/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/ucwLymemqsC6gVXv51Am.jpg)
‘इंडियन आइडल 15’ अब समाप्त हो चुका है, शो को अपने विनर के रूप में मानसी घोष (Manasi Ghosh) मिल गयी है. हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने ‘इंडियन आइडल’ की विनर मानसी घोष से मुलाक़ात की और उनका एक इंटरव्यू किया. अपने इस इंटरव्यू में मानसी ने शो में अपने सफ़र, जजेस के साथ अपने अनुभव, कई सालों के बाद महिला के जीतने और अपने सपने सहित कई मुद्दों पर बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.
इस जीत के लिए आप कहना चाहेंगी? इंडियन आइडल में आना कई सिंगर्स का सपना होता है, और आपने वह सपना पूरा किया है और ट्रॉफी तक पहुंची हैं. इस यात्रा के बारे में आप क्या कहेंगी?
मेरे लिए यह यात्रा जादुई रही है. मैं बहुत आभारी और शुक्रगुजार हूँ, इस सफ़र में सब कुछ अच्छा रहा, मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि यह यात्रा मेरे लिए बेहद जादुई थी. मैंने हर पल का आनंद लिया और अब मैं बस अभिभूत हूँ.
जब आप फिनाले में पहुंची, तो उस समय आपके मन में क्या चल रहा था? साथ ही उस समय आपका आत्मविश्वास कैसा था?
पहले दिन से, मैं चाहती थी कि मैं फाइनलिस्ट बनूं, तो मैं खुद से कहती थी कि मानसी, मेहनत करो; ताकि तुम फिनाले तक पहुंच सको. लेकिन उसके बाद, मैंने कभी ये नहीं सोचा कि मैं विजेता बनूंगी. मैंने हमेशा यही चाहा कि मुझे ऑडियंस का प्यार मिले और मैं गा भी उन्हीं के लिए रही थी. तो मैं चाहती थी कि मैं अच्छा गाऊं ताकि मुझे उनका प्यार मिले; और मुझे वो प्यार मिला भी , इसके लिए मैं बहुत धन्यवाद करती हूँ.
शो के दौरान आपने अलग-अलग अंदाज में गाने गाकर जजेस को हैरान किया. क्या कभी ऐसा लगा कि यह प्रयोग काम नहीं करेगा?
हमारे मेंटर आनंद शर्मा ने हमेशा हमें नए आइडिया दिए और उन्हें लागू करना हमारी जिम्मेदारी थी. मुझे उनसे आत्मविश्वास मिला कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं! अगर सर कहते थे कि यह सही है, तो मुझे भरोसा होता था कि यह सही है. अगर वह कहते थे कि यह ठीक नहीं है, तो मैं समझ जाती थी. शुक्र है कि मुझे एक ऐसा गुरु मिला, जिससे मैं किसी भी सवाल पर मार्गदर्शन ले सकती हूँ.
जजेस के साथ आपका अनुभव कैसा रहा है? इस यात्रा को आप कैसे देखती हैं? क्योंकि हमने शो में देखा कि आपने बहुत सारे मस्ती भरे पल भी जोड़े हैं, चाहे वह बादशाह सर हों या श्रेया जी के साथ हो, तो जजेस के बारे में क्या कहेंगी आप?
जजेस के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध रहा है. हम हर परफॉर्मेंस का पूरा आनंद लेते थे. उनके दिए हुए कमेंट्स और पॉइंट्स बहुत सटीक होते थे. श्रेया मैम, विशाल सर, और बादशाह सर, तीनों भारत के महान कलाकार हैं, जो हमारे सामने बैठकर हमें जज कर रहे थे. हर दिन उन्हें देखना और उनसे गाने सुनना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि थी.जजेस इतने अच्छे थे, मैं शब्दों में नहीं कह सकती, मुझे बहुत आशीर्वाद मिला. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. मैं उम्मीद करती हूँ कि आगे उनके साथ काम कर पाऊं.
आपको ललित सर ने गायक शान के साथ काम करने का मौका दिया, इसके बारे में आप क्या कहेंगी?
ललित सर बहुत ही प्यारे हैं, स्टूडियो में जाते ही मुझे बिल्कुल भी नर्वसनेस नहीं हुई. जब मैंने ट्रैक सुना, तो वह भी मेरे लिए बिलकुल परफेक्ट था. वह गाना बहुत ही खूबसूरत था, गाते वक्त मुझे बहुत मजा आ रहा था. स्टूडियो में बहुत कुछ सीखा.
इतने सालों के बाद इंडियन आइडल में महिला विजेता बनने पर आपको कितना गर्व महसूस हो रहा है?
यह सवाल सबसे बेहतरीन है. ‘इंडियन आइडल’ के 20 सालों में सिर्फ 2 महिला विजेता! मुझे इस पर गर्व है. मुझे लगता है यह ऐतिहासिक पल है. अगर मेरी जगह कोई और लड़की जीतती, तो मैं भी उतनी ही खुश होती. मैं दिल से कह रही हूँ, मैं बहुत खुश हूँ.
जब आपका नाम विजेता के रूप में घोषित हुआ, उस पल आपका अनुभव कैसा था?
जब मेरा नाम घोषित हुआ, तो मैं बिल्कुल ब्लेंक हो गई थी. समझ ही नहीं आया कि मुझे कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए, लेकिन मैं बहुत आभारी हूँ कि मेरे पास में शुभोजीत थे, उस वक़्त उन्होंने मुझे गले लगाया. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि क्या हो रहा है, और मैं क्या कैसे प्रतिक्रिया दूं. लेकिन वह पल बहुत जादुई था. फिर दूसरा पल जब मैंने देखा, मेरी चाची जोर-जोर से रो रही थीं, और मेरे मां-पापा बहुत खुश थे.
आपका यूके टूर भी होने वाले हैं, जो आपके लिए बहुत रोमांचक होगा, इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ. मुझे हर जगह शो करना है और बहुत सुंदर तरीके से करना है. मुझे ऑडियंस के सामने जाना है, उनके साथ जुड़ना है और सुंदर गाने गाने हैं. मैं इस टूर के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ. अगर मुझे घर बैठने का विकल्प मिले, या बाहर जाने का, तो मैं बाहर जाने का ही चुनूंगी.
आप भविष्य में किसके साथ काम करना चाहती है?
मैं बादशाह सर के साथ गाना चाहती हूँ. साथ ही मैं विशाल ददलानी के कम्पोजन में भी गाना चाहती हूँ. इसके अलावा मैं प्रियंका चोपड़ा के साथ भी काम करना चाहती हूँ.
आप ‘इंडियन आइडल’ में जीती हुई राशि का इस्तेमाल किसमें करेंगी?
मैं इसका इस्तेमाल अपने सपने को पूरा करने जैसे अपना खुद का म्यूजिक बनाने में करूंगी.
आप अपने दर्शकों को क्या संदेश देना चाहेंगी?
मैं अपने दर्शकों को बस यही कहना चाहूंगी कि आप (दर्शक) सभी मेरी फैमिली हैं. आपके हर शब्द का यही नतीजा है कि मैं आपके सामने विजेता बनकर आई हूँ. मैं आपकी, भगवान, परिवार और अपनी टीम की आभारी हूँ. मैं चाहती हूँ कि आप लोग मुझे आगे भी ऐसे ही सपोर्ट करें. मेरा नया गाना भी जल्द आ रहा है, जिसे आप जरूर सुनें और मुझे आशीर्वाद दें ताकि मैं और सुंदर गाने बना सकूं.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
World Health Day 2025: वर्कआउट ही नहीं, स्पोर्ट्स से भी फिट रहते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स
जब Aamir Khan 'Taare Zameen Par' के सेट पर 9 साल के Darsheel Safary से हो गए थे परेशान!
जब स्टारडम की दहलीज़ पर थे SRK, उसी दिन किस्मत ने छीन ली उनकी पहली को-स्टार
'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' में वापसी करेंगी Smriti Irani? जानिए अब कहां हैं बाकी स्टार्स
Tags : Indian Idol 15 full episode | Indian Idol 15 Latest episode | Indian Idol 15 New episode | Indian Idol 15 New Year episode | Indian Idol 15 winner Manasi Ghosh interview | Manasi Ghosh on Winning Moment