Advertisment

Khakee The Bengal Chapter के एक्टर Mimoh Chakraborty ने कहा, मेरा फोकस इस बात पर है कि मैं खुद को कैसे बेहतर बना सकता हूँ...

हाल ही में क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter) में नज़र आए एक्टर मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया...

New Update
Khakee The Bengal Chapter के एक्टर Mimoh Chakraborty ने कहा, मेरा फोकस इस बात पर है कि मैं खुद को कैसे बेहतर बना सकता हूँ...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter) में नज़र आए एक्टर मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. यह सीरीज कोलकाता में सत्ता, भ्रष्टाचार और अपराध के बीच के जटिल संबंधों को दर्शाती है. सीरीज की सफलता के बाद एक्टर मिमोह चक्रवर्ती ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया जहाँ उन्होंने सीरीज में रोल के लिए चुना जाना, अपने किरदार, अपने पिता की प्रभुत्ता, नेपोतिजम और अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने आइये जानते हैं.

आपकी वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ बंगाल पर आधारित है, आप बंगाल के बारे में कितना जानते हैं, बंगाल आपके कितना करीब है?

मेरे पिता मिथुन चक्रवर्ती बंगाल से ही है. जब भी वे वहां जाते हैं तो मैं भी उनके साथ जाता हूँ. बंगाल के लोग बहुत अच्छे है और वे पिता जी को बहुत चाहते हैं. अब जब मैंने बंगाल पर आधारित सीरीज है तो वे वहीँ प्यार और सम्मान मुझे भी दे रहे हैं, जिसे पाकर मैं बहुत खुश हूँ. जब मैंने वहां शूटिंग की तो मुझे लगा ही नहीं कि मैं अपने घर से दूर हूँ, मुझे एकदम घर जैसी फीलिंग आ रही थी.

सीरीज में आप किसका किरदार निभा रहे है? अपने किरदार के बारे में बताये.

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter) में मैं मैं एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहा हूँ, जिसका नाम हेमिल मजुमदार है और जो 10-15 साल से फ़ोर्स से जुड़ा हुआ है. इन सालों में वे बंगाल के बारे में सब जान चुका है.

Khakee The Bengal Chapter actor Mimoh Chakraborty

जब आपको बता चला कि आपको यह सीरीज करनी है, तो आप कितने उत्साहित थे? उस वक़्त आपके दिमाग में क्या चल रहा था? 

मुझे यह किरदार ऑडिशन के बाद मिला है. इससे पहले मैं अमेजॉन मिनी का शो ‘रेवोलुशन- पढ़ाई की लड़ाई कर रहा था, उसमें मेरे को- एक्टर गौरव शर्मा और हैप्पी थे. हम एक-दूसरे से शेयर करते थे कि यहाँ ऑडिशन हो रहा है. तो हैप्पी ने मुझे मुझे ‘खाकी’ के बारे में बताया. उसका दोस्त ही इस सीरीज का कास्टिंग डायरेक्टर था. फिर मैंने ऑडिशन रिकॉर्ड किया और भेज दिया. 10 दिन के बाद मुझे वहां से कॉल आया और मिलने के लिए बुलाया. जब मैं गया तो मैं दीपक सर (नीरज सर के करीबी) से मिला. लेकिन उन्होंने कहा कि इसकी कास्टिंग हो चुकी है, मैंने उन्होंने कहा कि मुझ नीरज सर के साथ काम करना है, चाहे आप मुझे कोई भी रोल दो. फिर कुछ दिनों के बाद उनका कॉल आया और उन्होंने बताया कि मैं इस सीरीज में काम कर रहा हूँ. लेकिन मेरे इस किरदार को दिलाने में मेरे पिता का कोई हाथ नहीं है.

नेपो्टिज़्म के बारे में आपकी क्या राय है, खासकर जब आपने यह कहा कि आप और आपके सह-अभिनेता एक-दूसरे की मदद करते हैं

नेपो‍टिज़्म एक बहुत ही गलत शब्द है. लोग जब 'नेपो बेबी' या 'नेपो‍टिज़्म' कहते हैं, तो मैं उदाहरण के तौर पर कह सकता हूँ कि मेरे लिए कोई भी असुविधा नहीं है. मैंने जो भी काम किया, वह मेरी मेहनत और ऑडिशन के आधार पर किया. मैंने अपने दोस्तों को भी कास्टिंग के बारे में बताया, और उन्होंने मुझे भी कास्टिंग के बारे में जानकारी दी, तो यह पूरी तरह से एंटी-नेपो‍टिज़्म है. जो लोग कहते हैं कि यह सिर्फ परिवार के रिश्तों पर आधारित है, वह गलत हैं। यह सिर्फ काम करने की इच्छाशक्ति और सही ऑडिशन देने की बात है.

chakrborty family

इस शो में काम करते वक्त आपको कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

इस शो के दौरान सबसे बड़ी चुनौती थी कि अपने किरदार को पूरी तरह से समझना और उसकी जटिलताओं को व्यक्त करना. मेरे किरदार हेमिल मजूमदार के पास कई मोड़ हैं, और उसे पूरी तरह से निभाना बहुत चुनौतीपूर्ण था. फिर भी मैंने अपने काम को पूरी ईमानदारी से करने की कोशिश की और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा.

आपने अपने पिता से क्या सीखा है, जो आज आपके काम में दिखता है?

मेरे पिताजी ने मुझे यही सिखाया कि काम करते वक्त पूरी तरह से उस किरदार में डूब जाना चाहिए, लेकिन जब काम खत्म हो जाए तो फिर से खुद में लौट आना चाहिए. यह बहुत जरूरी है, क्योंकि एक्टिंग में स्विच ऑन और ऑफ करना बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे अपने माता-पिता से यह भी सिखने को मिला कि हम जो हैं, वह हमारे कर्मों से तय होता है, न कि किसी विशेषाधिकार से. 

Khakee The Bengal Chapter actor Mimoh Chakraborty

क्या आप कभी अपने पिताजी से अभिनय के टिप्स लेते हैं, खासकर जब आपको किसी दृश्य में नर्वसनेस फील होती है?

जी हां, पिताजी ने मुझे शुरुआत में यह सिखाया था कि एक अभिनेता को हमेशा ईमानदारी से अभिनय करना चाहिए. उन्होंने मुझसे कहा कि जब तक आप अपने किरदार को ईमानदारी से निभाते हैं, कैमरे पर वह ईमानदारी दिखेगी. अगर आप सिर्फ अपने नाम के कारण किरदार निभा रहे हैं, तो वह किरदार नहीं दिखाई देगा. लेकिन अगर आप हेमिल मजूमदार की तरह अभिनय करेंगे, तो वो किरदार सच में दिखेगा. उन्होंने मुझे अभिनय के बारे में यही सिखाया कि हर शॉट ईमानदारी से देना चाहिए. जब आप एक्शन और कट के बीच होते हैं, तो आप सिर्फ वही किरदार होते हैं. 

क्या आपको कभी ऐसा लगता है कि आपके पिता का इतना बड़ा नाम होने के कारण आप पर दबाव होता है, और क्या आपको लगता है कि आप उनके स्तर तक कभी नहीं पहुंच सकते?

सच कहूं तो, मैं कभी भी पिताजी के स्तर तक नहीं पहुंच सकता, क्योंकि वे मिथुन चक्रवर्ती हैं. वे अभिनेता के रूप में एक अलग पहचान रखते हैं, और उनके दशकों पुराने करियर और उनके द्वारा किए गए योगदान तक मैं कभी नहीं पहुंच सकता. घर पर वे मेरे पिता हैं, और मैं उस रिश्ते को हमेशा बनाए रखूंगा. मुझे बस 'मिमोह चक्रवर्ती' बनना है. अब मैं अपनी कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करता हूँ, और मेरा फोकस इस बात पर है कि मैं खुद को कैसे बेहतर बना सकता हूँ.

'हॉन्टेड 2' की शूटिंग कब खत्म होगी?

हॉन्टेड 2 की शूटिंग का लगभग 90% काम पूरा हो चुकी है. एक आखिरी शेड्यूल बाकी है, और चर्चा हो रही है कि यह फिल्म इस साल के मिड में रिलीज होगी.

बंगाल के बारे में आपकी क्या यादें हैं, खासकर वहां के खाने के बारे में?

बंगाल का खाना सचमुच अद्भुत है. बंगाल में मछली-चावल खाना बहुत प्रचलित है मेरी सबसे पसंदीदा डिश मछली है, लेकिन इसके अलावा और भी बहुत सारी चीजें हैं. खासकर कोलकाता के छोटे कचौरी वाले, जहां सुबह-सुबह वे ताजे कचौरी और आलू भाजी देते हैं. वह एक खास नाश्ता है, जिसे अगर आपने खा लिया तो आप कुछ और नहीं खाना चाहेंगे. मिठाईयों में सोंदेश और रसगुल्ला तो प्रसिद्ध हैं ही, लेकिन उनके बेक्ड रसगुल्ला का स्वाद लाजवाब होता है. इसके अलावा, कोलकाता की बिरयानी का स्वाद भी मुझे हमेशा पसंद आता है.

क्या बंगाल में कोई ऐसी जगह है, जहां आप अभी भी जाना चाहते हैं?

हां, बंगाल में बहुत सारी जगहें हैं जहां मैं जाना चाहता हूँ हालांकि, मैं पहले ही बहुत सारी जगहों पर गया हूँ, लेकिन बंगाल की संस्कृति और वहां के लोगों के साथ और समय बिताने का मन है. इसके अलावा मुझे अपने पापा के घर पर समय बीताना भी पसंद है. 

Khakee The Bengal Chapter actor Mimoh Chakraborty

आप अपने पिता के अलावा और किस अभिनेता से प्रेरणा लेते हैं?

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan). मुझे लगता है कि वे पूर्ण है.

आपको स्क्रिप्ट राइटिंग का भी शौक है, क्या हम ऋतिक रोशन को आपकी किसी फिल्म में देखेंगे? 

ज़रूर, मैं चाहता हूँ हमारा डांस नंबर हो.

Khakee The Bengal Chapter actor Mimoh Chakraborty

आपके आने वाले प्रोजेक्ट के हैं? 

आने वाले समय में मैं विक्रम भट्ट के साथ हॉन्टेड-2 में नज़र आऊंगा. इसके अलावा मैंने 2 ऑडिशन और दिए है. अब उनकी कॉल का इन्तेजार है. 

आप अपने फैन्स को क्या कहना चाहेंगे?

मैं अपने फैन्स का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ. मैं चाहता हूँ कि वे मुझे आगे भी ऐसे ही प्यार और समर्थन देते रहें. 

written by PRIYANKA YADAV

Read More

अपने बर्थडे को Allu Arjun बनाते हैं इस तरह यादगार, हमेशा करते हैं दिल छू लेने वाला ये काम

Sunny Deol ने बताया क्यों लेट हो रही है ‘Lahore 1947’, बोले- 'Aamir Khan परफेक्शन में ....'

जब बेकाबू हुआ सितारों का गुस्सा: Jaya Bachchan से लेकर Shahrukh-Salman तक, कई बार भड़के बॉलीवुड स्टार्स

मिलिए Sameer Saran से: Rajesh Khanna के दामाद और करोड़पति बिजनेसमैन, Akshay Kumar को दे रहे हैं टक्कर

Tags : Interaction With Actor Mimoh Chakraborty | Khakee: The Bengal Chapter TRAILER | Khakee: The Bengal Chapter TRAILER LAUNCH | CURRENTLY SEEN IN THE WEB SERIES KHAKEE: THE BENGAL CHAPTER | Web Series Khakee: The Bengal Chapter | Web Series Khakee: The Bengal Chapter story | KHAKEE THE BENGAL CHAPTER press conference | THE TRAILER LAUNCH OF KHAKEE THE BENGAL CHAPTER

Advertisment
Latest Stories