Advertisment

'Saiyaara' से चमके Shaan Groverr: विलेन के रोल से जीता दिल, फिल्म की सफलता पर कहा

अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. रिलीज़ के महज पाँच दिनों में फिल्म ने करीब 132 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है...

New Update
Saiyaara Villain Actor Shaan Groverr First Interview After Movie Success
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. रिलीज़ के महज पाँच दिनों में फिल्म ने करीब 132 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस बड़ी सफलता के बीच एक नाम जिसे दर्शकों ने खास तौर पर नोटिस किया है, वह है फिल्म के विलेन शान ग्रोवर (Shaan Groverr). एक्टर शान ने अपने गहराई भरे अभिनय और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों को चौंका दिया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शान ने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और सही मौके मिलने पर खुलकर बात की. आइये जाने उन्होंने क्या कहा... 

'सैयारा' जैसी बड़ी फिल्म में विलेन का किरदार निभाने पर आपको कैसा फील हो रहा है?

मुझे सच में नहीं लगा था कि ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा. ये मेरी पहली हिंदी फिल्म है और पहले ही वीकेंड में सौ करोड़ का कलेक्शन कर लिया. मेरे किरदार ने लोगों के दिलों-दिमाग पर छाप छोड़ी है. मैंने बहुत स्ट्रगल किया है, ढेर सारे ऑडिशन दिए, रिजेक्शन झेले फिर मुझे 'सैयारा' मिली और इसके लिए मैं बहुत खुश हूँ. मेरे लिए 'सैयारा' एक टर्निंग पॉइंट है.

'सैयारा' से आपका जुड़ना कैसे हुआ? इसके बारे में कुछ बताये. 

मुझे याद है 10 जून की रात की शूटिंग चल रहा था, तभी शानु शर्मा मैम की टीम से भारती का कॉल और उन्होंने कहा, मोहित सुरी (Mohit Suri) सर एक फिल्म बना रहे हैं, अहान लीड में हैं. मैंने तीन राउंड ऑडिशन दिए, 200-300 लोगों में से सिलेक्ट हुआ. मुझे मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण लगा और यह था भी, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था और नतीजा आपके सामने हैं.

shaan-r-grover-225947331-16x9_0

आपको कैसा रिस्पॉन्स मिला—फैंस से, खासतौर पर लड़कियों और लड़कों से?

लड़कियों का रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव है. बहुत सारी लड़कियों ने कमेंट में लिखा कि डोंट वरी, आप रियल लाइफ में अच्छे हो, लोग सिर्फ किरदार से हेट कर रहे हैं. लड़कों का थोड़ा सा हेट वाला रिस्पॉन्स रहा, पर वो भी किरदार को लेकर है. मुझे शॉक भी हुआ कि लोग इतनी शिद्दत से कनेक्ट कर रहे हैं. ये देखना अच्छा लगता है कि किरदार इम्पैक्ट कर रहा है. 

फिल्म का बिना ज्यादा प्रमोशन इतना पॉपुलर होना, इसकी वजहें क्या मानते हैं?

मुझे लगता है फिल्म को फिल्म की तरह देखा गया. सिर्फ किरदारों को प्रमोट किया गया, रियल लाइफ नहीं. सारे सोशल मीडिया, गाने—सबपर किरदारों की चर्चा हुई. यही सबसे सही स्ट्रेटजी रही कि कैरेक्टर्स पर फोकस किया जाए. मेरा मानना है, जब तक फिल्म है तब तक किरदारों को सामने रखा जाए. 

ffd

एक नेगेटिव किरदार निभाना कितना मुश्किल था?

बहुत! क्योंकि निजी तौर पर मैं महिलाओं के प्रति बेहद सम्मान रखता हूँ, तो ऐसा किरदार निभाना जिसमें कंट्रोल, पज़ेसिवनेस और मैनिपुलेशन हो, मुझे परेशान करता था. मोहित सर ने बहुत गाइड किया, बोला: “ऑडिशन वाला रॉ इमोशन वापस लाओ.” मैंने आंखों से किरदार का जुनून दिखाया और वो काम कर गया.

अहान पांडे (Ahan Pandey) के साथ आपकी बॉन्डिंग कैसी है?

मेरी और अहान की बहुत पुरानी दोस्ती है. वो मेरा चीयरलीडर है और मैं उसका. 

saiyaara

मोहित सुरी जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना कैसा रहा?

वो ग्रैंड, आइकोनिक और इमोशंस के मास्टर हैं. आशिकी 2 हो या मर्डर 2, हर फिल्म में इमोशन्स और म्यूज़िक दमदार होते हैं. उन्होंने मेरे अंदर से एक ऐसा किरदार निकाला, जो मैंने खुद नहीं सोचा था.

'सैयारा' की स्क्रीनिंग के दौरान फीलिंग्स कैसी रहीं?

स्क्रीनिंग के समय हम सब बहुत नर्वस और एक्साइटेड थे. जब लोगों ने फिल्म देखी, तो सब इमोशनल हो गए—कुछ तो रो भी दिए. टीम के सब मेंबर—कॉस्ट्यूम, मेकअप, हेयर—सब बहुत खुश थे, क्योंकि मेहनत रंग लाई.

AA1IU2qs

क्या कभी आपने 'सैयारा' जैसी मोहब्बत की है?

हां, मैंने किया है. इसके आलावा मेरे साथ वाणी के जैसा भी हुआ है.

क्या आगे पाइपलाइन में कुछ नए प्रोजेक्ट्स हैं?

हाँ, 'जंगलपुर' नाम की एक म्यूजिकल वेब सीरीज कर रहा हूँ, जिसमें लीड रोल है और यह एक सुपरनैचुरल लव स्टोरी है. इसमें पूरी तरह नई शेड देखने को मिलेंगे.

karan johar vishal bhardwaj

आपको अगर किसी निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिले तो आप किसका नाम लेंगे?

करण जौहर और विशाल भारद्वाज

आप अपने फैन्स को क्या संदेश देना चाहेंगे?

आप सबका दिल से धन्यवाद! 'सैयारा' को इतना प्यार मिला है, सिर्फ कुछ दिनों में! किरदार से प्यार करो, नफ़रत करो, बस दिल से करो.आगे बहुत कुछ लाने वाला हूँ. शान और मेहश दोनों को अपना समझो. 

Read More

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की लव स्टोरी ने जीता फैन्स का दिल, फिल्म 'सैयारा' ने किया इतना कलेक्शन!

Aamir Khan Praise Saiyaara: आमिर खान ने सैयारा टीम को दी बधाई, कहा- 'Ahaan Pandey और Aneet Padda इतनी खूबसूरती से चमके'

Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!

Tanushree Dutta Viral Video: तनुश्री दत्ता ने रोते हुए लगाई मदद की गुहार, बोलीं- “अपने ही घर में हो रहा हैरेसमेंट"

Advertisment
Latest Stories