/mayapuri/media/media_files/xRsCyeNA2s9LpFUS6TQ9.jpg)
कॉलेज लाइफ और उससे जुड़े थ्रिल, कॉमेडी, और रोमांस पर बेस्ड इस शो की कहानी में कहीं ज्यादा है देखने के लिए. ये कहानी लखनऊ पर बेस्ड है जहाँ एक कॉलेज में आये कुछ नए बच्चे कॉलेज की लाइफ को एंजॉय करते हुए अपना दबदबा बनाना चाहते हैं. ऋतम श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस सीरीज में हिना खान, अभिनव शर्मा, एरोन अर्जुन कौल, अनुष्का कौशिक, अभिषेक बजाज, फैसल मलिक, आदिल खान, और साक्षी सागर म्हाडोलकर नज़र आ रहे हैं. बता दें ये सीरीज अमेज़ॉन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है.
आपकेहिसाबसेयेसीरीजकितनीस्पेशलहै?
हिना- बहुतस्पेशलहै, सीरीजकानामहींइतनास्पेशलहै, ‘नामाकूल’. येनामऐसाहैजिससेहरकोईरिलेटकरेगाक्योंकिहरकोईअपनीलाइफमेंकहींनाकहींनामाकूलहोताहींहै औरहमसबनामाकूलहैं.
अभिषेक-मैइसशोकोलेकरबहुतएक्साइटेडहूँक्योंकिमैएकयूपीकेलड़केकाकिरदारनिभारहाहूँ. इससेपहलेमैदिल्लीकायापंजाबकेलड़केकाकिरदारनिभारहाथायेपहलीबारहैजबमैएकयूपीकेलड़केकाकिरदारनिभारहाहूँजिसकानामचक्कूपांडेयहै. मैइसकिरदारकोनिभाकरबहुतखुशहूँ. इसशोकोशांतनुनेलिखाहैजिन्होंने ‘बधाईहो’, ‘सैमबहादुर’ और ‘दनाईटमैनेजेर’ जैसेशोजलिखेहैं. मैइसकाबनकरबहुतखुशहूँ. इसकेडायलॉग्सभीबहुतहींअच्छेहैं.
हिना-हमेंलखनऊमेंशूटकरनेमेंबहुतमज़ाआरहाहै.
अनुष्का- जबहमशूटकररहेथेतबहमारावर्किंगटाइटलकुछऔरथा इसकानाम ‘नामाकूल’ बादमेंपड़ा. मुझेलगताहैमेराकिरदारमेरेलिएबहुतअलगरहाहैक्योंकिसलवारसूटसेनिकलकरमॉडर्नफैंसीकपड़ोंमेंआनाऔरउसमेंढलनामुझेबहुतइंट्रेस्टिंगलगा. मेराकिरदारहमेशाअपनेबेस्टकपड़ोंमेंहोताहै, वोअपनीजिंदगीफुलऑनजीतीहै, औरउसेलगताहैवोसबकोअपनीउँगलियोंपरनचासकतीहै. मैअसलजिंदगीमेंऐसीइन्सानबिल्कुलभीनहींहूँतोजबमुझेयेकिरदारस्क्रीनपरप्लेकरनेकोमिलातोमुझेबहुतमज़ाआया.
टेलीविज़नसेलाकरओटीटीतकऑडियंसनेआपकेहरवर्सटाइलअंदाज़कोदेखाहै. इसकिरदारकोचुननेकेपीछेक्याकारणरहा?
हिना-सबसेपहलाकारणबेहदहसीनउर्दूजोमुझेरुबियाकेकिरदारमेंबोलनेकोमिलीहै. मुझेलगताहैयेएककारणरहाहैकिमुझेएकबहुतअच्छीउर्दूबोलनेकोमिलेगीजोमैंनेआजतकअपनेकिसीभीकिरदारकोनिभातेहुएनहींबोलीहै. मैथोड़ीबहुतउर्दूबोललेतीहूँक्योंकिमैंनेउर्दूपढ़ीहैऔरमैउर्दूलिखसकतीहूँ, मैअरबी भी पढ़ सकती हूँ. इसलिए मेरा उर्दू में हाथ थोड़ा अच्छा है. मेरा जो किरदार है उसका हर कुछ करने का अपना एक अंदाज़ है और वो जो कुछ भी करती है एक तमीज़ में रह करती है. रुबिया की जो नजाकत है वो बहुत हीं आकर्षक है. ऐसा हीं एक और किरदार मैंने किया था जो नेगेटिव था उसका अंदाज़ हीं ऐसा था कि ये पता होने के बावजूद कि वो किरदार ईविल है आपको उस किरदार से प्यार हो जाता था. मै चाहती हूँ कि लोग इस किरदार को भी उतना हीं प्यार दें क्योंकि इसकी जबान और तहजीब इतनी अच्छी है कि अगर वो क़त्ल करे लोग फिर भी उसके आशिक हो जाये.
इस प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
अभिषेक- मै जब भी कोई नया किरदार चुनता हूँ तो यही देख कर चुनता हूँ कि वो पहले से अलग होना चाहिए. मै बहुत खुश हूँ कि मुझे चक्कू पांडेय का किरदार निभाने का मौका मिला क्योंकि ये एक ऐसा किरदार है जो दबंगी है. आप उसको एक्शन करते हुए देखोगे लेकिन साथ हीं वो वल्नरेबल भी है, उसकी एक सॉफ्ट साइड भी है. वो प्यार में है और जो प्यार में पड़ा हुआ लड़का होता है वो बहुत हीं हिम्मती होता है, क्योंकि प्यार के लिए आपको अपने सारे गार्ड्स डाउन करने होते हैं, आप सबमिसिव बन जाते हैं. और फिर जब उसको पता चलता है कि जिस लड़की से वो प्यार करता है वो उसके साथ चीट कर रही है तब वह राउडी से इमोशनल बन जाता है. मुझे इस सीरीज में मिंटी का एक डायलॉग बहुत अच्छा लगता है जब वो बोलती है, “माचो लोगों में तो इमोशन होते हीं नहीं हैं.” लोगों का ये मानना भी होता है कि जो लोग वेल-बिल्ट होते हैं उनके अन्दर इमोशन नहीं होते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है वो सबसे ज्यादा वल्नरेबल होते हैं, ये माचो नेचर उनके लिए गार्ड की तरह काम करता है. मुझे किरदार बहुत लगाव हो गया है.
अनुष्का- जब भी मै कोई स्क्रिप्ट पढ़ती हूँ तो मै उसको एक व्यूअर की तरह हीं पढ़ती हूँ. मै ये देखती हूँ कि मुझे ये कहानी कितनी एक्साइटिंग लग रही है और मुझे इस कहानी को देखने में कितने मज़ा आएगा. मै हर किरदार के बार में स्क्रिप्ट में पढ़ती हूँ. इस शो की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके सभी किरदार बहुत हीं अच्छी तरीके से लिखे गए हैं. हर किरदार का अपना मिशन और विजन क्लियर है. किरदारों के लिए जो सजा है वही ऑडियंस के लिया मज़ा है. मिस्त्री, थ्रिल, मर्डर और भी बहुत कुछ है.
सीरीज में कॉलेज लाइफ को दर्शाया गया है. आप सबकी कॉलेज लाइफ कैसी रही थी?
हिना- मेरी कॉलेज लाइफ बहुत हीं अच्छी रही है. मुझे कॉलेज में बहुत हीं ज्यादा अटेंशन मिला है और उस अटेंशन की वजह से हीं मैंने मेकअप करना शुरू किया था. मुझे लगा अगर ऐसे थोड़ी अटेंशन मिल रही है तो मेकअप लगा कर थोड़ी और अटेंशन ली जाये. मैंने लोगों से प्रोजेक्ट बनवाएं हैं, अटेंडेंस लगवाएं है इसलिए कॉलेज लाइफ तो बहुत अच्छी रही है.
अभिषेक-मेरीस्कूललाइफऔरकॉलेजलाइफदोस्तीयारीमेंहींनिकलगयी. मैग्यारहवींमेंथाजबमुझेपताचलाकिलड़कियोंकोमेरीपर्सनालिटीपसंदहै. मैबहुतकुराफातीथा, कॉलेजमेंहमारीएकलेक्चररथींजोक्लासखत्महोनेकेसमयसेपहलेचलीजातीथीं. मैंनेमेरेदोस्तोंसेशर्तलगायीकिमैलेक्चररकोक्लासमेंरोकूंगा. अगलेदिनक्लासमेंक्लासखत्महोनेसेपहलेमैडरीहुईशक्लबनाकरधीरेधीरेकरकेपीछेजानेलगाऔरएकदमपीछेजाकरबेंचकेनीचेघुसगया. मैमआयींऔरउन्होंनेजबमुझसेपूछाक्याहुआतोमैंनेडरतेहुएकहा, “वोलोगमुझेमारनेआरहेहैं” उसदिनमैमक्लासमें 20 मिनटरुकीऔरमैअपनेदोस्तोंसेशर्तजीतगयाऔरफिरहमनेपार्टीकी.
अनुष्का-मैस्कूलमेंएक्स्ट्रा-करीकुलरएक्टिविटीमेंज्यादापार्टिसिपेटकियाकरतीथी. मैयूपीएकछोटेसेटाउनसहारनपुरसेआतीहूँतोजबमैयूपीसेनिकलकरदिल्लीआईऔरजबमैंनेसबकुछदेखातोवोमेरेलिएकल्चरलशॉकथा. क्योंकिदिल्लीमेंलोगबड़ेब्रांड्स, बड़ेसेलिब्रिटीजकेबारेमेंबातकररहेथे, वहांलोगब्रांडेडचीजोंकाइस्तेमालकररहेथेजोमुझेकाफीमहंगीलगीऔरयेमेरेलिएबहुतबड़ाकल्चरलशॉकथा. इसकीवजहसेमैबहुतहींअन्दरकॉंफिडेंटलड़कीबनगयीऔरमेरापूराकॉलेजलाइफवैसेहींगयाहै. उसकेबादमुझेसमझआयाकिकुछलोगोंकोआपकीजिंदगीसेअलगकरनाकितनाजरुरीहोताहैक्योंकिजिससमयआपउनलोगोंकोअपनीलाइफसेनिकालतेहोउस समयसेआपकोखुदकीजर्नीशुरूहोतीहै.
इसशोमेंआपकेकिरदारनेजोसाड़ियाँपहनीहैंउसकीकाफीबातेंहोरहींहैं, इसकेबारेमेंक्याकहनाचाहेंगी?
हिना-मुझेलगताहैरुबियाकेपुरेऑउटफिटऔरलुकमेंहिनाकाबहुतबड़ाहाथहै. मैखुदकोइसबातकाक्रेडिटदेनाचाहूंगीक्योंकिमैंनेइसकेपीछेबहुतमेहनतकीहैकिरुबियाकोएकसर्टेनतरीकेसेदिखायाजाये. इसमेंटीमडिस्कशनभीहुआथाऔररुबियाकेलुककोलेकरहरछोटीसेछोटीबातकाख्यालरखाहै. लेकिनकईबारमैसामनेसेभीइसकेलिएसजेशनदियाकरतीथी. मुझेयादहैजबहमइसकालुकटेस्टकररहेथेतबटीमकोमेरारुबियाकेकिरदारमेंबालोंमेंगुलाबलगानाअच्छानहींलगरहाथा, लेकिनमैंनेकहाँनहींहमगुलाबलगायेंगेऔरफिरउसकेबादहमनेरुबियाकेलिएअलगअलगगुलाबभीट्राईकिये. मुझे ख़ुशीहोतीहैजबमैकिसीकिरदारकेलुककोलेकरकुछसोचतीहूँऔरवोलोगोंकोपसंदआताहै. मैंनेरुबियाकेकिरदारमेंउसकेलुककोलेकरकाफीएफर्टलगायेहैं.
अपनेफैंसकोक्याकहनाचाहेंगे?
अभिषेक-बहुतहींबेहतरीनशोहै, हमनेबहुतमेहनतसेबनायाहैऔरइसकोबनातेहुएहमनेबहुतमज़ेकियेहैं. येशोआपकोरिलेटेबललगेगा, इसमेंकॉमेडीहै, थ्रिलहै, औरग्लैमरभीहैहमारेशोमेंतोअपनेदोस्तोंकेसाथदेखोआपसभीकोबहुतमज़ाआएगा.
हिना- शोकानामहै ‘नामाकूल’ जिसमेंसबकुछहै, अमेज़ॉन मिनी टीवी पर फ्री स्ट्रीम हो रहा है तो जरुर देखिये.
अनुष्का- पूरा शो ट्रेलर से कहीं ज्यादा है, तो अमेज़ॉन मिनी टीवी पर फ्री में जाकर जरुर देखिये ‘नामाकूल’
ReadMore:
आमिर खान की दंगल को-स्टार Zaira Wasim के पिता का निधन
काजोल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'महाराग्नि' का जबरदस्त टीजर रिलीज
सरकार से Chiranjeevi ने की NTR को भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील
रोहित शेट्टी ने कश्मीर के लोगों का आभार किया व्यक्त, शेयर की वीडियो