/mayapuri/media/media_files/2025/01/20/mlC0Igi3noxH6MNaLaFB.jpg)
'बिग बॉस 18' अब खत्म हो गया है. सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग जीतने वाले रजत दलाल सेकेंड रनरअप बनकर सामने आए है. 'बिग बॉस’ फिनाले के बाद मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने...
'बिग बॉस 18' अब खत्म हो गया है. सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग जीतने वाले रजत दलाल सेकेंड रनरअप बनकर सामने आए है. 'बिग बॉस’ फिनाले के बाद मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह टॉप 3 का हिस्सा होंगे. बल्कि वह आगे जाने की उम्मीद कर रहे थे. अपने इस इंटरव्यू में रजत ने क्या कहा आइए जानते हैं.
आफ्टर बिग बॉस आपको घर से बाहर निकलकर कैसा लग रहा है?
जब मैं घर से बाहर निकला था तो ये सब एक सपने जैसा लगा. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं तीसरे नम्बर पर आऊंगा. लेकिन ज़िन्दगी है उतार- चढ़ाव तो चलता रहता है. अब देखते है एक नई शुरुआत करेंगे.
आपको घर में देखकर एस अलग रहा थी कि आप ही ट्रॉफी ले जाएंगे, लेकिन कहीं न कही एल्विश यादव की वजह से आप ये गेम हार गए. लेकिन आप अपनी हार का कारण किसे मानते हैं?
मैं घर के अंदर था जब मैं बाहर आया, तो मुझे कुछ नहीं पता था. मुझे नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है, इसलिए मैं इसके बारे में क्या ही कह सकता हूँ!
एल्विश ने हमेशा दोस्तों को डूबाकर भेजा है, चाहे वो uk राइडर हो या फिर आप?
मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता, वह मेरा भाई है और हमेशा मेरा भाई रहेगा. ट्रॉफी भाई से बढ़कर नहीं है. अगर आप कुछ सोचते हैं, तो सोचते रहे. मुझे पता है कि मेरा भाईचारा कैसा है. अगर आप कुछ कहते हैं, तो इससे मेरी भावनाओं पर कोई असर नहीं होगा.
जब घर के अन्दर दूसरी बार मीडिया आई थी तो एल्विश ने मीडिया से गुस्से में बात की और ‘पेड मीडिया’ कहा और आप उस वक़्त हँस रहे थे, क्या कहेंगे इसपर आप?
ये मैंने नहीं कहा ये मेरे भाई एल्विश ने कहा. उसने जो महसूस किया वहीँ कहा. अगर मेरे आस-पास के लोग ऐसा कुछ कहते हैं, जिस पर मैं विश्वास करता हूँ, तो मैं इसे सुनूंगा. मुझे परवाह नहीं है कि 100-150 लोग क्या कहते हैं.
करण वीर मेहरा इस ट्रॉफी के विजेता रहे, इस बारे में आप की क्या कहेंगे?
मैं नसीब में मानने वाला आदमी हूँ. मेहनत आप सभी करते हो, मैं भी कर रहा हूँ. लेकिन जीवन में सब अलग-अलग जगह हैं. तो ऊपर वाले का कर्म है. किसी के ऊपर किसी हिसाब से, किसी के ऊपर किसी हिसाब से. उनके भाग्य में थी तो ट्रॉफी उनको मिल गई.
भविष्य के लिए आपकी क्या योजनाएँ हैं? क्या आप कोई फ़िल्म या टेलीविज़न शो करने जा रहे हैं?
अभी कुछ नहीं, मैं कल रात से सोया नहीं हूँ. सुबह उठने के बाद भविष्य के बारे में सोचूँगा.
आपके फैंस कह रहे हैं कि वोटिंग में कुछ गड़बड़ हुई है, इस बारे में आप क्या कहना चाहते हैं?
मैं बाहर से वोट नहीं कर रहा हूँ, मुझे पता है कि पीछे से चीज़ें कैसे होंगी. मैं किसी को दोष नहीं दे सकता. मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद. मैं उन चीज़ों के बारे में बात करूँगा जो मेरे बस में हैं. मैं उन चीज़ों के बारे में क्या कह सकता हूँ जो मेरे बस में नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर आपके फैन्स बॉयकट बिग बॉस कह रहे है, आप इस बारे में क्या कहेंगे?
मुझे अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे 1-2 दिन लगेंगे इसे जानने में, उसके बाद ही मैं कोई टिप्पणी कर सकता हूँ.
आपको बता दें कि ग्रैंड फिनाले में 6 फाइनलिस्ट विवियन, करण, अविनाश, रजत, चुम और ईशा ने जगह बनाई थी, लेकिन फिर ईशा, चुम और अविनाश का एविक्शन हो गया और टॉप 3 में करण, विवियन और रजत गए. जहाँ टॉप 2 की रेस से रजत भी बाहर हो गए और करण बॉस 18 के विनर बने.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
FWICE अध्यक्ष ने अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी के साथ हुई दुर्घटना पर दिया बयान
कंगना की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन
Emergency को बनाते समय कंगना रनौत ने किया इन संघर्षों का सामना
करणवीर मेहरा ने सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना किए जाने पर दी प्रतिक्रिया