Advertisment

Mahir Pandhi ने ‘Veer Hanuman’ में अपनी दोहरी भूमिका के बारे में बात की

इंटरव्यूज: Veer Hanuman: सोनी टीवी के शो ‘वंशज’ में नज़र आने वाले लोकप्रिय एक्टर माहिर पांधी (Mahir Pandhi) सोनी सब के नए शो वीर हनुमान में नज़र आने वाले हैं.

New Update
Veer Hanuman
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mahir Pandhi on Veer Hanuman: सोनी टीवी के शो ‘वंशज’ में नज़र आने वाले लोकप्रिय एक्टर माहिर पांधी (Mahir Pandhi)  सोनी सब के नए शो वीर हनुमान (Veer Hanuman) में नज़र आने वाले हैं. इस शो में वह दोहरी भूमिका निभा रहे हैं.  हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने माहिर पांधी के मुलाक़ात की और एक इंटरव्यू किया.  अपने इस इंटरव्यू में माहिर ने अपने किरदार (सुग्रीव-बाली की भूमिका), अपने को- स्टार, स्वास्तिक प्रोडक्शंस के साथ दोबारा काम करने और  सनातन धर्म के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं. 

शो के मेकर (सिद्धार्थ ) ने कहा कि उन्होंने इस किरदार के लिए सिर्फ आपको अप्रोज किया. उन्होंने इसके लिए आपके अलावा और किसी का ऑडिशन नहीं लिया. इस बारे में आप क्या कहेंगे? 

Veer Hanuman
मैं उनकी बहुत इज्ज़त करता हूँ. मुझे सर ने कभी कहा नहीं कि आप ही इस किरदार को करोगे. लेकिन हाँ ये  है कि उन्होंने मुझे इसकी स्क्रिप्ट देते हुए कहा कि इसे पढ़ो और फिर तय करो. मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे यह पसंद आई और मैं उन्हें कैसे मना कर सकता था. मैं इस शो में सुग्रीव और बाली दोनों का ही किरदार निभा रहा हूँ. इसके अलावा मुझे सर ने कहा कि इस किरदार को करने से पहले इन्टरनेट पर सुग्रीव और बाली के बारे  में पढ़कर आओ, लेकिन मुझे कुछ मिला ही नहीं, हमें  इन्टरनेट पर हनुमान जी के बारे  में बहुत कुछ मिल जाएगा लेकिन सुग्रीव और बाली के बारे में कुछ नहीं मिलेगा. 

जब हम इतिहास और पौराणिक कथाओं के बारे में बात करते हैं तो ऐसे किरदार निभाना आसान नहीं होता और फिर आप तो इस शो में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. इसे लेकर आपकी क्या तैयारियां और चुनौतियां रही? 

हम किताबों की दुकान पर जाते हैं, किताब लेते हैं और उसका सारांश पढ़ते हैं. फिर हमें लगता है कि कहानी का सार समझ आ गया है, और हम किताब वापस रख देते हैं. लेकिन असल में, हम केवल ऊपर का हिस्सा पढ़ते हैं, पूरी किताब नहीं. जब हम दो पात्रों के बारे में बात करते हैं, तो यह दिखता है कि उनके डीएनए भले एक जैसे हों, लेकिन उनकी पर्सनालिटी अलग होती है. बाली मेरा पसंदीदा किरदार है. मैं इस किरदार को करते हुए बहुत ही ज्यादा एन्जॉय कर रहा हूँ. जब तक बाली (मैं) तैयार नहीं होता तब तक मन्त्र चलता रहता हैं. बाली कैसा है, यहीं आपको वीर हनुमान के पहले एपिसोड में देखने को मिलेगा. अगर मैं चुनौतियों के बारे में बात करूं तो मुझे हमेशा से एक जैसे किरदार नहीं करने मुझे कुछ अलग करना है, कुछ नया try करना है, इसलिए भी मैंने इस शो के लिए हाँ कहा.

सुग्रीव के बारे में आप क्या कहेंगे? 

Veer Hanuman
सुग्रीव एक परफेक्ट बच्चा है जो माता-पिता चाहते हैं. वह बहुत अच्छा है, दिल से प्यारा है, अपने भाई से बहुत प्यार करता है. उसकी कहानी में कई परतें हैं, जो आप देखेंगे, कैसे बाली और सुग्रीव की स्थिति इस मुकाम तक पहुंची, यह जानना दिलचस्प होगा.

हमारे हनुमान जी के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?

शो में जो हनुमान का किरदार निभा रहे हैं वह बेहद शानदार है. हम दोनों साथ क्रिकेट खेलते हैं. मुझे लगता है कि हनुमान जी के लिए उनकी कास्टिंग बिल्कुल सही है. वह बेहद स्मार्ट एक्टर है. 

आप अपने को- स्टार्स के बारे में क्या कहना चाहेंगे?

आरव चौधरी  (Arav Chowdharry) मेरे पुराने पड़ोसी रहे हैं. मैं उन्हें डार्लिंग कहकर बुलाता हूँ. वे लगते गुस्से वाले है लेकिन वे बेहद शांत व्यक्ति  है.  वहीँ सायली सालुंखे भी हमारे साथ इस शो में हैं. 

दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में क्या कहना चाहेंगे?

Veer Hanuman
प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है. आजकल लोग बहुत तेजी से सब कुछ देख लेते हैं, खासकर सोशल मीडिया पर. लोग अब 15 सेकंड की रील्स देखकर संतुष्ट होते हैं, लेकिन हम एक वक्त थे जब हम 10 एपिसोड एक साथ देख लेते थे.  अगर हमारी कहानी लोगों को पसंद आती है, तो वे इसे जरूर देखेंगे. 

भारतीय इतिहास और पौराणिक कथाओं को टीवी और सिनेमा में दिखाने के बारे में आप क्या सोचते हैं?
हां, मुझे यह बहुत महत्वपूर्ण लगता है कि हम अपनी पौराणिक कथाओं को सही तरीके से पेश करें. रामायण, महाभारत जैसी महान कथाएं हमेशा दिलचस्प होती हैं. हमें इन कहानियों को सटीकता से और इतिहास से जुड़े हुए दिखाने की कोशिश करनी चाहिए. 

आपका अपने सनातन धर्म और संस्कारों के बारे में क्या कहना है?

मैं अपने धर्म पर गर्व करता हूं. हमारे पास जो भी कहानी है, उसे हमें गर्व के साथ बताना चाहिए. मैं जानता हूं कि आजकल लोग आसानी से नाराज हो जाते हैं, लेकिन हमारी कोशिश हमेशा यह रहती है कि हम किसी को आहत न करें. हमें इतिहास के तथ्यों के करीब रहकर ही अपनी बात कहनी चाहिए. अगर किसी बात का कोई प्रमाण नहीं है, तो हम उसे नहीं करेंगे.

आपको बता दें कि स्वास्तिक प्रोडक्शंस के तहत आने वाला शो 'वीर हनुमान' 11 मार्च  को रात 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होगा.

Written By Priyanka Yadav

Read More

Who Is Ranya Rao: शरीर में छिपाकर ले जा रही थी तमिल एक्ट्रेस रान्या राव 14 किलो सोना, एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तार

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor divorce: सैफ अली खान और करीना कपूर खान का होगा तलाक, ज्योतिषी का दावा- 'नहीं चलेगी ये शादी'

Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम

Who is Kalpana Raghavendar? सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की सुसाइड करने की कोशिश, हॉस्पिटल में हैं एडमिट

Advertisment
Latest Stories