बोलने के लिए कई महीने अभ्यास किया. 

आप अपने फैंस को क्या संदेश देना चाहेंगी?

आप सबने हमें एक जोड़ी के रूप में बहुत प्यार दिया है. अब मैं चाहूंगी कि आप हमें इंडिविजुअली भी प्यार करें. ‘छोरियां चली गाँव’ में मस्ती, संघर्ष और कॉन्फ्यूजन — सब कुछ दिखेगा. तो जुड़े रहिए हमारे साथ और हमारा हौंसला बढ़ाते रहिए.

written by PRIYANKA YADAV

Read More

Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर

Veteran Actor Dheeraj Kumar Hospitalised: दिग्गज एक्टर- प्रोड्यूसर धीरज कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

PM Modi ने दिग्गज एक्ट्रेस B Saroja Devi को दी श्रद्धांजलि

Diljit Dosanjh और Sardaar ji 3 विवाद पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं अपनी बहन का सिन्दूर उजड़ते नहीं देख सकता'

Advertisment
Latest Stories