Advertisment

जाने 'कहां शुरू कहां ख़तम' से ध्वनि भानुशाली-आशिम गुलाटी ने क्या कहा

लोकप्रिय पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली अपनी फिल्म ‘कहाँ शुरू कहां खत्म’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में ध्वनि के साथ आशिम गुलाटी नज़र आएंगें...

New Update
जाने 'कहां शुरू कहां ख़तम' से ध्वनि भानुशाली-आशिम गुलाटी ने क्या कहा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकप्रिय पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली अपनी फिल्म ‘कहाँ शुरू कहां खत्म’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में ध्वनि के साथ आशिम गुलाटी नज़र आएंगें. इससे पहले आशिम ‘जी करदा’, ‘मर्डर मुबारक’ फिल्म और ताज वेब सीरिज में अभिनय कर चुके हैं. इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मण ऊटेकर हैं. फिल्म में अपने किरदार, सिंगिंग से एक्टिंग का सफ़र और एक्सपीरियंस को लेकर ‘कहाँ शुरू कहां खत्म’ की स्टारकास्ट ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी ने मायापुरी से खास बातचीत की. क्या कुछ कहा उन्होंने आइए इस इंटरव्यू में जानते हैं.

सवाल- फिल्म में निभाए गए आपके किरदार आपकी रियल लाइफ से कैसे कनेक्ट करते हैं?

ध्वनि- जैसा की ट्रेलर में दिखाया गया है कि (मीरा) दुल्हन घर से भाग जाती है, क्योंकि उसके पापा ने उससे उसकी शादी के बारे में पूछा नहीं था. अगर रियल लाइफ में मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ होता तो मैं भी घर से भाग जाती. देखिये, मैं उस उम्र में हूँ जहाँ मैं अपनी राय दे सकती हूँ. तो जैसा फिल्म में दिखाया है, मैं भी वैसा ही करती.

आशिम- फिल्म में मैं कृष का किरदार निभा रहा हूँ. कृष नटखट है, उसमें बचपना है. मेरा जो कैरेक्टर है, वो ज़िन्दगी जीने में विश्वाश करता है, वो ज़िन्दगी के हर पल को एन्जॉय करना चाहता है. वो जहाँ भी जाता है प्यार, एन्जॉयमेंट फैलाता है. मैं ये कहना चाहता हूँ कि अगर कृष्ण भगवान जी आज के युग में होते तो वो कैसे होते. कृष्ण जैसे नटखट है, लेकिन उनकी अपनी एक धार्मिक आस्था है. रियल लाइफ में भी मैं ऐसा ही हूँ.

घ

सवाल- आप सिंगर है और अब एक्टिंग की फिल्ड में भी आ गई है. आप हमेशा से यह करना चाहती थी, तो ये चाहती थी से लेकर कर लिया तक का सफ़र आपका कैसा रहा?

ध्वनि- मेरा सफ़र अभी ख़तम नहीं हुआ है. लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मैंने इसे शुरू कर लिया है. मेरे लिए यह दोनों चीज़े बहुत ही अलग-अलग है. म्यूजिक विडियो से अलग ये मेरी पहली फिल्म है. मुझे इस सफ़र को समझने या कहे मीरा को ढूंढने में बहुत मजा आया. मैंने अपने आपको पूरी तरफ से निर्देशक सौरभ को सरेंडर कर दिया था. एक चीज़ मैं बताना चाहूंगी कि इस फिल्म को करने से पहले मैंने थिएटर किया है. मैंने करीब  2 महीने एसडीएम कॉलेज के कलाकारों के साथ बिताए हैं. इनके थिएटर का नाम ‘नागमंडलम’ है. जिस तरह से वो परफॉर्म करते हैं, उससे मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया. 

सवाल- कॉमेडी में जोक को स्टैंड करना मुश्किल होता है. अपने अपनी कॉमिक टाइमिंग को कैसे मैनेज किया?

आशिम- कॉमेडी मैं बहुत समय से करना चाहता था लेकिन मेरे पास अभी तक ऐसा कोई रोल आया नहीं था. मुझे कॉमेडी करने का मौका मिला ये मुझे बहुत एक्साइटेड करने वाला था. मेरे पास कॉमेडी जोर्नेर है, इसलिए मैं ऐसी फिल्म हमेशा से करना चाहता था और फिर जब मेरे पास ये फिल्म आई और मैंने अपना किरदार पढ़ा तो मुझे लगा कि इसमें वह सारी चीजें है, जो करके मुझे मजा आएगा. मेरे साथ एक चीज़ है अगर मुझे कोई काम करने में मजा नहीं आ रहा तो मैं खुश नहीं हो पता. लेकिन इस किरदार को जानने के बाद मैं समझ गया कि इसे करने में मुझे मजा आएगा. मैं चाहता हूँ कि मेरा यह किरदार देखकर लोग भी खुश हो जाए.  

ग

सवाल- आशिम आप दिल्ली से है और ध्वनि आप मुंबई से, ऐसे में आप दोनों का फेवरेट खाना क्या है?

ध्वनि- मेरा फेवरेट खाना तो वडा- पाव है. एक बार मैंने शूटिंग के दौरान आशिम के लिए वडा- पाव भी बनाया था. 
आशिम- मुझे तो घर का खाना पसंद है. दाल- चावल, कड़ी- चावल, राजमा- चावल, छोले- भटूरे. छोले- भटूरे मुझे बहुत पसंद है. मेरी दादी घर पर आलू, गोभी के परांठे बनाती है, उसके साथ सफेद मक्खन और घर में बना आम का आचार, ये सभी वह खुद ही बनाती हैं. घर के खाने का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है. मैं इसे रोज़ खा सकता हूँ.

सवाल-  ऑनस्क्रीन आपकी केमेस्ट्री बहुत बढ़िया लग रही है. ऑफस्क्रीन आप दोनों की केमेस्ट्री कैसी है?

आशिम - (हँसते हुए) हम एक-दूसरे को देख भी नहीं सकते हैं.

ध्वनि - हम दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे हैं.

फहत

सवाल-  मायापुरी मैगज़ीन से जुड़ी अपनी कोई पुरानी यादें हमें बताएं.

आशिम-  मैंने बचपन में मायापुरी मैगज़ीन में माधुरी दीक्षित की फोटो देखी थी. मैं बस उनकी फोटो देखकर खुश होता रहता था. मुझे माधुरी मैम बहुत जायदा पसंद है.

ध्वनि - मायापुरी मैगज़ीन बहुत पुरानी मैगज़ीन है. मैंने मैगज़ीन में बहुत से एक्टर-एक्ट्रेस की तस्वीरें  देखी है. 90 के दशक में मैगज़ीन में आना बहुत बड़ी बात होती थी. 

यह फिल्म कल से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. अपने धमाकेदार गानों से दर्शकों का दिल जीत चुकी ध्वनि अब अपने अभिनय से दर्शकों दिल जीतने के लिए तैयार है. 

Advertisment
Latest Stories