/mayapuri/media/media_files/2025/08/06/diljit-dosanjh-enters-no-entry-2-the-actor-will-start-shooting-for-the-film-soon-2025-08-06-13-21-25.jpeg)
No Entry 2: पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने हाल ही में फिल्म 'सरदारजी 3' (Sardaar Ji 3) को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) नजर आई थीं जिसको लेकर काफी विरोध भी किया गया.. ऐसी चर्चाओं के बीच यह भी दावा किया जा रहा था कि उन्हें बॉर्डर 2 और नो एंट्री 2 (No Entry 2) से हटा दिया गया है. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो चुकी हैं.
इस महीने शुरु होगी फिल्म की शूटिंग
दरअसल, मिड-डे की एक नई रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि दिलजीत दोसांझ "नो एंट्री 2" का हिस्सा हैं और जल्द ही वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ शूटिंग शुरू करेंगे. अक्टूबर के बाद यूनिट एक महीने के शेड्यूल के साथ काम शुरू करेगी. इसकी शूटिंग ग्रीस, इटली और भारत में होगी".
नो एंट्री 2 की कहानी का हुआ खुलासा
इसके साथ- साथ सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि "मूल फिल्म की तरह, नो एंट्री 2 भी तीन पुरुषों, उनकी शादियों और विवाहेतर संबंधों के बारे में है. निर्माता बोनी कपूर कलाकारों के साथ तारीख तय कर रहे हैं, जबकि अनीस बज्मी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, ताकि इसे एक-दो महीने में फ्लोर पर लाने की तैयारी हो सके. निर्माताओं को उम्मीद है कि वे जल्द ही फिल्म की घोषणा करेंगे".
बोनी कपूर और अनीस बज्मी ने थी दिलजीत ले मुलाकात
बता दें बोनी कपूर और अनीस बज्मी ने अंतिम नरेशन के लिए बॉर्डर 2 के सेट पर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की थी. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की वीडियो को शेयर भी किया था. वहीं निर्माता ने इस कॉमेडी फिल्म के लिए तमन्ना भाटिया को भी फाइनल कर लिया है. इस फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
साल 2005 में रिलीज हुई थी फिल्म नो एंट्री
नो एंट्री 2005 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जिसे अनीस बज्मी ने लिखा और निर्देशित किया है. बोनी कपूर ने इसका निर्माण किया है. इस फिल्म में अनिल कपूर , सलमान खान , फरदीन खान , बिपाशा बसु , ईशा देओल , लारा दत्ता , सेलिना जेटली और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में हैं . यह तमिल फिल्म चार्ली चैपलिन (2002) की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.
Tags : no entry sequal | Diljit Dosanjh net worth | Diljit Dosanjh news | diljit dosanjh news today | diljit dosanjh new controversy
Read More