/mayapuri/media/media_files/deOxhNXN4A1U3o0ShPY4.jpg)
सीरियल कुछ रीत जगत की ऐसी है में एक अहम किरदार निभाने वाले जगत रावत और सेजल शाह ने मायापुरी मैगज़ीन से जुड़ी अपनी यादें शेयर की.
क्या आपको मायापुरी का नाम सुनकर उन पुराने दिनों की याद आ गयी? मैगज़ीन से जुड़ी यादों के बारे में कुछ शेयर करना चाहेंगे?
जगत- जरूर, क्योंकि मै सच में मैगज़ीन का नाम सुनकर मेमोरी लेन में चला गया था. क्योंकि हमारे ड्राइंगरूम के टेबल पर मायापुरी जरुर रखी हुई होती थी, जिसका रंगीन पृष्ठ देखने के लिए हम बचपन में बड़े ललायित रहा करते थे.
सेजल- मायापुरी मैगज़ीन बहुत पुरानी है. अपने घर में तो नहीं लेकिन इधर उधर मायापुरी के बारे में बहुत पढ़ा था. इसलिए जब मैंने ये नाम सुना तो मेरी यादें भी ताज़ा हो गयी और समय के साथ ये मैगज़ीन भी बदल कर अब डिजिटल हो गयी है. हमारे जैसे पुराने लोग तो इस मैगज़ीन को जानते हीं हैं क्योंकि ये उस समय काफी पॉपुलर हुआ करता था.
Tags : Sejal Shah | Sejal Shah interview :
Read More:
बॉलीवुड में फीमेल एक्ट्रेस की ऐसे होती है कास्टिंग,परी ने किया खुलासा
बॉलीवुड में फीमेल एक्ट्रेस की ऐसे होती है कास्टिंग,परी ने किया खुलासा
नेटफ्लिक्स’ के लिए क्या कपिल और सुनील ने रचा था पब्लिसिटी स्टंट
अपनी ही फिल्म थियेटर में नहीं देख सका था ये एक्टर, आ गए थे बाहर