Advertisment

EXCLUSIVE INTERVIEW: Aan Tiwari ने 'Veer Hanuman' में अपने किरदार के बारे में कहा...

EXCLUSIVE INTERVIEW: Aan Tiwari... सोनी सब का नया शो वीर हनुमान (Veer Hanuman) जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है. इस शो में वीर हनुमान (Veer Hanuman) का किरदार बाल कलाकार आन तिवारी (Aan Tiwari) निभा रहे हैं....

New Update
Aan Tiwari On Playing Major Character In The Show veer hanuman

EXCLUSIVE INTERVIEW: Aan Tiwari

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

EXCLUSIVE INTERVIEW Aan Tiwari: सोनी सब का नया शो वीर हनुमान (Veer Hanuman) जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है. इस शो में वीर हनुमान (Veer Hanuman) का किरदार बाल कलाकार आन तिवारी (Aan Tiwari) निभा रहे हैं. हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने आन तिवारी (Aan Tiwari) का एक इंटरव्यू किया. अपने इस इंटरव्यू में आन ने अपने किरदार और अपने को- स्टार के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.

hanuman Aan Tiwari

इस शो से आप कैसे जुड़े? आपका सेलेक्शन कैसे हुआ? इस बारे में कुछ बताये.

इस बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता, ये सब मेरी मम्मी मैनेज करती है. जहाँ तक मुझे बताया गया है उसमें यहीं है कि मैं इस शो से सोशल मीडिया के ज़रिये जुड़ा और हाँ मेरी बहन भी टीवी इंडस्ट्री में है.

जब आपको ये शो मिला तो आप कितने खुश थे? आपकी प्रतिक्रिया क्या थी?

जब मुझे ये शो मिला तो सबसे पहले मेरी मम्मी ने मेरे पापा, बुआ और दीदी को बताया. इसके बाद मुझे जब पता चला तो मैं बहुत खुश था. मैं जब स्क्रिप्ट की रीडिंग करने सेट पर आया तो मुझे अनमोल सर ने कहा कि आप जो मर्जी चाहे कर सकते हैं, ये उन्होंने मेरी एक्टिंग के लिए कहा था.

जब हमने आपको देखा तो आप गदा उठा रहे हैं और हाथियों के आगे- आगे चल रहे थे, तो आप ये सब कैसे कर लेते हैं?

आपको जब एक किरदार play करना होता है, तो आपको उस character को जीना पड़ता है. आपको उस किरदार (character) की कहानी को समझना पड़ता है. इसका इल पूरा thought process होता है.

आपके साथ शो में सायली, आरव और माहिर हैं, उनके साथ आपका शूटिंग का अनुभव कैसा रहा है? उनके साथ आपका बोंड कैसा है?

उनके साथ मेरा बोंड बहुत अच्छा है. वे सभी बहुत केयरिंग हैं. माहिर सर कहते हैं कि जब तुम आओगे तो हम क्रिकेट खेलेंगे. हमें जब भी सेट पर समय मिलता है हम क्रिकेट खेलते हैं.

Aan Tiwari On Playing Major Character In The Show veer hanuman

हमने देखा कि आपकी जब एंट्री हुई तो सब बहुत खुश थे, आपको कैसा लगा?

मैं खुद को ज्यादा देख नहीं पाया क्योंकि मेरी एंट्री थी, लेकिन वो फीलिंग बहुत अच्छी थी. मेरी मम्मी मुझे देखकर रो रही थी.

आप अपनी पढ़ाई कैसे मैनेज करते हैं?

मेरी मम्मी मुझे पढ़ा देती है. मेरे मम्मी- पापा कहते हैं कि आप कुछ भी करो, लेकिन आपको पढ़ाई ज़रूर करनी है. आपको इंजिनियर बनना है, या फिर कुछ और, बस पढ़ाई नहीं छोड़नी है. 

आखिर में आन तिवारी ने कहा कि मैं अपने दर्शकों से बस यहीं कहना चाहूँगा कि आप हमारा शो 11 मार्च से शाम 7: 30 बजे सोनी सब पर ज़रूर देखे, ताकि हम और अच्छे से अपना किरदार निभा सकें. 

Written By Priyanka Yadav

Read More

Who Is Ranya Rao: शरीर में छिपाकर ले जा रही थी तमिल एक्ट्रेस रान्या राव 14 किलो सोना, एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तार

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor divorce: सैफ अली खान और करीना कपूर खान का होगा तलाक, ज्योतिषी का दावा- 'नहीं चलेगी ये शादी'

Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम

Who is Kalpana Raghavendar? सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की सुसाइड करने की कोशिश, हॉस्पिटल में हैं एडमिट

 

Advertisment
Latest Stories