Advertisment

सरकार से Chiranjeevi ने की NTR को भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील

मेगास्टार चिरंजीवी ने दिवंगत एनटीआर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने केंद्र सरकार से एनटीआर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की

New Update
Chiranjeevi

Chiranjeevi

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:महान दिवंगत एक्टर और राजनेता एनटीआर (नंदामुरी तारक राम राव) की आज 28 मई 2024 को 101वीं जयंती हैं. इस मौके पर हर कोई दिवंगत एनटीआर को श्रद्धांजलि दे रहा हैं. वहीं मेगास्टार चिरंजीवी ने दिवंगत एनटीआर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने केंद्र सरकार से एनटीआर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की

दिवंगत एनटीआर को चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें 28 मई को चिरंजीवी ने एनटीआर के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें अभिनेता-राजनेता ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ हैं. इस पोस्ट को शएयर करते हुए चिरंजीवी ने लिखा,"कुछ लोगों की प्रसिद्धि अमर है.पीढ़ियां शाश्वत हैं.वे भावी पीढ़ी के लिए एक उदाहरण थे.आज जब मैं नंदमुरी तारक रामा राव को याद कर रहा हू, तो मुझे लगता है कि भारत रत्न पुरस्कार सार्वजनिक जीवन में उनकी सेवा के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी.मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार तेलुगु लोगों की इस लंबे समय से चली आ रही इच्छा को पूरा करेगी".

18 जनवरी, 1996 में हुआ था नंदमुरी तारक रामाराव का निधन

NTR Birth Anniversary: फिल्मों में 17 बार कृष्ण का किरदार निभाया, सियासत  में इंदिरा को हराया, लेकिन फैमिली से हार गए एनटी रामा राव - NTR Birthday  Nandamuri Taraka Rama ...

बता दें कि नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) एक महान एक्टर, फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ थे.उन्होंने तीन कार्यकालों में सात साल तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. इसके अलावा, उन्होंने लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए. वहीं नंदमुरी तारक रामाराव का निधन 18 जनवरी, 1996 को हैदराबाद में उनके निवास पर हुआ था. यही नहीं एनटी रामा राव को भारत सरकार ने 1968 में पद्मश्री से सम्मानित किया था.

ReadMore:

रोहित शेट्टी ने कश्मीर के लोगों का आभार किया व्यक्त, शेयर की वीडियो

Junaid Khan ने खुशी कपूर संग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग की शुरू

दिवंगत दादा की 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे जूनियर एनटीआर

Divya Aggarwal ने अपूर्व पडगांवकर संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories