/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/LB15rVMf3jHT6JK7okim.jpg)
EXCLUSIVE INTERVIEW: Aan Tiwari
EXCLUSIVE INTERVIEW Aan Tiwari: सोनी सब का नया शो वीर हनुमान (Veer Hanuman) जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है. इस शो में वीर हनुमान (Veer Hanuman) का किरदार बाल कलाकार आन तिवारी (Aan Tiwari) निभा रहे हैं. हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने आन तिवारी (Aan Tiwari) का एक इंटरव्यू किया. अपने इस इंटरव्यू में आन ने अपने किरदार और अपने को- स्टार के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.
इस शो से आप कैसे जुड़े? आपका सेलेक्शन कैसे हुआ? इस बारे में कुछ बताये.
इस बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता, ये सब मेरी मम्मी मैनेज करती है. जहाँ तक मुझे बताया गया है उसमें यहीं है कि मैं इस शो से सोशल मीडिया के ज़रिये जुड़ा और हाँ मेरी बहन भी टीवी इंडस्ट्री में है.
जब आपको ये शो मिला तो आप कितने खुश थे? आपकी प्रतिक्रिया क्या थी?
जब मुझे ये शो मिला तो सबसे पहले मेरी मम्मी ने मेरे पापा, बुआ और दीदी को बताया. इसके बाद मुझे जब पता चला तो मैं बहुत खुश था. मैं जब स्क्रिप्ट की रीडिंग करने सेट पर आया तो मुझे अनमोल सर ने कहा कि आप जो मर्जी चाहे कर सकते हैं, ये उन्होंने मेरी एक्टिंग के लिए कहा था.
जब हमने आपको देखा तो आप गदा उठा रहे हैं और हाथियों के आगे- आगे चल रहे थे, तो आप ये सब कैसे कर लेते हैं?
आपको जब एक किरदार play करना होता है, तो आपको उस character को जीना पड़ता है. आपको उस किरदार (character) की कहानी को समझना पड़ता है. इसका इल पूरा thought process होता है.
आपके साथ शो में सायली, आरव और माहिर हैं, उनके साथ आपका शूटिंग का अनुभव कैसा रहा है? उनके साथ आपका बोंड कैसा है?
उनके साथ मेरा बोंड बहुत अच्छा है. वे सभी बहुत केयरिंग हैं. माहिर सर कहते हैं कि जब तुम आओगे तो हम क्रिकेट खेलेंगे. हमें जब भी सेट पर समय मिलता है हम क्रिकेट खेलते हैं.
हमने देखा कि आपकी जब एंट्री हुई तो सब बहुत खुश थे, आपको कैसा लगा?
मैं खुद को ज्यादा देख नहीं पाया क्योंकि मेरी एंट्री थी, लेकिन वो फीलिंग बहुत अच्छी थी. मेरी मम्मी मुझे देखकर रो रही थी.
आप अपनी पढ़ाई कैसे मैनेज करते हैं?
मेरी मम्मी मुझे पढ़ा देती है. मेरे मम्मी- पापा कहते हैं कि आप कुछ भी करो, लेकिन आपको पढ़ाई ज़रूर करनी है. आपको इंजिनियर बनना है, या फिर कुछ और, बस पढ़ाई नहीं छोड़नी है.
आखिर में आन तिवारी ने कहा कि मैं अपने दर्शकों से बस यहीं कहना चाहूँगा कि आप हमारा शो 11 मार्च से शाम 7: 30 बजे सोनी सब पर ज़रूर देखे, ताकि हम और अच्छे से अपना किरदार निभा सकें.
Written By Priyanka Yadav