Advertisment

Dipika Kakar undergoes mammography: लीवर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, एक्ट्रेस को सता रहा था इस बात का डर

ताजा खबर: Dipika Kakar ने लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद मैमोग्राफी टेस्ट करवाया. अपने पति Shoaib Ibrahim के नए व्लॉग में एक्ट्रेस ने उन चुनौतियों के बारे में बताया.

New Update
Dipika Kakar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dipika Kakar undergoes mammography: सीरियल 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में मशहूर हुईं दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की स्टेज 2 लीवर कैंसर सर्जरी हुई थी. हालांकि अब एक्ट्रेस घर लौट आई हैं, लेकिन उनका अभी भी इलाज चल रहा है. वहीं  अब दीपिका कक्कड़ ने अपना मैमोग्राफी टेस्ट करवाया है.  

इस वजह से दीपिका ने करवाया मैमोग्राफी टेस्ट

Dipika Kakar

दरअसल, अपने नवीनतम व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया कि दीपिका ने मैमोग्राफी टेस्ट करवाया था और एक्ट्रेस ने इसके पीछे का कारण भी बताया. एक्टर ने बताया दीपिका मास्टरशेफ की शूटिंग कर रही थीं, जब उन्हें अपने बाएं कंधे में दर्द महसूस हुआ. उस दौरान, उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि यह लिम्फ नोड्स के बढ़ने के कारण था. उन्होंने बताया कि यह स्थिति उनके बाएं ब्रेस्ट में विकसित हो रही थी. जब दूसरी बार निदान हुआ, तो पता चला कि एक्ट्रेस की मांसपेशियों में चोट लगी है.

दीपिका कक्कड़ ने कही ये बात

Dipika Kakar undergoes mammography

इसके बाद दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, "फिर उसके बाद अभी डॉ. सोमनाथ ने बताया कि वह दर्द इसी वजह से हो सकता है. मेरी सर्जरी को लगभग 1.5 महीने हो गए हैं. वह दर्द अब तक वापस नहीं आया है. असल में जब हमने मैमोग्राफी की थी और लिम्फ नोड्स थे तो तब डॉ. श्वेता ने कहा था कि वैसे मुझे कुछ खराब नई लग रहा है लेकिन एक सुरक्षित पक्ष के लिए हम इसे तीन महीने में दोहराएंगे. तीन महीने के लिए ज्यादा हो गया था, बस एक सुरक्षा एहतियात के तौर पर, डॉ. श्वेता ने कहा, चलो इसे दोबारा करते हैं. हालांकि, लिवर कैंसर के निदान, उनकी सर्जरी और उनके ठीक होने के कारण, मैमोग्राफी करवाने का समय बढ़ गया.

"हर चीज के पीछे हमेशा एक वाजिब वजह होती है"- दीपिका कक्कड़

Dipika Kakar

वहीं दीपिका कक्कड़ ने कहा, "फिर अचानक मैंने रूहान का दूध छुड़वा दिया, भले ही मैंने टेबलेट ली थी दूध को दबाने के लिए लेकिन हल्का सा उस दिन मैंने महसूस किया कि थोड़ा सा दर्द हो रहा है तो एकदम से ऐसा लगता है कि कोई भी रिस्क नहीं लेना है. हर चीज के पीछे हमेशा एक वाजिब वजह होती है. जब हमें पता चला कि मेरा ट्यूमर दूसरे चरण का कैंसर है, तब भी मैं उसे दूध पिला रही थी. लेकिन फिर दूध छुड़ाना अच्छा रहा क्योंकि मुझे यह जानकर राहत मिली कि उसे वो सब नहीं खिलाना पड़ेगा जो मुझे देना चाहिए था, जैसे दवाइयां".

दीपिका कक्कड़ की हुई थी  स्टेज 2 लीवर कैंसर सर्जरी

Dipika Kakar

दीपिका कक्कड़ को मई में उनके लीवर में ट्यूमर का पता चला था. इस महीने की शुरुआत में, दीपिका ने अपने स्टेज 2 लीवर कैंसर के लिए 14 घंटे लंबी सर्जरी करवाई थी. YouTube पर अपने व्लॉग वीडियो में, शोएब ने साझा किया कि सर्जरी के दौरान, दीपिका के पित्ताशय के साथ-साथ उनके लीवर का एक छोटा हिस्सा भी निकाला गया था. इस बीच, कुछ दिनों पहले दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने कहा कि दीपिका का लिवर ट्यूमर बहुत गंभीर है और इसके दोबारा होने का खतरा बहुत ज़्यादा है. उनके ठीक होने में मदद के लिए दीपिका को वेट ट्रेनिंग और योगा से बचने की सलाह दी गई है, जिसमें स्ट्रेचिंग शामिल है.

Tags : dipika kakar net worth | Dipika Kakar news | Dipika Kakar Ibrahim | Dipika Kakar Ibrahim Liver Cancer | Dipika Kakar Health Update | dipika kakar hospital pic | dipika kakar shoaib ibrahim | Dipika Kakar Shoaib Ibrahim latest news | Dipika Kakar Shoaib Ibrahim photos | Shoaib Ibrahim | shoaib ibrahim dipika kakar | shoaib ibrahim dipika kakar latest news 

Read More

Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर

Veteran Actor Dheeraj Kumar Hospitalised: दिग्गज एक्टर- प्रोड्यूसर धीरज कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

PM Modi ने दिग्गज एक्ट्रेस B Saroja Devi को दी श्रद्धांजलि

Diljit Dosanjh और Sardaar ji 3 विवाद पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं अपनी बहन का सिन्दूर उजड़ते नहीं देख सकता'

Advertisment
Latest Stories