Advertisment

Illegal Betting Apps Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर ईडी के सामने पेश हुए Vijay Deverakonda

ताजा खबर: Vijay Deverakonda कुछ प्लेटफॉर्म द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए.

New Update
Vijay Deverakonda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Illegal Betting Apps Case: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा  (Vijay Deverakonda) बुधवार, 6 अगस्त 2025 को कुछ प्लेटफॉर्म द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े धन शोधन मामले (Illegal Betting Apps Case) की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए.  बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में विजय देवरकोंडा से कई सवाल पूछे हैं. फिलहाल अभी एक्टर का बयान दर्ज किया जा रहा है.

ईडी के सामने पेश हो चुके है प्रकाश राज

Illegal Betting Apps Controversy

बता दें इससे पहले अभिनेता प्रकाश राज इससे पहले 30 जुलाई को इस मामले के सिलसिले में ईडी के समक्ष पेश हुए थे. प्रकाश  राज के अलावा, ईडी ने एक्टर राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू को भी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. ईडी के अधिकारियों ने एक्टर  दग्गुबाती राणा को भी 11 अगस्त को सुनवाई के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया है. इसके साथ- साथ मंचू लक्ष्मी प्रसन्ना को भी 13 अगस्त को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजा गया है. 

जानिए पूरा मामला (Illegal Betting Apps Controversy)

Illegal Betting Apps Case

दरअसल, बिजनेसमैन फणींद्र सरमा की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. कई अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ विजय देवरकोंडा का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया था. इस साल 19 मार्च को दर्ज की गई यह शिकायत, मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध जुआ ऐप्स को बढ़ावा देने की एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति को उजागर करती है, जो 1867 के सार्वजनिक जुआ अधिनियम का उल्लंघन करते हैं.

गैरकानूनी गेमिंग प्रचार कर रहे थे विजय देवरकोंडा

Vijay Deverakonda

वहीं एफआईआर के अनुसार, आरोपी स्टार्स और मीडिया प्रभावितों पर भारत न्याय संहिता की धारा 318(4), 112, (आर/डब्ल्यू) 49, तेलंगाना राज्य गेमिंग अधिनियम (टीएसजीए) की धारा 4 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66-डी के तहत आरोप लगाए गए हैं. ये कानूनी प्रावधान धोखाधड़ी गतिविधियों, गैरकानूनी गेमिंग प्रचार और ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित हैं. एफआईआर में बताया गया है कि राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज जंगली रम्मी के प्रचार से जुड़े थे, जबकि विजय देवरकोंडा ने ए23 का समर्थन किया था, मांचू लक्ष्मी योलो 247 से जुड़ी थीं, प्रणीता फेयरप्ले से जुड़ी थीं और निधि अग्रवाल जीत विन से जुड़ी थीं.

विजय देवरकोंडा  की फिल्म 'किंगडम' का किया जा रहा हैं विरोध

दूसरी ओर, विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म 'किंगडम' (Kingdom) के खिलाफ तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. तमिल राष्ट्रवादी समूहों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि इससे श्रीलंकाई तमिलों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया है. वे उन सिनेमाघरों में पहुंचे जहां फिल्म दिखाई जा रही थी और विरोध प्रदर्शन किया. फिल्म'किंगडम' 31 जुलाई को रिलीज हो चुकी हैं.

Tags : Vijay Deverakonda news | Prakash Raj | Rana Daggubati  Kingdom OTT Release | film Kingdom

Read More

Mukesh Khanna ने Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 'ए आर रहमान को 'जय हो' के लिए ऑस्कर मिला था, न कि..'

Uttarkashi में बादल फटने से मची तबाही, Bhumi Pednekar और Sonu Sood समेत कई स्टार्स ने ब्यां किया दुख, बोले- 'अब देश एकजुट हो जाए'

Border 2: Varun Dhawan और Medha Rana ने बॉर्डर 2 की शूटिंग के बाद किए स्वर्ण मंदिर में दर्शन, बोले- 'एक यात्रा का अंत हुआ'

मुंबई में 12 फ्लैट्स होने के बावजूद किराए के मकान में शिफ्ट हुए Aamir Khan, शाहरुख खान के पड़ोसी बने एक्टर

Advertisment
Latest Stories