Advertisment

'Bigg Boss’ की तैयारी को लेकर Nyra Banerjee ने कहा...

'बिग बॉस 18' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर हाजिर हो चुका है. इस बार शो में एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी नज़र आ रही है. शो में जाने से पहले नायरा ने ‘मायापुरी मैगज़ीन’ से ख़ास बातचीत की...

New Update
r
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

'बिग बॉस 18' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर हाजिर हो चुका है. इस बार शो में एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी नज़र आ रही है. शो में जाने से पहलेनायरा ने ‘मायापुरी मैगज़ीन’ से ख़ास बातचीत की. जिसमें उन्होंने शो के प्रतियोगी, शो के लिए अपनी तैयारी और अपने दोस्तों और एक्स बिग बॉस प्रतियोगी से मिले टिप्स के बारे में बताया.

सवाल- आपका पहले भी कई बार बिग बॉस के लिए नाम आया है, लेकिन तब आपकी टाइमिंग सही नहीं बैठी और अब बैठ गई. इसके बारे में कुछ बताएं.

नायरा- पहले मैं शूटिंग कर रही थी. जब मेरे पास बिग बॉस का ऑफर आया तब मैं ‘दिव्य दृष्टि’ की शूटिंग कर रही थी. दूसरी बार भी मैं शूटिंग में बिजी थी. साथ हीमैंने यह शो कहीं नहीं देखा था, इसलिए मैं इस शो के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन किस्मत सेपिछले साल जब मुझे खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस के बीच चुनने का मौका मिला तो मैंने खतरों के खिलाड़ी को चुना, क्योंकि उस समयमैं मुझे एडवेंचर करना था. मुझे एडवेंचर बहुत पसंद है. मेरे पिता बहुत साहसी थे. इसके बाद फिर जब बिग बॉस का फिर से ऑफर आया तब भी मैं शूटिंग में बिजी थी. लेकिन जब ऐश्वर्या गई तो मैंने इसे देखना शुरू किया तब मुझे इसका कॉन्सेप्ट एक्साइटिड् लगा और फिर मुझे मेरे दोस्तों ने भी बिग बॉस करने के लिए कहा. इसलिए मैं अब बिग बॉस कर रही हूँ.

;

सवाल- आपके कुछ दोस्त भी है जिन्होंने पहले बिग बॉस किया है. शिव ने तो मराठी बिग बॉस जीता भी है. इसके अलावा निशांत और कई और लोग भी हैं. उन्होंने आपको कुछ टिप्स भी दिए होंगे. क्या है वह टिप्स हमें भी बताएं.

नायरा- शिवऐश्वर्याअर्चनानिशांतजियापारस छाबड़ा यह सब मेरे दोस्त है और ये लोग पहले ही बिग बॉस कर चुके हैं. कुछ के एक्सपीरियंस अच्छे रहे हैं तो कुछ ने कहा है कि उनकी पर्सनैलिटीमें फर्क आया है. वह ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए है. वहीं कुछ को एन्जाइटी भी हुई है. तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप खुद को कैसे संभालते हैं और आप जीवन में कैसे आगे बढ़ सकते हैं. मैंने बस अच्छी बातों से प्रेरणा ली है और खुद को मजबूत बनाया है.

सवाल- शिव और बाकी सब ने आपको क्या टिप्स दिए?

नायरा- शिव ने मुझे कहा कि तुझे कुछ करने की ज़रूरत नहीं है, बस मेकअप कर, तू जैसी है वैसी ही रह और चिल्ल कर. निशांत ने मुझे कहा कि तुझे बिग बॉस जाना चाहिए. तुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. वहीं पारस ने कहा कि तू सब फाड़ देगी. लेकिन मैं कोशिश करूंगी कि मैं इसे प्रेशर की तरह न लू, मैं बस जीत कर आऊ. 

h

सवाल- कभी-कभी हम देखते हैं कि प्रतियोगी अपनी छवि के बारे में सोचते हैं, वे कुछ बोल नहीं पाते या कभी-कभी कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती है और लोग हमें जज करने लगते हैं, आप इन सबके लिए कितनी तैयार हैं?

नायरा- "देखिए मुझे लगता है कि जहाँ अच्छाई होती हैवहीं बुराई भी होती है. बिग बॉस से हमें कुछ अच्छी बातें सुनने को मिलती हैं तो कुछ बुरी बातें भी हो सकती हैंलेकिन आप उसपर कैसे रिएक्ट करते है ये आपके हाथ में हैं. यही आपकी असली पर्सनालिटी है. अगर मैं ये दोनों चीजें हैंडल कर सकती हूँ तो बहुत अच्छा है. साथ ही आप हर सिचुएशन से निपट सकते हैंआपको यह भरोसा होना चाहिए.

सवाल- बिग बॉस के घर में घर का काम भी करना पड़ता है, आप इसके लिए रेडी है

नायरा- मैं एक मिलिटरी ऑफिसर की बेटी हूँ. बचपन से ही हमें हर तरह का काम करना पड़ता था. मैं और मेरा भाई हम दोनों काम बाँट लेते थे. काम बराबर और डिसीप्लेन से किया जाता था. अगर कोई अच्छा काम करतातो हमें सराहा जाता और अगर कोई बुरा काम करतातो दोनों को डांट भी पड़ती थी. हमारी परवरिश ही इसी तरह हुई है. हमें बराबरी से रखा गया. मुझे उम्मीद है कि इससे मुझे वहाँ मदद मिलेगी. सवाल-फैमिली बहुत इम्पोर्टेट है. लेकिन बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है जो दुनिया से कटा हुआ है, वहाँ आप अपना फोन इस्तेमाल नहीं कर सकते. आप ऐसी जगह के लिए कितनी तैयार हैंनायरा मुझे पता है. लेकिन मैंने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है. बैग पैक करने में मैं इतनी बिजी थी कि मैंने इसके बारे में सोचा ही नहीं, और सोचने के लिए क्या हैमैं ऐसी जगह जा रही हूँ जो मेरी ज़िन्दगी का एक छोटा -सा हिस्सा रहेगा, लेकिन मैं अगर इसे सही तरीके से लूँ तो यह मेरी पूरी ज़िन्दगी बदल सकता है. तो मैंने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है. मैं जानती हूँ कि मैं यह सब चीजें मिस करूँगी, लेकिन यह सोच- सोचकर मैं बाकी चीजों को पीछे नहीं छोड़ सकती. 

l

सवाल- इसे संयोग कहिए या कुछ और आपने पिशाचनी किया और निया ने सुहागन चुड़ैल. अब आप दोनों एक ही शो में है. इस बारे में आप क्या कहेंगी?

नायरा- हम दोनों ने ही इस तरह का किरदार निभाया हैं तो हम मिलेंगे और हाय-हैलोकरेंगे. मैं सीधे जाकर उससे बात करूंगी और कहूँगी कि सभी सोचते हैं कि हमारे बीच टकराव होगा. चलो देखते हैंअगर टकराव होता है तो...

सवाल- आप सलमान सर को क्या कहना चाहेंगी?

नायरा- मैं उन्हें देखना चाहती हूँ. इतने सालों के बाद मैं उन्हें फिर से देखने जा रही हूँ, मैं उत्साहित हूँ साथ ही में मैं नर्वस भी हूँ. तो देखते हैं क्या होता है. लेकिन मैं कोशिश करूँगी कि मैं उनके साथ एक अच्छा तालमेल बिठाऊ और मुझे उम्मीद है कि मैं शो में बहुत अच्छा करूँगी. मुझे यह भी उम्मीद है कि वह मेरी सराहना करेंगे.

l

सवाल- टीवी पर आपने अलग- अलग शो किए है और अब बिग बॉस करने जा रही है. आप अपने फैनस से क्या कहना चाहेंगी

नायरा- मुझे आपके साथ की ज़रूरत है. यह मेरे लिए बहुत ज़रूरी है. मैं कहीं खो जाऊँ या स्थिर रहूँ, कुछ भी हो सकता है. मुझे बस आपके समर्थन की जरूरत है. अगर आप मुझ पर भरोसा करते हैंतो मेरे लिए वोट करें. मैं आपको हर बार मनोरंजन और प्रेरणा देने की कोशिश करूंगी.

आपको बात दें किनायरा रक्षाबंधनपिशाचिनीफ... से फैंटसी 2खतरों के खिलाड़ी 13एक्सक्यूज मी मैडम जैसे लोकप्रिय शोजकर चुकी हैं. नायरा बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी हैं. उन्होंने साल 2009 में फिल्म टॉस ए फ्लिप ऑफ डेस्टिनीसे अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने फिल्म कमाल धमाल मालामालकी. इसके अलावा उन्होंने मलयालम फिल्म कूथारा’ और तमिल फिल्म वल्लावनुक्कु पुल्लम आयुधममें भी काम किया है.

written by Priyanka Yadav

ReadMore:

शिल्पा शिरोडकर ने किया खुलासा,बिग बॉस 18 से पहले कर रही थी काम की तलाश

Tanu Weds Manu 3 में होंगे Kangana Ranaut के ट्रिपल रोल?

Asha Negi ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव पर तोड़ी चुप्पी

अक्षय कुमार स्टारर 'Khel Khel Mein' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Advertisment
Latest Stories