Advertisment

Who Is Ranya Rao: शरीर में छिपाकर ले जा रही थी तमिल एक्ट्रेस रान्या राव 14 किलो सोना, एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तार

ताजा खबर: Ranya Rao Arrested: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया हैं.

New Update
Ranya Rao Arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ranya Rao Arrested: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही हैं. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार (Ranya Rao Arrested) किया. पुलिस ने एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया हैं.  बताया जा रहा हैं एक्ट्रेस दुबई से अपने शरीर में सोना छुपाकर बेंगलुरु  ला रही थी. 

14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहेगी रान्या राव

आपको बता दें रान्या राव पुलिस महानिदेशक (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) रामचंद्र राव की बेटी हैं. जांच करने पर पता चला कि उसने अपने शरीर पर बड़ी चतुराई से 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें छिपा रखी थीं. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोमवार रात को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर सोने की तस्करी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया. सोमवार रात को गिरफ्तार होने के बाद रान्या राव को वित्तीय अपराधों को संभालने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत में पेश होने से पहले, उन्हें कानूनी प्रोटोकॉल के तहत बॉरिंग अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया था.

दिनों में चार बार दुबई जा चुकी हैं रान्या राव 

Ranya Rao

अधिकारियों के अनुसार, रान्या राव अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के कारण निगरानी में थी. रिपोर्ट के अनुसार, वह 15 दिनों के भीतर चार बार दुबई गई है. यही कारण है कि प्रवर्तन एजेंसियों ने उस पर संदेह जताया है. नतीजतन, उनके लौटने पर एक सुनियोजित ऑपरेशन से उसे जोड़ा गया, जिसके परिणामस्वरूप उसे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर शाम 7 बजे के आसपास गिरफ्तार कर लिया गया.

कौन हैं रान्या राव? (Who Is Ranya Rao)

Ranya Rao

1991 में कर्नाटक के चिकमगलूर में जन्मी राव ने अभिनय में कदम रखने से पहले बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की. अपने अभिनय कौशल को निखारने के लिए, उन्होंने मुंबई में किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया. 

रान्या राव का करियर  (Ranya Rao Career)

Ranya Rao

रान्या राव ने 2014 में सुदीप द्वारा निर्देशित और अभिनीत कन्नड़ फ़िल्म 'माणिक्य' से अपनी शुरुआत की. 2016 में, उन्होंने फ़िल्म 'वाघा' से तमिल सिनेमा में कदम रखा, जहाँ उन्होंने विक्रम प्रभु के साथ मुख्य भूमिका निभाई. इस फ़िल्म में एक भारतीय सैनिक और एक पाकिस्तानी महिला के बीच सीमा पार के रोमांस को दिखाया गया था. रान्या ने 2017 की फ़िल्म 'पटकी' के साथ कन्नड़ सिनेमा में अपना काम जारी रखा, जो एक कॉमेडी फ़िल्म थी जिसमें उन्होंने संगीता की भूमिका निभाई, जो एक पत्रकार और गणेश द्वारा चित्रित एक पुलिस अधिकारी की प्रेमिका थी.

Read More

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor divorce: सैफ अली खान और करीना कपूर खान का होगा तलाक, ज्योतिषी का दावा- 'नहीं चलेगी ये शादी'

Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम

Who is Kalpana Raghavendar? सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की सुसाइड करने की कोशिश, हॉस्पिटल में हैं एडमिट

India's Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद से डरे हुए हैं समय रैना, कॉमेडियन के दोस्त ने किया खुलासा

Advertisment
Latest Stories