Advertisment

रोहित शेट्टी ने कश्मीर के लोगों का आभार किया व्यक्त, शेयर की वीडियो

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने हाल ही में अजय देवगन संग कश्मीर में सिंघम अगेन की शूटिंग पूरी की. इस बीच अब फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर कश्मीर के लोगों का आभार व्यक्त किया. 

New Update
Rohit Shetty
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को लेकर बिजी चल रहे हैं. वहीं हाल ही में रोहित शेट्टी ने अजय देवगन संग कश्मीर में सिंघम अगेन की शूटिंग पूरी की. इस बीच अब फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर कश्मीर के लोगों का आभार व्यक्त किया. 

रोहित शेट्टी ने 'नए कश्मीर' को लेकर किया पोस्ट

आपको बता दें रोहित शेट्टी ने शेयर की गई वीडियो में लिखा, "हमारी मातृभूमि में हमेशा कश्मीर नाम का एक स्वर्ग रहा है, लेकिन एक समय था जब यहां आतंकवाद, अशांति, कर्फ्यू और सामाजिक जीवन नहीं था और फिर अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया. 5 साल बाद हमने सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू की. और अब नया कश्मीर. खुशी. युवा एनर्जी. पर्यटन. शांति. प्यार. नए भारत का नया कश्मीर".

रोहित शेट्टी ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

Rohit Shetty - Quite a cool feeling when the Prime Minister himself  appreciates you for making films on The Police Force. Narendra Modi |  Facebook

वहीं निर्माता द्वारा शेयर की गई वीडियो में अजय देवगन की कश्मीर में सिंघम अगेन की शूटिंग की कई झलकियां भी दिखाई गई हैं. रोहित शेट्टी पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते, बच्चों से मिलते और ऑटोग्राफ देते भी नज़र आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा, "@narendramodi @hmoindia सबसे शानदार और भावनात्मक शेड्यूल रहा. कश्मीर से मिले अपार प्यार के लिए शुक्रिया."

15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 'सिंघम अगेन' 

'सिंघम अगेन' फिल्म में न केवल अजय देवगन सिंघम के रूप में वापस आ रहे हैं, बल्कि यह रोहित शेट्टी की पुलिस की दुनिया में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार की वापसी का भी प्रतीक है. इस फिल्म में करीना कपूर भी हैं और दीपिका पादुकोण के रूप में पहली महिला सिंघम भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ को भी पुलिस की दुनिया में पेश किया गया है. फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Singham Again | Ajay Devgn

ReadMore:

Junaid Khan ने खुशी कपूर संग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग की शुरू

दिवंगत दादा की 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे जूनियर एनटीआर

Divya Aggarwal ने अपूर्व पडगांवकर संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

सलमान खान की फिल्म सिकंदर में विलेन बनेंगे बाहुबली के कट्टपा सत्यराज?

Advertisment
Latest Stories