Advertisment

Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर

ताजा खबर: Dheeraj Kumar Death: धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. निमोनिया से जूझ रहे कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

New Update
Dheeraj Kumar Passes Away At 79
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dheeraj Kumar Death: दिग्गज एक्टर और निर्माता धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) का मंगलवार, 15 जुलाई 2025को  79 साल की उम्र में मुंबई में निधन (Dheeraj KumarDeath ) हो गया. निमोनिया से जूझ रहे कुमार को गंभीर हालत में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती (Dheeraj Kumar Hospitalised) कराया गया था और निधन से पहले वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. वहीं दिग्गज एक्टर और निर्माता धीरज कुमार के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दोड़ गई हैं. 

 धीरज कुमार के परिवार ने जारी किया था बयान

Dheeraj Kumar

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धीरज कुमार की हालत सोमवार, 14 जुलाई को काफी बिगड़ गई.एक आधिकारिक बयान में, उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था, "धीरज कुमार डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है.परिवार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है और सभी से अनुरोध करता है कि इस कठिन समय में उनकी निजता बनाए रखें".

धीरज कुमार का करियर

Dheeraj Kumar

धीरज कुमार, जिन्हें धीरज कोचर के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय एक्टर टेलीविजन निर्माता और निर्देशक हैं.एक एक्टर के रूप में, उन्होंने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया है.उन्होंने 1965 में मनोरंजन उद्योग में प्रवेश किया.वह सुभाष घई और राजेश खन्ना के साथ एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट में से एक थे.1970 से 1984 के बीच, उन्होंने लगभग 21 पंजाबी फ़िल्मों में अभिनय किया.बाद में उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी, क्रिएटिव आई, की स्थापना की, जिसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रहे.धीरज कुमार की फिल्मों में दीदार, रातों का राजा, बहारों फूल बरसाओ, हीरा पन्ना, शराफत छोड़ दी मैंने, रोटी कपड़ा और मकान, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कमर युद्ध, बेपनाह और स्वामी समेत कई अन्य फ़िल्में शामिल हैं.

Tags : about Dheeraj Kumar | Dheeraj Kumar says 

Read More

Veteran Actor Dheeraj Kumar Hospitalised: दिग्गज एक्टर- प्रोड्यूसर धीरज कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

PM Modi ने दिग्गज एक्ट्रेस B Saroja Devi को दी श्रद्धांजलि

Diljit Dosanjh और Sardaar ji 3 विवाद पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं अपनी बहन का सिन्दूर उजड़ते नहीं देख सकता'

Mohit Suri ने 'Spirit' विवाद पर Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर कही ये बात, बोले-'कोई भी इतना क्रूर...'

Advertisment
Latest Stories