/mayapuri/media/media_files/lmO2jDp2bQ600w9Q8nCc.jpg)
इंडियाज नेक्स्ट सुपर मॉडल के सीजन 2 की कंटेस्टेंट रह चुकी पौलोमी दास ने टेलीविज़न की दुनिया में सुहानी सी एक लड़की, दिल ही तो है, बारिश, कार्तिक पूर्णिमा, पौरशपुर, बेकाबू 2, नागिन 6, और जहानाबाद - ऑफ़ लव एंड वॉर जैसे शोज से अपने अभिनय के दम पर अपना नाम बनाया है. बता दें वर्तमान में पौलोमी जिओ सिनेमा के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 में नज़र आ रही हैं.
हरकोईबिगबॉसकरनाचाहताहै. इसकेपॉजिटिवऔरनेगेटिवदोनोंइम्पैक्टहैं. इसकोलेकरआपकाथॉटप्रोसेसक्याहै?
मैजैसीहूँमैवैसीहींरहनेवालीहूँ. बहुतलोगोंकोपतानहींहैकिमैरियललाइफमेंकैसीहूँ. मेरेदोस्त, फैमिलीऔररिश्तेदारोंकोहींसिर्फपताहैकिमैअसललाइफमेंकैसीहैं. मुझेलगताहैमैजैसीहूँवैसीहींरहनेवालीऔरजिसतरहकीमैइन्सानहूँयहीमेरेलिएसहीहै.
क्याआपनेशुरुआतसेसोचाथाकिआपकोबिगबॉसमेंजानाहै?
नहीं, मैंनेऐसानहींसोचाथा. मुझेलगताथाअगरमेरीलाइफमेंसबकुछसहीचलरहाहैतोफिरमुझेबिगबॉसक्योंजानाहै. मुझेकिसीकोकुछभीप्रूफकरनेकीजरुरतनहींहै. मेरीजिंदगीहमेशाखुबसूरतरहीहै. मेरेपेरेंट्सबहुतहींअच्छेहैं, मेरेभाई, मेरेकजिन, औरमेरेदोस्तसभी मुझसेबहुतप्यारकरतेहैं. मेरीलाइफबहुतपरफेक्टचलरहीथीतोमुझेकोईजरूरतनहींथीकिसीभीशोमेंजाकरकुछभीप्रूफकरनेकी. लेकिनफिरजबरियलिटीकाथप्पड़मुझेपड़ातबमुझेबहुतसारीचीजेंसमझआई. बहुतसारीचीजेंऊपर-नीचेहुई, मेरीलाइफमेंबहुतकुछहुआऔरमैंनेयेसभीचीजेंखुदहैंडलकी औरमैकिसतरहसेउनसभीसिचुएशनसेबाहरनिकली. उससिचुएशनसेबाहरनिकलनेकेबादमैअबपहलेसेएकअलगइन्सानहूँ. उसकेबादमुझेरिअलाइज हुआकिमुझेबिगबॉसमेंजानाचाहिए. मुझेलगामैंनेअबइतनासबकुछदेखलियाहैकिअबकोईमेराक्याहींकरलेगा.
इसबारबिगबॉसओटीटीसीजन 3 केहोस्टसलमानखानकीजगहअनिलकपूरहैं. इसकेबारेमेंक्याकहनाचाहेंगी?
मैंनेउनकेइंटरव्यूजदेखेंहैं, उनकासेंसऑफ़ह्यूमरबहुतहींअच्छाहै. वोकुछबोलनेसेपहलेज्यादासोचतेनहींहैलेकिनजिसतरहसेवोबोलतेहैंउससेलोगोंकोबुरानहींलगताहै. मुझेअनिलकपूरकेइंटरव्यूजबहुतपसंदहैक्योंकिजिसतरहसेवोबातकरतेहैंवोबहुतहींअच्छालगताहैमुझे. मैअनिलकपूरसेशोमेंमिलनेकाइंतज़ारकररहीहूँ.
बिगबॉसकेघरमेंआपकोहरकामखुदहींकरनापड़ताहै. आपइसचीजकेलिएकितनीतैयारहैं?
मुझेइंडिपेंडेंटबननाथालाइफमेंशायदइसलिएमेरेपासपिछलेतीनमहीनेसेकोईहाउसहेल्पनहींहै. पतानहींकिसघड़ीमेंमैंनेये सोचाथाऔरअबमैपिछलेतीनमहीनोंसेअपनेघरकाकामखुदहींकररहीहूँ. मुझेउससमयपताभीनहींथाकिमैबिगबॉसकररहीहूँ. मैझाड़ूऔरपोछालगातीहूँ, मैबर्तनऔरकपड़े धोतीहूँ, मुझेऐसाकरनाबिल्कुलभीअच्छानहींलगताहैलेकिनमैकरतीहूँ. लॉकडाउनमेंमेरीहालतऔरभीखराबथी. उससमयमेरेसाथमेराडॉगथाऔरजबभीमैपोछालगातीथीवोसाफ़फर्शपरकीचड़वालेपैरोंकेसाथचलकरआताथाऔरफिरमेरीतरफदेखताथामानोजैसेकहरहाहो “गलतीसेलगगयाहै, चलोअबसाफ़करो.” इसलिएमैबिगबॉसकेघरमेंजानेकेलिएबिल्कुलतैयारहूँ.
बिगबॉसकेघरमेंप्यारऔरदोस्तीकेभीरिश्तेबनतेहै, आपकिसतरफजानाचाहेंगी?
मुझेयेतोनहींपता. मैबहुतजल्दीदोस्तबनातीनहींहूँ. ऐसाभीनहींहैकिमैलोगोंसेबदतमीजीसेबातकरतीहूँ, मैऐसाबिल्कुलभीनहींकरतीहूँ. मैलोगोंकेसाथबहुतअच्छेसेपेशआतीहूँलेकिनमैजल्दीदोस्तीनहींकरतीहूँ औररिलेशनशिपतोबनातीहींनहींहूँमै. मैकोईभीरिश्ताबनानेसेपहलेवक़्तलेतीहूँ. मेरेलिएयेबहुतजरुरीहैकिमैजिसइन्सानसेदोस्तीकररहीहूँयारिलेशनशिपबनारहीहूँवोफेकनहींहो. मुझेजबपताचल जायेकिकोईमेरेसाथप्रीटेंड कर रहा है तो मै उसको अपने जीवन से बाहर जाने का रास्ता दिखा देती हूँ, मुझे उनके चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
बिग बॉस के पिछले किसी भी सीजन में से क्या कोई कंटेस्टेंट ऐसा है जो आपका फेवरेट रहा है?
सिद्धार्थ शुक्ला क्योंकि वो बेस्ट कंटेस्टेंट में से एक थे. वो शो में रियल रहे, वो जैसे थे शो में भी वही दिख रहा था. उनका और शहनाज़ का रिश्ता भी बेहद हीं खुबसूरत था. ये दुर्भाग्य की बात है कि भगवान का उनके जीवन को लेकर कुछ अलग प्लान था और भगवान के प्लान के आगे तो कोई कुछ नहीं कर सकता है. अभी तक जितने भी सीजन हुए हैं उनमें से सिद्धार्थ मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं.
बिग बॉस के घर में सर्वाइव करने के लिए बहुत मेंटल स्ट्रेंथ की जरुरत होती है तो आपकी इसके लिए क्या तैयारी है?
मै जैसी हूँ मै वैसी हीं रहने वाली हूँ, मै कुछ भी अलग नहीं करने वाली हूँ.
एक धमाकेदार शो के साथ आप वापसी कर रही हैं, अपने फैंस को क्या कहना चाहेंगी?
यही कहूँगी कि आपने इतने सालों तक मुझे सपोर्ट किया है और मेरे साथ रहे हैं. मेरे सुख-दुःख में आपलोग मेरे साथ रहे हैं. ऐसे हीं अपना सपोर्ट आगे भी बनाये रखना और वोट करना क्योंकि वोट करना बहुत जरुरी है. ये ट्रॉफी मै सिर्फ अपने आप के लिए हीं नहीं बल्कि सबके लिए जीतना चाहती हूँ.
Bigg Boss OTT 3: Poulomi Das On Excitement For The show, Host Anil Kapoor & More
ReadMore:
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर करण जौहर ने दिया रिएक्शन
पश्मीना रोशन स्टारर इश्क विश्क रिबाउंड ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन!
Bigg Boss OTT 3 कटेस्टेंट शिवानी ने चाकू मारे जाने की घटना को किया याद
थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत ने अन्नू कपूर के कमेंट पर दिया रिएक्शन