/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/OXl3PLO34NCWgF4OGeVI.jpg)
EXCLUSIVE INTERVIEW: Sayali Salunke
‘स्पाई बहू’, ‘पुकार- दिल से दिल तक’, ‘बातें कुछ अनकही सी’ और ‘बहुत प्यार करते हैं’ जैसे शो में नज़र आने वाली टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस सायली सालुंखे (Sayali Salunke) नए शो वीर हनुमान (Veer Hanuman) में नज़र आने वाली है. इस शो में वह ‘अंजना माता’ की भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने सायली सालुंखे का एक इंटरव्यू किया. अपने इस इंटरव्यू में सायली ने अपने किरदार, स्वास्तिक प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने, अपनी वेशभूषा और अपने को-स्टार्स के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.
इस बार आपका टीवी पर एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा, आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगी?
असल में मैं स्वास्तिक प्रोडक्शंस हाउस के किसी दूसरे शो का मॉक शो देने गयी थी, लेकिन मुझे मेकर्स ने कहा कि आप एक बार इस शो (वीर हनुमान’) का भी मॉक शो दे दो, मैंने ऐसा ही किया. पता नहीं कैसे उन्होंने मुझपर इतना भरोसा किया, क्योंकि ये बहुत ज़िम्मेदारी वाला रोल है. इसके लिए मैं उनका बहुत धन्यवाद कहूँगी. मुझे इस शो से कोई दिक्कत नहीं थी, मुझे बस डर था कि मैं अंजना माता’ की भूमिका के साथ न्याय कर पाऊँगी या नहीं. लेकिन मेरे मॉक शो को मेकर्स ने काफी पसंद किया और इस तरह मुझे ये शो मिल गया.
स्वास्तिक प्रोडक्शन हाउस ने बहुत सारे पौराणिक शो बनाये हैं, चाहे वे महाभारत, राधाकृष्ण, रामायण और शिव- शक्ति ही क्यों न हो. आप भी अब स्वास्तिक के साथ काम कर रही है, उनके साथ जुड़ने का, उनकी फैमिली का हिस्सा बनने का आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
मुझे इस इंडस्ट्री के लोगों ने कहा था कि स्वास्तिक प्रोडक्शन हाउस बहुत अच्छा प्रोडक्शन हाउस है. अब जब मैं इस प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हूँ तो मुझे पता चल रहा है कि ये लोग बहुत अच्छे है और यहीं कारण है कि इनके शो इतने ज्यादा चलते हैं. मैंने कई प्रोड्यूसर के साथ काम किया है. मेरे लिए अच्छे प्रोड्यूसर्स के साथ काम बहुत मायने रखता है और स्वास्तिक प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़कर मैं काफी खुश हूँ.
‘वीर हनुमान’ उमरगाँव में शूट हो रहा है, आपको यहीं रहना है. आपके लिए ये कितना मुश्किल है?
मेरे लिए ये बहुत मुश्किल है क्योंकि मैं अपने परिवार से बहुत कम दूर रही हूँ और अगर दूर होती हूँ तो वो लोग मिलने आ जाते थे. अब भी यहीं होगा.
ऐसे जब शो लिखे जाते हैं जो पौराणिक और ऐतिहासिक होते हैं, जहाँ आपको पता नहीं होता कि किरदार कैसा है, उसकी कल्पना आपको खुद करनी होती है तो ऐसे शो करना कितना मुश्किल होता है और आपकीउस किरदार को समझने की क्या प्रक्रिया होती है?
स्वास्तिक प्रोडक्शन हाउस अपने सभी शो पर काफी रिसर्च करता है. ये अपने हर किरदार को बहुत अच्छे तरीके से दिखाते हैं. उन्होंने मुझे कहा कि आप अंजना माता के किरदार को अपने तरीके से निभाओ, जो भी आप महसूस करती है, वो दिखाओ.
जब आप ऐसे शो करते है तो इसकी एक अलग वेशभूषा होती है, इसके बारे में आप क्या कहेंगी?
इसका पूरा क्रेडिट मैं अपने हेयर, मेकअप, ड्रेस डिज़ाइनर को देना चाहूंगी. मैंने जब अपनी टीम से इस वेशभूषा के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे बताया कि मेरी ड्रेस अंजता की गुफाओं में बनी मूर्तियों से प्रेरित है. मेरे लुक में साउथ इंडियन टच भी है. मैं सच बताउं तो मुझे अपना लुक बहुत पसंद आया. इसके अलावा कहूँ तो स्वास्तिक अपने हर शो में कुछ भी नहीं पहना देते, उसके पीछे कोई न कोई कारण ज़रूर होता है.
जब आप शूटिंग के दौरान बड़े मातृत्व के साथ मारुती को बुला रही थी, उस दौरान आपकी आँखों में स्नेह साफ़ झलक रहा था. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
जब मैं अपना कोई भी शूट करती हूँ तो सबसे पहले मेरे पापा का कॉल आता है, वे ही मेरे सबसे बड़े आलोचक है. इस बार जब मैंने शूट किया तो मेरे पापा का कॉल आया और उन्होंने कहा कि तुमने बहुत अच्छा शूट दिया है. मैं अपना बताउं तो मेरा हमेशा यहीं रहता है कि मैं हमेशा कुछ नया दूँ.
आपके साथ इस शो में कई और एक्टर्स भी है, उनके साथ काम करके आपको कैसा लग रहा है?
असल में वो एक्टर्स से ज्यादा परफ़ॉर्मर है और परफ़ॉर्मर का फायदा ये होता है कि अगर हम 19-20 भी हो तो वे अपने काम में 25 होते है और इसकी वजह से कुछ कम होने पर भी सब अच्छा हो जाता है. मुझे इस स्झोव के ज़रिये अच्छे एक्टर्सके साथ काम करने का मौका मिल रहा है और इसमें मेरा ही फायदा है.
हम उम्मीद करते हैं कि आपका किरदार लोगों को पसंद आए. आप अपने दर्शकों से क्या कहना चाहेंगी?
मुझे मेरे दर्शकों ने हमेशा सपोर्ट किया है. उम्मीद करती हूँ कि उन्हें मेरा ये काम भी पसंद आएगा. वैसे मैंने अपने दर्शकों को कभी निराश नहीं किया है. इसके अलावा मैं कहना चाहूंगी कि आप मेरा शो ज़रूर देखे, ये सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होगा.
Written By Priyanka Yadav