/mayapuri/media/media_files/2025/08/07/priya-thakur-as-vasudha-2025-08-07-13-37-16.jpg)
लोकप्रिय टीवी शो ‘वसुधा’ (Vasudha) में अपनी दमदार भूमिका से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस प्रिया ठाकुर (Priya Thakur) से हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने खास मुलाकात की. इस बातचीत में प्रिया ने अपने सिंपल और इफेक्टिव मेकअप रूटीन से पर्दा उठाया. उन्होंने न सिर्फ अपने पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट्स साझा किए, बल्कि बताया कि कैसे वह स्किन टेक्सचर को अपनाने में विश्वास रखती हैं — छुपाने में नहीं! साथ ही, उन्होंने युवा दर्शकों के लिए ग्रूमिंग और स्किन केयर से जुड़े कुछ बेहद आसान और कारगर टिप्स भी दिए. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...
आपका मेकअप से खास लगाव कब और कैसे शुरू हुआ?
मेकअप के लिए मेरा प्यार बचपन से ही है! जब मैं एक्ट्रेस भी नहीं थी, तब भी मुझे मेकअप करने का शौक था. मुझे लगता था, एक्ट्रेस बनने से सबसे अच्छा यही है कि मेरा हमेशा टच-अप होता रहेगा. आज भी, शूट के दौरान बार-बार मैं अपना मेकअप खुद ही ठीक करती रहती हूँ—चाहे लुक अच्छा लगे या खराब!
काजल या आई लाइनर?
काजल, मेरी आँखों पर काजल बहुत सूट करता है. लाइनर की बजाय मैं हमेशा काजल चुनती हूँ.
लूज पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर?
कॉम्पैक्ट पाउडर मेरा फेवरेट है क्योंकि ये बहुत हैंडी है और इससे काम जल्दी हो जाता है. लूज पाउडर से ज़रा सा काम लंबा हो जाता है.
कौन–सा मेकअप स्टेप आपको सबसे ज्यादा पसंद है- ब्लश या लिप टिन्ट?
ब्लश! ब्लश हमें फ्रेशनेस देता है, गालों पर हल्की रंगत और फेस में शेप आती है. असल में, कभी-कभी तो मैं सोने से पहले भी ब्लश कर लेती हूँ.
लिप टिन्ट या लिप बाम?
लिप टिन्ट, यह ज्यादा देर तक आपके लिप्स पर टिका रहता है.
मेकअप ऑन या मेकअप ऑफ?
पहले तो मैं मेकअप में ही सो जाती थी, लेकिन अब जैसे ही घर पहुँचती हूँ, सबसे पहले मेकअप रिमूव करती हूँ, ताकि स्किन सांस ले सके. बेसिक स्किन केयर—मॉइस्चराइज़, सनस्क्रीन, मेकअप हटाना—मैं हमेशा फॉलो करती हूँ.
खुले बाल पसंद हैं या बंधे हुए?
ओपन हेयर हमेशा! फिल्मों में खुले बालों को इतना रोमांटिक दिखाया गया है कि मुझे भी खुले बाल ही पसंद है, क्योंकि इसमें एक अलग फीलिंग आती है.
हील्स या फ्लैट्स?
फ्लैट्स! मुझे कंफर्ट ज्यादा पसंद है.
लड़कियों को आप क्या स्वीट ग्रूमिंग टिप देना चाहेंगी?
जब बाहर जाना हो, तो सिर्फ कुछ बेसिक चीज़ें लगाएं- थोड़ा कंसीलर, हल्का ब्लश, कॉम्पैक्ट और अपने स्किनटोन से मेल खाता लिप प्रोडक्ट. अगर लूज पाउडर लगाना चाहो, तो उसे नैचुरली अप्लाई करें — फिर ऊपर से फेस मिस्ट या पानी स्प्रे करें और टिश्यू से हल्के हाथों से डैब करते हुए ब्लेंड कर लें. आख़िर में सिर्फ थोड़ा मस्कारा लगा लें.
weritten by PRIYANKA YADAV
Read More
Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'
Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'
‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग
Illegal Betting Apps Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर ईडी के सामने पेश हुए Vijay Deverakonda
Tags : Vasudha | PRESS LAUNCH OF ZEE TV SHOW VASUDHA | Vasudha 1st episode | Vasudha Big Twist | Vasudha Full episode | Vasudha Latest episode | Vasudha New episode | Vasudha New full episode | Vasudha O Location | Vasudha Shocking Twist | Vasudha Today episode | Vasudha Today Full Episode | Vasudha upcoming episode | PRIYA THAKUR