/mayapuri/media/media_files/2025/02/21/WBRqx8SqQtNvCOzOtlVu.jpg)
Sana Makbul and Naezy Interview: हाल ही में बिग बॉस में नज़र आए नेजी (Naezy) और सना मकबूल (Sana Makbul) का नया गाना ‘BAMAI’ रिलीज हुआ. जो बड़ा हिट साबित हुआ. अपनी इस सक्सेस का जश्न मनाते हुए नेजी (Naezy) और सना ने मीडिया को एक एक इंटरव्यू दिया. अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी दोस्ती, गाने की सफलता और अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की. क्या कुछ कहा Naezy- Sana ने, आइये जानते हैं.
आप दोनों ने अपना वादा पूरा किया, आपने कहा था कि आप साथ में काम करेंगे. अब आप ‘BAMAI’ गाने में साथ दिख रहे है. आपके गाने पर आपको कैसी प्रतिक्रिया मिली?
नेजी- लोग हैरान हो गए. उन्होंने उम्मीद नहीं कि थी हम सच में साथ आयेंगे. किसी को नहीं पता था कि ऐसा कोई गाना बना है जिसमें हम साथ में आने वाले है. लेकिन जब लोगों ने हमारा गाना देखा तो वे उत्साहित हो गए. उन्होंने इस गाने को बहुत एन्जॉय किया.
सना- नेजी अपनी जुबान का पक्का है, उसने जो कहा वह करके दिखाया. वह सफलता चाहता है. किसी को नहीं पता था कि ये गाना लिख रहा है और फिर जब ये आया तो सब हैरान हो गए.
ये गाना एक अलग जोर्नर का है, क्योंकि आपने अभी तक जो गाने बनाये है वह इससे काफी अलग है, इसमें दोस्ती है. ये आपके लिए कितना अलग रहा?
नेजी- मेरे लिए ये बहुत अलग जोर्नर था. मेरा एक जैसा काम करना सही नहीं होगा. मैं जीवन में कुछ अलग करना चाहता था. एक कलाकार के तौर पर मुझे कुछ नया करते रहना चाहिए इसलिए, मैंने सोचा कि मैं कुछ नया ट्राई करूँ और मुझे इस तरह का गाना बनाने में बहुत दिलचस्पी हुई, जो एक लड़की और दोस्ती के बारे में है. ये एक अलग कॉन्सेप्ट है इसलिए, मैं इस गाने को बनाने की प्रक्रिया का आनंद ले रहा था. मैं भविष्य में इस तरह के और गाने बनाऊँगा.
जब आपने सुना कि आप नेजी के साथ यह गाना कर रहे हैं. इस गाने में जिस तरह से नेजी भाई का अंदाज़ दिख रहा है, वह शर्मीला है. वह आपसे बात करने से मना कर रहे हैं. जब आपने यह कॉन्सेप्ट सुना तो आपकी क्या प्रतिकिया रही?
नेजी- मैं नेजी को जानती हूँ. मैं जानती हूँ कि वह कैसा है. उसकी शर्म, गुस्सा, सोच वह कब परेशान होता है. लेकिन मैं ये देखकर हैरान हूँ कि उसने अपने जोर्नर से बाहर जाकर इस गाने को लिखा. ये मेरे लिए नया था. मुझे लगा कि ये गाना मेरे लिए है, लेकिन जब इसने मुझसे पूछा कि क्या तुम इस गाने में रहोगी, तो मैं हैरान हो गयी. नेजी मुझे सरप्राइज पर सरप्राइज देते जा रहा था.
बिग बॉस का घर छोड़ने के बाद कई रिश्ते बने, आपने दोस्ती का जो रिश्ता बनाया, वह लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गया है. आपके अनुसार दोस्ती क्या है?
नेजी- मेरे लिए दोस्ती का मतलब है, एक समय पर एक जगह पर खड़ा होना. कोई ऐसा इरादा नहीं होना चाहिए कि मैं इससे फायदा उठाना चाहता हूँ, चाहे वह पैसा हो या फिर सुंदरता. दोस्ती में इरादा और दिल साफ़ होना बहुत जरूरी है. मुझसे दोस्ती करने का कोई निजी उद्देश्य नहीं होना चाहिए. जब दोस्ती का इरादा खराब होता है, तो वह दोस्ती टूट जाती है. लेकिन जब दोस्ती का इरादा अच्छा होता है, तो वह दोस्ती बढ़ती है. हमारी दोस्ती का इरादा बहुत ही पियोर था और इसी वजह से हम दोस्ती का एक उदाहरण सेट करने की कोशिश कर रहे हैं.
सना- हमारी दोस्ती में ऐसा कभी नहीं था क्योंकि पहले हम बिग बॉस के घर के अंदर थे, हम 24 घंटे साथ थे. हम एक-दूसरे से बहुत मिलते थे. लेकिन जब हम घर से बाहर आए, तो शायद इतना हम एक-दूसरे से नहिन् मिले. लेकिन जब भी हम बात करते हैं, तो सब कुछ वैसा ही रहता है. ऐसा नहीं है कि हम शिकायत करें या कुछ भी छुपाएं. हमारे बीच सब कुछ बहुत सरल और सहज है. हम वही से बात शुरू करते हैं, जहां से उसे छोड़ा था. हमारी दोस्ती बहुत पियोर और सच्ची है. हमारी बातचीत में कोई दिखावा नहीं होता, सब कुछ बहुत स्वाभाविक होता है.
आपके गाने में एक लाइन है. ‘उसे पहली बार मैंने जब देखा उसको, मैंने नज़रे नीचे कर ली, फेरा मैंने खुद को, अंदर हो हो रहा था कुछ तो, बचके रहना इससे, कह रहा था मैं खुद को’. क्या आपके साथ असल ज़िंदगी में कभी किसी लड़की को देखने के बाद ऐसा हुआ है?
नेजी- नहीं, इसके साथ ऐसा पहली बार हुआ था.
सना- ये सब बिग बॉस के घर में हुआ था. वहां ए सबसे आखिरी प्रतियोगी था और जब मैंने इससे मिली तो मैंने मुंबई स्टाइल में कहा, “और बच्ची whasts up है” ये सुनते ही मुझे ये देखता रह गया, ये सोचने लगा कि कोई लड़की ऐसे कैसे रिएक्ट कर सकती है. इसके लिए ये बहुत हैरान करने वाला था.
गाने में जो लाइन्स हैं, लोग उनसे बहुत जुड़ते हैं, खासकर इस पीढ़ी में, क्या आपने अपने आप को इस गाने से जोड़ा?
नेजी- हां, जैसा मैं हूं, जैसा सोचता हूं, जैसा मैं पला-बढ़ा हूं, और लड़कियों के साथ जो मेरा व्यवहार है, वह बहुत पाक और साफ़ है. इस गाने में भी मैं ऐसा ही हूँ.
आप दोनों में क्या चीज़ कॉमन है?
नेजी- हम दोनों फूडी हैं.
आपने एक स्ट्रीट रैपर के रूप में शुरुआत की थी, और लोग आपकी ज़िंदगी के बारे में बहुत कुछ जानते थे. जब आप बड़े स्टार और सेलिब्रिटी बने, क्या आपको स्ट्रीट लाइफ की कमी महसूस होती है?
नेजी- मैं अब भी वही जिंदगी जी रहा हूँ, जो स्ट्रीट लाइफ है. भले ही मैं बड़ा सेलिब्रिटी बन गया हूँ, लेकिन मैं अभी भी अपने होड में रहता हूँ. मैं अभी भी स्ट्रीट लाइफ जी रहा हूँ और मैं इसे ऐसे ही जीना चाहता हूँ. मुझे यह पसंद है. मुझे सब मुझे बहुत सम्मान देते हैं वो मुझे परेशान नहीं करते. कोई मुझे परेशान नहीं कर सकता.
एक कलाकार के रूप में, लोग आपके काम और इमेज को पसंद करते हैं. आप अपने स्क्रिप्ट या गाने कैसे चुनती हैं?
सना- एक कलाकार के रूप में आप हमेशा एक ही तरह का काम नहीं कर सकते. आपको अलग-अलग किरदार निभाने होंगे. अगर मैं कोई किरदार निभाती हूँ और लोग उसे याद रखते है तो यह मेरी मेहनत है और मुझे ऐसे ही किरदार करने हैं.
आपने बिग बॉस के बाद अपने अन्दर क्या बदलाव पाया? क्योंकि लोगों ने आपको गुस्से में भी देखा है.
नेजी- बिग बॉस के बाद मैंने अपना गुस्सा कण्ट्रोल किया, ताकि मैं अपने फैन्स के सामने एक अच्छा उदाहरण सेट कर सकूँ, इसलिए मैं शांत रहा. इसके अलावा मुझे मेरी इमेज और फैन्स की फ़िक्र है. मैं उन्हें बताना चाहता था कि नार्मल रह कर भी विजेता बना जा सकता है.
आजकल रैप में डिस करने का बहुत कल्चर चल रहा है. क्या आप अपने रैप में इसे अपनाएंगे?
नेजी- नहीं, मैं इसे कभी नहीं अपनाऊंगा और मैं बाकियों को भी कहूँगा कि वो ऐसा न करें. ये सब नेगेटिव चीजें हैं, मैं इन सब से दूर रहता हूँ, मुझे पॉजिटिव वाइब में रहना पसंद है.
आपके आने वाले प्रोजेक्ट क्या है? हमें किस तरह के गाने देखने को मिलेंगे?
नेजी- आने वाले समय में आपको बहुत सारे प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे. मैंने अभी तक अपने कई गाने रिलीज नहीं किए है. तो, इस बार वे सब भी आयेंगे.
क्या आप नेजी के साथ अपनी कोई याद हमारे साथ शेयर कर सकती है?
सना- एक बार नेजी अपना गाना लिखने के लिए 3 महीने के लिए कही बाहर चला गया था और फिर वो 3 महीने बाद एक नये गाने के साथ लौटा.
‘BAMAI’ का मतलब क्या है?
नेजी- ‘BAMAI’ का मतलब है एक ऐसा दोस्त जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते.
सोशल मीडिया के फायदे है या नुकसान?
सना- सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान दोनों है. अगर आपको इससे फर्क पड़ता है तो ये आपके लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है, वहीँ अगर आपको इससे फर्क नहीं पड़ता है तो ये आपके लिए फायदेमंद है.
नेजी- हाँ , इसके फायदे और नुकसान दोनों ही है.
सोशल मीडिया की कंट्रोवसी से आपको फर्क पड़ता है?
नेजी- नहीं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि मैं तो इसे एन्जॉय करता हूँ.
सना- मुझे बिलकुल फर्क नहीं पड़ता है.
आप अपने फैन्स को क्या कहना चाहेंगे?
सना- हमारा नया गाना ‘BAMAI’ आउट हो चुका है, इसे ज़रूर देखे और अपने ‘BAMAI’ के साथ इस पर रील बनाये.
By PRIYANKA YADAV
Read More
Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक