Advertisment

Diljit Dosanjh और Sardaar ji 3 विवाद पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं अपनी बहन का सिन्दूर उजड़ते नहीं देख सकता'

ताजा खबर: Anupam Kher ने दिलजीत दोसांझ द्वारा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ सरदार जी 3 में काम करने को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है.

New Update
Diljit Dosanjh and anupam kher
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Anupam Kher on Diljit Dosanjh: एक्टर और सिंगर  दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar ji 3) में पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर के साथ काम करने के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब अनुपम खेर(Anupam Kher)ने दिलजीत दोसांझ द्वारा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ सरदार जी 3 में काम करने को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. दिग्गज एक्टर ने कहा कि दिलजीत दोसांझ को "अपने अधिकार का प्रयोग करने की आजादी है".

सरदार जी 3 विवाद पर अनुपम खेर ने दी प्रतिक्रिया

Anupam Kher and Diljit Dosanjh

दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनुपम खेर ने सरदार जी 3 में काम करने को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह उनका मौलिक अधिकार है. उन्हें अपने अधिकार का प्रयोग करने की पूरी आजादी है और उन्हें इसका प्रयोग करने की आजादी दी जानी चाहिए. मैं अपने नजरिए से कह सकता हूं कि शायद मैं वह नहीं करता जो उन्होंने किया".

'मैं इतना महान नहीं हूं'-अनुपम खेर  

Anupam Kher and Diljit Dosanjh

वहीं अनुपम खेर ने भारत की तुलना अपने परिवार से और पाकिस्तान की तुलना अपने पड़ोसी से की. उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा, 'तुमने मेरे पिता को थप्पड़ मारा, लेकिन तुम बहुत अच्छा गाते हो, बहुत अच्छा तबला बजाते हो, इसलिए मेरे घर आकर परफॉर्म करो.' लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. मैं इतना महान नहीं हूं. मैं उसे पलटकर नहीं मारूंगा, लेकिन मैं उसे यह अधिकार नहीं दूंगा जो नियम मैं अपने घर पर मानता हूं. वही अपने देश में भी मानता हूं. मैं इतना महान नहीं हूं कि अपने परिवार को पिटते हुए या अपनी बहन का सिंदूर कला के लिए उजड़ते हुए देख सकूं. जो ऐसा कर सकते हैं, उन्हें पूरी आजादी है".

सिर्फ विदेशों में रिलीज हुई 'सरदारजी 3' 

Diljit Dosanjh and  Hania Aamir

दिलजीत को सरदार जी 3 में हानिया के साथ काम करने के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण, रिलीज के समय ने चल रहे विवाद को और बढ़ा दिया है. यह फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं.

18 जुलाई को रिलीज होगी अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट'  (Tanvi: The Great Release on 18 July)

Tanvi the Great film

बता दें अनुपम खेर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म  'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. वहीं फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी ने डेब्यू किया है और इसमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, ​​पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन  जैसे प्रभावशाली कलाकार शामिल हैं, अनुपम खेर द्वारा निर्देशित, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के नेतृत्व वाले एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा संचालित आगामी भावनात्मक ड्रामा, 18 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags : film Tanvi: The Great | Tanvi The Great Trailer | diljit dosanjh new controversy | Diljit Dosanjh news | Diljit Dosanjh New Song | diljit dosanjh news today | camilo diljit dosanjh new song | Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 | Hania Aamir Sardaar Ji 3 | anupam kher new film | anupam kher new movie | Anupam Kher News | anupam kher news in hindi | Anupam Kher next movie | Anupam Kher New Series

Read More

Mohit Suri ने 'Spirit' विवाद पर Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर कही ये बात, बोले-'कोई भी इतना क्रूर...'

Stuntman SM Raju dies: साउथ एक्टर Arya की फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, स्टंट आर्टिस्ट की कार सीक्वेंस करते समय हुई मौत

B Saroja Devi Death: तमिल एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का हुआ निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Kota Srinivasa Rao Death: तेलुगु दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Advertisment
Latest Stories