Advertisment

अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा मानती हैं Nazia Hussain

नो मीन्स नो, तेरी भाभी है पगले, गुलाबी रेवड़ी जैसी फिल्मों में अभिनय का जादू दिखाने के बाद नाजिया हुसैन एक बार फिर से फिल्म 'टिप्सी' में अपने अभिनय का जादू दिखाया. बता दें फिल्म टिप्सी दीपक तिजोरी निर्देशित फिल्म हैं...

New Update
g
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नो मीन्स नो, तेरी भाभी है पगले, गुलाबी रेवड़ी जैसी फिल्मों में अभिनय का जादू दिखाने के बाद नाजिया हुसैन एक बार फिर से फिल्म 'टिप्सी' में अपने अभिनय का जादू दिखाया. बता दें फिल्म टिप्सी दीपक तिजोरी निर्देशित फिल्म हैं जिसमें उन्होंने अभिनय भी किया है। अलंकृता सहाय, कायनात अरोड़ा, सोनिया बिरजे, नताशा सूरी, मनदीप कौर संधू, और नाज़िया हुसैन इस फिल्म में मुख्य किरदार में नज़र आयें। बता दें फिल्म 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.

आपफिल्मइंडस्ट्रीसेहींहैंलेकिनआपकेकरियरकेशुरुआतमेंआपकोकिनमुश्किलोंकासामनाकरनापड़ाथा?

मैफ़िल्मीबैकग्राउंडसेहूँयेसिर्फएककहनेकीबातहै. जबमैंनेअपनीफ़िल्मीजर्नीशुरूकीतबमैंनेअपनेआपसेहींशुरूकी. पहलेब्रेकमिलनेकेलिएमुझेकाफीमुश्किलोंकासामनाकरनापड़ा. मेरीडेब्यूफिल्मयसटूलवकेलिएजबमैंने 2012 मेंऑडिशनदियाथा, तबमैउसफिल्मकेरोलकेलिएबहुतसारेलोगोंसेकम्पीटकररहीथी. उसकेलिएमुझेएकलम्बेसमयतककोईकॉलनहींआयाऔरउसदौरनमैंनेबहुतजगहऑडिशनदिया. येइतेफाकथाकिउसफिल्मकोसहीस्टारकास्टनहींमिलपानेकेकारणमुझेवापसबुलायागया. मैंनेजबअपनेडेब्यूकेलिएकामकरनाशुरूकियातबमैंनेवर्कशॉपसेशुरू किया. उसवक्तभीमैदोऔरशार्टलिस्टेडलड़कियोंकेसाथरिहर्सल कर रही थी. लगभग तीन महीने बाद मै उस रोल के लिए सेलेक्ट हुई. उसके बाद फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

,

किसएक्टरसेआपप्रेरितहैंऔरकिस चीज़ ने आपको अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया?

मेरीसबसेबड़ीप्रेरणाबच्चनसाहबहैं. जबमैछोटीथीतबमेरेअब्बाजानमुझेफिल्मइंडस्ट्रीसेजुड़ीकहानियांसुनायाकरतेथे, उनकीबुआएकबहुतबड़ीएक्ट्रेसरहचुकीथीं. उसवक़्तअमिताभबच्चनइंडस्ट्रीमेंआयेहींथे. उनकेकरियरकीशुरुआतकीकहानियांसुनकरहींमैंबड़ीहुईहूँ. उनकेकरियरमेंभीकईउतार-चढ़ावआयेलेकिनवोडटेरहे. येमेरीखुशनसीबीहैकिमुझेउनकेसाथकामकरनेकामौकामिला. मैउनसेपहलेसेहींप्रेरितथीलेकिनजबमैउनसेमिलीऔरउनकेकामकरनेकेतरीकेकोदेखामैउनसेऔरभीज्यादाप्रेरितहुई. बचपनसेलेकरआजतकबच्चनसाहबमेरीप्रेरणारहेहैं.

आपनेकिसप्रोजेक्टमेंबच्चनसाहबकेसाथकामकियाहै?

एकफिल्ममैंनेकीहैजोसंजयदत्तप्रोडक्शनकीहै. फिल्मअभीतकरिलीज़नहींहुईहै. वोजबरिलीज़होगीतबप्रोडक्शनउसकोअनाउंस करेगा. उस प्रोजेक्ट में मुझे बच्चन साहब के साथ काम करने का मौका मिला.

m

ऐसी खबरें हैं कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी आपको गाइडेंस दी थी. क्या ये सच है?

जी बिल्कुल. जब मै एक एक्टर बनने को लेकर थोड़ा सीरियस होने लगी थी उस वक़्त मेरी मम्मी श्योर नहीं थी इस चीज को लेकर. मेरे फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर मेरी मम्मी खिलाफ थी. कुछ पर्सनल क्राइसिस की वजह से मै सलीम अंकल से मिली और उन्होंने मेरी मम्मी को कहा कि आपकी बेटी देखने में अच्छी है उसको फिल्मों में जाना चाहिए. उस वक़्त भी मेरी मम्मी ने यही कहा कि “ नहीं सलीम साहबऐसामतकहिए, मेरीएकहींबेटीहै.” सलीमअंकलनेमेरीमम्मीकोबहुतसमझायाकिअच्छा-बुराहरइंडस्ट्रीमेंहोताहै, औरअगरकिसीइन्सानमेंहुनरहैतोवोटिकजायेगाऔरअगरनहींतोफिरवोवापसजाकरकुछभीकरसकतीहै.” उन्होंनेनेहींमुझेरोशनतनेजाएक्टिंगअकादमीज्वाइनकरनेकासुझावदियाथा. वहीँपरमैंनेकुछमहीनोंकेलिएएक्टिंगसीखीऔरउसकेबादतोमेरीलाइफहींबदलगयी.

संजयदत्तएकदमदारएक्टरहैं. तोक्याकिसीतरीकेसेवोआपकीप्रेरणारहेहैंऔरउनकीकौनकौनसीफ़िल्मेंआपकोपसंदहै?

वोएकबहुतहींअच्छेएक्टरहैं. ‘मिशनकश्मीरसेलेकरखलनायकतकऔरमुन्नाभाईएमबीबीएसजैसीफ़िल्मेंबेहदअच्छीहैंऔरउन्होंनेहमेशाअच्छाकामकियाहै. दर्शकोंसेहमेशाउनकोप्यारमिलाहै. उनसेमुझेयेप्रेरणामिलतीहैकिचाहेउनकेकरियरमेंकितनेहींउतार-चढ़ावक्योंनाआयेहोंलेकिनवोहमेशाबहुतहींस्ट्रॉन्ग रहते हैं और बहुत हीं शिद्दत से काम करते हैं. वो हर चीज के लिए बहुत हीं मेहनत से काम करते हैं. वो चाहे किसी भी दौर से गुज़र रहे हो वो हर समय मुस्कुराते रहते हैं.

j

आपके हिसाब से आपकी फिल्म ‘टिप्सी’ की क्या खास बात है?

ये फिल्म मेरे लिए इसलिए खास है क्योंकि मै पहली ऐसी कोई फिल्म कर रही हूँ जिसमें मेरे साथ कोई हीरो नही है. ये फिल्म वुमन बेस्ड फिल्म है, इसमें मेरी बहुत सारी को-एक्टर्स हैं. इस फिल्म में पाँच लड़कियों की कहानी है. दीपक तिजोरी से इंडस्ट्री में आने के बाद कई बार मुलाकात हुई थी लेकिन उनके साथ कभी काम करने का मौका नहीं मिला. मुझे उस समय भी उम्मीद थी कि मै किसी ना किसी दिन दीपक तिजोरी सर के साथ जरुर काम करुँगी. इतेफाक से मुझे उनके साथ एक पिक्चर में काम करने का मौका मिला जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी लेकिन किसी कारण से वो फिल्म आगे नहीं बढ़ पायी. उसी फिल्म के दौरन मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला. जो कॉन्सेप्ट उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए बताया वो एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए काफी रेफ्रेशिंग था क्योंकि इससे पहले मैंने ऐसा कोई रोल नहीं किया था. इस फिल्म की शूटिंग करने में बहुत मज़ा आया था.

दीपक तिजोरी एक एक्टर होने के साथ साथ एक डायरेक्टर भी हैं तो उन्होंने इस फिल्म के दौरन आपको क्या टिप्स दिए?

दीपक सर इस इंडस्ट्री में काफी सालों से हैं और थिएटर बैकग्राउंड से भी हैं. मुझे वो डायरेक्टर अच्छे लगते हैं जो शूट के पहले स्क्रिप्ट रीड करवाते हैं और वर्कशॉप करवाते हैं. दीपक सर ने भी करवाया था. चूंकि वो एक एक्टर भी रह चुके हैं तो वो फिल्म को ना सिर्फ एक डायरेक्टर के तौर पर देखते हैं बल्कि एक एक्टर के तौर पर भी देखते हैं. सर ने हमें हमारे किरदार में कुछ नया जोड़ने की सिचुएशन के हिसाब से किरदार के लिए इम्प्रोवाइज करने की आजादी भी दी थी. जब तक शूटिंग शुरू हुई तब तक हम सभी अपने किरदार में इतने ढल चुके थे कि हम एक से दो टेक में सीन कर लेते थे.

m

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ‘हीरामंडी’ की चर्चा हर जगह हो रही है. क्या आप इस तरह की सीरीज करना पसंद करेंगी?

मुझे नहीं लगता है इस समय ऐसा कोई भी एक्टर होगा जो भंसाली सर के साथ काम नहीं करना चाहता है. उनकी जो भी फ़िल्में होती हैं वो सभी बेहद हीं अच्छी होती हैं. एक एक्टर के तौर पर हम सभी तैयार रहते हैं कि कब हमें इस तरह के शोज करने का मौका मिले. मुझे भी वेब सीरीज में काम करना है और वेब शोज के बहुत सारे कंटेंट देखती भी हूँ.

क्या कोई ऐसी एक्टर है जिसके साथ आप काम करना चाहेंगी?

मुझे सबके साथ काम करना है. मुझे आमिर खान का काम बहुत पसंद है इसलिए मेरी उनके साथ काम करने की बहुत इच्छा है.

,

आजकल ओटीटी का कंटेंट काफी बोल्ड हो चूका है तो क्या आप इस तरह के सीन करने में कम्फ़र्टेबल हैं?

अगर कहानी की डिमांड है और वो सीन सही है तो मुझे करने में कोई दिक्कत नहीं है. मुझे लगता है एक एक्टर के तौर पर मुझे नयी नयी चीजें और किरदार को ट्राई करना चाहिए क्योंकि अगर मै एक तरह के किरदार में कम्फ़र्टेबल हो गयी तो शायद में सुस्त हो जाउंगी. मुझे लगता है जितना अलग अलग मै काम करुँगी मै उतनी हीं अच्छी एक्टर बन पाउंगी.

आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताना चाहेंगी?

कुछ प्रोजेक्ट्स हैं जो ओटीटी पर आनेवाले हैं. इसके अलावा मै बहुत सारे ओटीटी प्रोजेक्ट्स और वेब शोज करने का प्लान कर रही हूँ.

ReadMore:

चंदू चैंपियन का नया पोस्टर रिलीज, बॉक्सर के लुक में दिखे कार्तिक आर्यन

अपने शो पर पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने के लिए शेखर सुमन ने दिया रिएक्शन

Sunny Kaushal ने भाई Vicky Kaushal के जन्मदिन पर जमकर लुटाया प्यार

जेल से बचने के लिए ड्रामा कर रही है राखी, एक्स हसबैंड ने किया दावा

Advertisment
Latest Stories