/mayapuri/media/media_files/2025/07/15/chhoriyan-chali-gaon-rameet-on-show-2025-07-15-18-13-33.jpg)
यूके में जन्मीं और दुबई में पली-बढ़ी ब्रिटिश एशियाई अभिनेत्री, डांसर, सिंगर और मॉडल रमित संधू (Rameet Sandhu), जो पंजाबी फिल्मों में भी नज़र आई है, जल्द ही ज़ी टीवी के नए रियलिटी शो ‘छोरियां चली गाँव’ (Chhoriyan Chali Gaon) में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके साथ इस शो में कई फीमेल प्रतियोगियों ने भी हिस्सा लिया है. हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने खूबसूरत रमित संधू से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात में रमित ने ज़ी के नए फॉर्मेट, शो को लेकर की गयी तैयारी और अपने पंजाबी सफ़र के बारे में बात कीं. आइये जाने उन्होंने क्या कहा...
इस शो ‘छोरियां चली गांव’ से जुड़ने का निर्णय आपने क्यों लिया?
ये शो मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज है. यूके में जन्म और परवरिश, फिर दो साल दुबई में रहकर अब सीधे गाँव की ज़िंदगी में जाना... ये एक कल्चर शॉक जैसा होगा. लेकिन मैं यही चाहती थी — एक ऐसा अनुभव जो मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से मज़बूत बनाए. ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव ही असली मकसद है.
आपने इस शो के लिए मैटली और फिजीकली क्या तैयारियां की हैं?
मैंने जिम जाकर फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दिया, मेडिटेशन शुरू किया ताकि मानसिक रूप से तैयार रहूं. मैंने मन में ठान लिया है कि गाँव की ज़िंदगी को एक्सेप्ट करना है. लोग वहाँ रहते हैं, तो हम क्यों नहीं रह सकते? सब कुछ नया होगा — लकड़ी से चूल्हा जलाना, खेतों में काम करना — लेकिन सीखने का यही तो मौका है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/15/61e59de6-7a5-2025-07-15-18-12-12.webp)
आपने अब तक सिंगिंग और एक्टिंग में काफी काम किया है. क्या इस शो को आप उस सफर का अगला पड़ाव मानती हैं?
बिल्कुल! यह मेरा पहला रियलिटी शो है, वो भी ज़ी टीवी जैसे प्रतिष्ठित चैनल पर. अब तक मैंने म्यूज़िक रिलीज़ किया, एक्टिंग की, लेकिन ये शो मुझे रमीत कौर के तौर पर पहचान दिलाएगा. यह एक अनुभव और सीख दोनों है.
क्या आपकी शो में बाकी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात हुई? कैसा माहौल लगा?
अब तक सिर्फ हल्की-फुल्की मुलाकात हुई है. सभी लड़कियां बेहद सुंदर और अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं. सबकी वाइब बहुत अलग है. मुझे लगता है ये शो ड्रामा से भरा लेकिन मजेदार होने वाला है.
शो के दौरान अगर टकराव हुआ, तो आप कैसे रिएक्ट करेंगी?
मैं कूल और शांत रहने वाली हूँ. अगर किसी ने मुझे डिसरिस्पेक्ट किया, तो मैं सीधे सामने कहूंगी — “क्यों किया ये मेरे साथ?” मैं अपने मन की बात छुपा नहीं सकती, फिर चाहे हिंदी गलत ही क्यों न हो. मैं वही कहूंगी जो दिल में है.
चूंकि आप विदेश में रही हैं, तो क्या शो के दौरान भाषा को लेकर कोई घबराहट या चिंता है?
थोड़ी बहुत तो है, लेकिन मैं कोशिश कर रही हूँ कि जो भी कहना है — साफ और बिना झिझक कहूं. अगर हिंदी में गड़बड़ हो भी जाए तो चल जाएगा, मैं दिल से बोलती हूँ.
इस शो को रणविजय सिंह होस्ट कर रहे है, आप इस बारे में क्या कहेंगी?
मैंने उनके बारे में बहुत सुना है — वह बेहद समझदार हैं और कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते हैं. मुझे लगता है वो हमारे सफर को आसान बना देंगे. शहर से गाँव जाने का ये ट्रांजिशन उनके गाइडेंस में अच्छा रहेगा.
दर्शकों और अपने फैंस को आप क्या कहना चाहेंगी?
मैं आपके दिलों को जीतने की पूरी कोशिश करूंगी. बस आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए. मेरे साथ इस सफर पर चलिए. समर्थन के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद!
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर
PM Modi ने दिग्गज एक्ट्रेस B Saroja Devi को दी श्रद्धांजलि
Tags : Chhoriyan Chali Gaon | Rameet Sandhu