हाईवे लव 1 की अपार सफलता के बाद अब इसका सीजन 2 भी आ गया है. इसका प्रीमियर अमेज़न और एमएक्स प्लेयर पर हो चुका है. इस सीरीज़ में जमुनापार के एक्टर रित्विक साहोरे और गायत्री भारद्वाज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इस सीजन में आपको रित्विक और गायत्री लॉन्ग- डिस्टेंस रिलेशनशिप निभाते हुए दिखेंगे. सीजन 2 में क्या कुह देखने को मिलेगा इसी सिलसिलेम में उन्होंने मायापुरी से ख़ास बातचीत की.
सवाल- आपके लिए पर्सनली सीज़न 2 का यह सफर कैसा रहाजैसे लेखकों ने आपके किरदारों के बारे में लिखा हैआप कहानी से कितने संतुष्ट हैंरित्विक- सीजन 2 में कहानी बदल गई है. हमारी रिलेशनशिप आगे बढ़ गई है. हम लॉन्ग- डिस्टेंस रिलेशनशिप में आ गए है. गायत्री इंडिया में है और मैं स्पेन में हूँ. फिर कुछ ऐसा होता है कि चीजें उलझ जाती है. मैं इन्हें इस सीज़न में झटका दे देता हूँ, जिससे इनकी भी लाइफ हिल जाती है.
गायत्री- इस सीजन में कहानी में नए किरदार आए हैं. उनके आने से कहानी और भी दिलचस्प हो गई है. नए किरदारों का आना यह दर्शाता है कि रिश्ते में केवल दो लोग नहीं महत्वपूर्ण होते हैं बल्कि हमारे जीवन में और लोग भी होते हैं. आप सिर्फ अपने पार्टनर के साथ ही नहीं रहते है, आपके जीवन में उसके अलावा भी कई लोग होते हैं. रित्विक- मेरे लिए भी इस सीजन में नए किरदारों का आना बेस्ट पार्ट है. इस सीजन में मेरे नए बिजनेस पार्टनर आ रहे हैं. हम सभी आपस में एक- दूसरे के साथ बहुत अच्छे हैं. हम सब एक परिवार की तरह है, साथ खाते हैं मस्ती करते हैं.
गायत्री- मेरे मम्मी-पापा पिछले 30 सालों से साथ है. ऐसा नहीं है कि उनके बीच झगड़ा नहीं हुआ होगा. लेकिन दोनों ने कोशिश करके चीजों को संभाल लिया. तो आपका चीज़े सम्भालना ज़रूरी है. आजकल लोग बहुत जल्दी बोर हो जाते है और छोड़ देते हैं. जबकि पहले ऐसा नहीं था.
रित्विक- मैं भी ओल्ड स्कूल टाइप के लव में बिश्वास नहीं करता है. कोई परफेक्ट कपल नहीं होता, सबके बीच झगड़े होते है. लेकिन आपका कोशिश करते रहना ज़रूरी है. जब तक आपके दिल में उसके लिए प्यार है, आप कोशिश करे. लेकिन आपको यह भी न लगे कि आप बस उसमें लगे हुए है.
रित्विक- मुझे जमुनापार से दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. दर्शकों ने हमें इसके बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है. बाकी अब आगे का देखते हैं क्या प्लान बनता है. गायत्री बहुत मेहनती है. यह हमारा साथ में दूसरा प्रोजेक्ट है और मैंने गायत्री की स्किल्स में बदलाव देखा है. मैं बहुत लक्की हूँ कि मुझे गायत्री के साथ काम करने का मौका मिलाहमने साथ में खूब मस्ती भी की.
गायत्री- इस साल मेरे पास 3 प्रोजेक्ट है, जिसमें से 2 रिलीज हो चुके है और एक होना बाकी है. मुझे ऐसा लगता है कि इस साल मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. मैं कई बार जब अपने काम को स्क्रीन पर देखती हूँ तो सोचती हूँ कि मैं इस सीन को और अच्छे से कर सकती थी, मैं अपनी कमियां नोट करती हूँ. मैं पहले अपनी स्किल्स पर काम करती हूँ उसके बाद ही मैं किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर जाती हूं. क्योंकि मैं अपनी स्किल्स पर काम करना पसंद करती हूँ.
रित्विक- मैं उन्हें थैंक्यू कहना चाहूँगा. आप सभी का थैंक्यू कि इतना कंटेंट होने के बावजूद आप हमारा शो देख रहे है. हमें रील्स भेज रहे हैं.
गायत्री- आप सभी का बहुत- बहुत थैंक्यू कि आप अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकलकर हमारा शो देख रहे है, वह भी 2-2 बार. आप जो रील्स. शर्ट्स बनाते है हम उन्हें देखते और दोस्तों में शेयर भी करते हैं.
Read More:
गुणरत्न सदावर्ते ने कंटेस्टेंट्स को दी भूख हड़ताल पर जाने की धमकी
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस पर प्लॉप होने पर Aditya Seal ने दिया रिएक्शन
विद्या बालन को मंजुलिका के रूप में चुनने पर अनीस बज्मी ने दिया रिएक्शन
दादा साहब फाल्के अवार्ड के लिए धर्मेंद्र ने मिथुन चक्रवर्ती को दी बधाई