Advertisment

Pintu Ki Pappi की स्टारकास्ट Sushant, Vidhi, Jaanya, Ganesh Acharya और Shiv ने Mayapuri से की बात

Pintu Ki Pappi Star Cast: जल्द ही सिनेमाघर में निर्देशक शिव हरे और प्रड्यूसर विधि आचार्य की फिल्म 'पिंटू की पप्पी' दस्तक देने वाली है. हाल ही में मायापुरी (Mayapuri) की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने फिल्म से जुड़े लोगों से कई सवाल पूछे, क्या कुछ कहा...

New Update
Pintu Ki Pappi Star Cast Talk to Mayapuri About Their Exciting Journey with the Film

Pintu Ki Pappi Star Cast

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pintu Ki Pappi Star Cast: जल्द ही सिनेमा घर में निर्देशक शिव हरे और प्रड्यूसर विधि आचार्य की फिल्म 'पिंटू की पप्पी' दस्तक देने वाली है. हाल ही में मायापुरी (Mayapuri) की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने 'पिंटू की पप्पी' की पूरी स्टारकास्ट सुशांत थमके (Sushant Thamke), जान्या जोशी (Jaanyaa Joshi) , विधि यादव (Vidhi Yadav), शिव हरे और कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) से मुलाक़ात की. इस दौरान शिल्पा ने सभी से फिल्म से जुड़े कई सवाल पूछे, क्या कुछ कहा 'पिंटू की पप्पी' की स्टारकास्ट और मेकर्स ने, आइये इस इंटरव्यू में जानते हैं.

Pintu Ki Pappi Star Cast Talk to Mayapuri About Their Exciting Journey with the Film

भारतीय सिनेमा में इस तरह की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में कम बन रही हैं, और यह वाकई रोमांचक है. आप सभी ने बड़े पर्दे पर शानदार डेब्यू किया है, तो पहला प्रोजेक्ट कितना खास होता है? इसके बारे में आप सभी क्या कहना चाहेंगे?

विधि- हमने यहां तक पहुँचने के लिए बहुत मेहनत की है. मास्टरजी (गणेश आचार्य) की कृपा से हमें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है. फिल्म की रिलीज को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद भी आएगी.

जान्या- हम पिछले एक साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म में आपको गाने, एक्शन, कॉमेडी और डांस सब कुछ देखने को मिलेगा. जब आप इसे देखेंगे तो आपको बहुत मजा आएगा.

सुशांत- मैं मास्टरजी और शिव सर के लिए बहुत आभारी हूँ. हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे भी हम उनसे अच्छी चीज़ें सीखते रहेंगे.

Pintu Ki Pappi Star Cast Talk to Mayapuri About Their Exciting Journey with the Film

हमने आपको गानों, ट्रेलर, रोमांटिक ड्रामा, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट में देखा है. आप जिस तरह शूट करते हैं, वह अद्भुद है. इस प्रोजेक्ट के बारे में आपका क्या कहना है?

गणेश आचार्य- इस फिल्म की प्रोड्यूसर मेरी पत्नी विद्या आचार्य हैं. इसके अलावा मेरी सासू मां इस फिल्म की कोरियोग्राफर है. वहीँ मैं इस फिल्म में पिंटू के चाचा का किरदार निभा रहा हूँ. इसमें मुझे कुछ नया करने का मौका मिला है, क्योंकि मैंने परदे पर कभी चाचा का किरदार नहीं निभाया है. मैंने इसे मैंने दोस्त की तरह निभाया है. दूसरी तरफ शिव ने इसे बहुत अच्छा लिखा है और यह एक बहुत अच्छा किरदार है.

इस फिल्म के गाने बहुत बढ़िया हैं, इसके बारे में हमें कुछ बताये.

गणेश आचार्य- इस फिल्म के गाने बहुत अच्छे हैं. हमने फिल्म के लिए बहुत खर्चा किया है. फिल्म के पहले गाने में 500 डांसर और 500 जूनियर्स हैं और हमने इसे यूएस में, ग्रैंड कैन्यन में शूट किया है. लेकिन फिल्म में जो एक्शन है, वो वाकई में बहुत अच्छा है.

आखिर आप इस फिल्म से कैसे जुड़े?

गणेश आचार्य- मुझे इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई इसलिए मैंने अपनी पत्नी को कहा कि तुम इसे प्रोड्यूस करो. इस फिल्म के संवाद, कॉमेडी सभी बहुत अच्छे हैं. इसके अलावा मुझे लगता है कि इस फिल्म का कांसेप्ट बहुत अलग है इसलिए लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी.

Pintu Ki Pappi Star Cast Talk to Mayapuri About Their Exciting Journey with the Film

आपको इस फिल्म का ख्याल कैसे आया, साथ ही इस फिल्म का टाइटल काफी अलग है. इस बारे में आप क्या कहेंगे?

शिव हरे- आमतौर पर, एक फिल्म निर्माता और लेखक के रूप में आपके पास विचारों का एक अच्छा बैंक होता है. शुरुआत में इसका नाम "पप्पी" था, फिर हम मास्टरजी से मिले. काफी रिसर्च के बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर "पिंटू की पप्पी" कर दिया. फिल्म में पिंटू सुशांत हैं, पिंटू की पप्पी जान्या है. पूरी कहानी पिंटू और पप्पी के मिलने और पम्मी के पिंटू की जिंदगी में योगदान के बारे में है. इस फिल्म में 10 गाने हैं. इसके अलावा ये फिल्म बड़े पैमाने पर शूट की गयी हैं.

यह एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है, जिसमें बहुत ड्रामा है. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में ये एक नया कॉन्सेप्ट है जिसकी कास्ट भी नयी है, जो मुझे लगता है कि दर्शकों को पसंद आनी चाहिए. मैं यहाँ ये भी कहना चाहूँगा कि अब वेब सीरीज का नया युग आ चुका है, जिसके ज़रिये नए चेहरे सामने आ रहे हैं और शानदार टैलेंट दिखा रहे हैं.

Pintu Ki Pappi Star Cast Talk to Mayapuri About Their Exciting Journey with the Film

आप तीनों का गणेश आचार्य और शिव सर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

जान्या- यह फिल्म इमोशन्स के बारे में है, इसलिए इसमें हर पहलू को कवर किया गया है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें अपने पहले ब्रेक में ही यह अनुभव प्राप्त हो गया. इसमें शिव सर, डायरेक्शन टीम और मास्टरजी ने हमारी बहुत मदद की है. मास्टरजी के इमोशन्स और एक्सप्रेशन्स उनकी यूएसपी हैं, हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है. 

विधि- यह हम तीनों की पहली फिल्म है और हम सब फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं, इसलिए यह एक सरप्राइज जैसा था कि हम पिंटू की पप्पी के साथ अपना डेब्यू कर रहे हैं. यह फिल्म हमारे दिल के बहुत करीब है. फिल्म का जॉनर कॉमेडी है, जो अपने परिवार के साथ भी देखी जा सकती है.

सुशांत- मास्टरजी हर चीज के HOD हैं, डांस, एक्सप्रेशन्स, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले सब कुछ में. पहले मुझे लगा था कि गणेश आचार्य सिर्फ डांस के मास्टर हैं, लेकिन अब मुझे समझ आया कि वे हर चीज में माहिर हैं. उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव अद्भुत था. मैं कभी सोचता था कि क्या मैं यह कर सकता हूं, लेकिन मास्टरजी और शिव सर की मदद से अब मुझे पूरा यकीन है कि मैं यह कर सकता हूँ.

Pintu Ki Pappi Star Cast Talk to Mayapuri About Their Exciting Journey with the Film

आपकी कोरियोग्राफी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है, जैसे हाल ही में 'पुष्पा' के गाने के सिग्नेचर स्टेप्स. उस अनुभव के बारे में आप क्या कहेंगे? और इस फिल्म के लिए आपके द्वारा किए गए स्टेप्स के बारे में क्या खास बात है?

गणेश आचार्य- पुष्पा 2 की सफलता में फिल्म के निर्देशक और अल्लू अर्जुन का बड़ा हाथ है. उन्होंने कड़ी मेहनत की और कभी पीछे नहीं हटे. पुष्पा फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है. इसके बाद ही मुझे इस फिल्म का ख्याल आया. "प" मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि पुष्पा मेरी मां का नाम है और "पिंटू की पप्पी" में भी दो "प" हैं. 2025 में "प" मेरी जिंदगी में बहुत कुछ लेकर आएगा. हमारे गाने जैसे ‘ ब्यूटीफुल सजना’ और ‘शिवोहम’ अब ट्रेंड कर रहे हैं. यह फिल्म मेरी होम प्रोडक्शन है, जिसकी निर्मात्री मेरी पत्नी हैं. तीनों युवा कलाकारों ने बहुत मेहनत की है और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह फिल्म सफल हो. ये फिल्म मार्च दुनिया भर में रिलीज हो रही है, जिसमें यूएस, कनाडा, लंदन, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका और दक्षिण भारत की चार भाषाओं में रिलीज हो रही है. सभी जगह से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मैं खुश हूं कि युवा कलाकारों को इतना प्यार मिल रहा है और बॉलीवुड को भी उन्हें प्यार देना चाहिए.

Pintu Ki Pappi Star Cast Talk to Mayapuri About Their Exciting Journey with the Film

अब जो दौर आ रहा है, इसमें कई सारे नए कलाकार आ रहे हैं, फिर चाहे वे इंडस्ट्री से बाहर के ही क्यों न हो. इस बारे में आप क्या कहेंगे?

गणेश आचार्य- आजकल के युवा सितारे अपनी मेहनत और टैलेंट से सफलता पा रहे हैं, चाहे वे फिल्म इंडस्ट्री से हों या नहीं. अगर कंटेंट अच्छा हो और काम मेहनत से किया गया हो, तो दर्शक उसे जरूर पसंद करते हैं. यही आज के दौर की खासियत यह है, जहां अच्छे काम को सराहा जा रहा है. यह युवा एक्टर्स के लिए बहुत अच्छा संकेत है.

आपको अपनी फिल्म से क्या उम्मीदें है?

शिव- यह एक एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है, जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है. यह उन लोगों के लिए एक सरप्राइज़ है, जो ऐसे कंटेंट की तलाश में रहते हैं. हमारे लिए भी यह बेहद रोमांचक है कि दर्शक इसे किस तरह से अपनाते हैं और कैसे गर्मजोशी से सिनेमा का स्वागत करते हैं, तो मैं उम्मीद करता हूँ कि दर्शक हमारी फिल्म को ज़रूर पसंद करेंगे.

आप अपने दर्शकों को क्या कहना चाहते हैं?

हमारी फिल्म 'पिंटू की पप्पी' 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आप सभी इसे ज़रूर देखे, इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है.

shilpa patil
shilpa patil

written by PRIYANKA YADAV

Read More

Sikandar Runtime: Salman Khan स्टारर Sikandar का रनटाइम आया सामने, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म

Jaya Bachchan mocks Akshay Kumar film: Jaya Bachchan ने Akshay Kumar की इस फिल्म का उड़ाया मजाक, बोली- 'ये तो फ्लॉप है'

Sunita Williams Return to Earth: चिरंजीवी से लेकर आर माधवन तक, सुनीता विलियम्स की वापसी पर इन स्टार्स ने दी बधाई

Rakesh Roshan News: Rakesh Roshan को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर, फिल्म निर्देशक ने बताई वजह!

Advertisment
Latest Stories