KHAKEE: THE BENGAL CHAPTER | Mimoh Chakraborty on Khakee The Bengal Chapter | Mimoh Chakraborty
ताजा खबर: हाल ही में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नीरज पांडे ( Neeraj Pandey) की नई वेब सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर (Web Series Khakee: The Bengal Chapter) का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस क्राइम ड्रामा की कहानी पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस स्टार-स्टडेड सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली (sourav ganguly) भी नजर आ सकते हैं. दरअसल, इस चर्चा को खुद सीरीज के प्रोड्यूसर नीरज पांडे ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान हवा दी.
सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने नीरज पांडे से खाकी: द बंगाल चैप्टर में क्रिकेटर सौरव गांगुली के गेस्ट अपीयरेंस को लेकर चल रही चर्चा के बारे में सवाल किया. इस पर नीरज पांडे ने जो जवाब दिया, उसने अब इन अटकलों को और भी हवा दे दी है. हालांकि, नीरज पांडे ने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए सवाल का जवाब दिया और कहा कि जहां तक सौरव का सवाल है, देखते रहिए. नीरज के इस बयान ने इन लोगों की सौरव गांगुली की मौजूदगी को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है, क्योंकि नीरज ने गांगुली की मौजूदगी की खबरों का पूरी तरह से खंडन नहीं किया है.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान नीरज पांडे ने कोलकाता से अपने लगाव और निजी रिश्तों के बारे में भी बात की. जिसकी वजह से उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए कोलकाता को चुना. नीरज ने कहा, "मैं कोलकाता में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं. इसलिए मैंने खाकी सीरीज के दूसरे चरण के लिए कोलकाता को चुना. यह मेरी निजी पसंद है."
देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे द्वारा निर्देशित यह सीरीज नीरज पांडे की खाकी: द बिहार चैप्टर (Khakee: The Bihar Chapter) का दूसरा भाग है, जिसमें बंगाल और यहां की घटनाओं पर आधारित कहानी दिखाई जाएगी. सीरीज की कहानी 2000 के दशक की शुरुआत में कोलकाता पर आधारित है. सीरीज में अपराध, भ्रष्टाचार और राजनीतिक सत्ता के खिलाफ एक आईपीएस अधिकारी के संघर्ष को दिखाया जाएगा. इस सीरीज को नीरज पांडे, देबात्मा मंडल और सम्राट चक्रवर्ती ने लिखा है.
सीरीज में बंगाली कलाकारों की भरमार है. जिसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, जीत, परमब्रत चट्टोपाध्याय और शाश्वत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee, Jeet, Parambrata Chattopadhyay and Saswata Chatterjee) जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. यह सीरीज पहली हिंदी ड्रामा भी है जिसमें पूरी तरह से बंगाली कलाकार हैं.
Read More
Priyanka Chopra ने Miss World Contest में स्विमवियर पहनने से किया था इंकार?
Katrina Kaif का देसी अवतार! ‘Sasural Genda Phool’ पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल
Ankit Tiwari की आवाज का जादू, विवादों के बाद भी संगीतमय सफर जारी
Palak Tiwari का ब्लैक हॉट लुक, ग्लैमरस अंदाज में इंटरनेट पर लगाई आग
Khakee: The Bengal Chapter Trailer Launch: बुधवार, 5 मार्च को फिल्म निर्देशक नीरज पांडे की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' (Khakee: The Bengal Chapter) का ट्रेलर लॉन्च किया गया....