/mayapuri/media/media_files/2025/07/07/tum-se-tum-tak-pushpa-aka-soma-rathod-on-her-character-h-2025-07-07-17-35-05.jpg)
अपने दमदार अभिनय और दर्शकों के दिलों को छू लेने वाले अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली सोमा राठौड़ (Soma Rathod) अब ज़ी टीवी के शो ‘तुम से तुम तक’ (Tumm Se Tumm Tak) के ज़रिए फिर से टीवी स्क्रीन पर लौट रही हैं. शो में वह निभा रही हैं 'पुष्पा' का किरदार—एक मिडिल क्लास, लेकिन मजबूत इरादों वाली महिला जो अपने संघर्षों में भी जिंदगी की मिठास ढूंढ़ लेती है. इस शो में उनके साथ नजर आएंगे लोकप्रिय अभिनेता शरद केलकर (Sharad Kelkar) और एक्ट्रेस निहारिका चौकसे (Niharika Chouksey).
हाल ही में मायापुरी से खास बातचीत में सोमा ने अपने किरदार ‘पुष्पा’, शो की कहानी, प्यार की परिभाषा और अनुभवी अभिनेता शरद केलकर के बारे में बात कीं. तो आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
आपका नया शो ‘तुम से तुम तक’ जल्द ही ज़ी टीवी पर आ रहा है, आप इसपर क्या कहेंगी?
यह शो वाकई बहुत खूबसूरत है. जब आप इसे देखेंगे, तो ऐसा लगेगा जैसे कोई फिल्म देख रहे हों. सेट भी इतना शानदार है कि मैं खुद उसे निहारती रहती हूँ . कहानी बहुत दमदार है और इसमें भावनाएं, कॉमेडी और गहराई—सब कुछ है.
आपका किरदार 'पुष्पा' काफी चर्चा में है. क्या कहेंगी इस किरदार के बारे में?
‘पुष्पा’ बहुत ही दिलचस्प किरदार है. जैसे आपने फिल्म ‘पुष्पा’ देखी, वैसे ही यह भी एक मजबूत और रंगीन कैरेक्टर है. इसमें कॉमेडी है, इमोशन्स हैं, लड़ाइयां हैं, संघर्ष है और बहुत सारा प्यार भी है. इस किरदार में मुझे हर तरह की भावनाएं निभाने को मिलती हैं.
क्या यह किरदार निभाना आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहा?
बिल्कुल! कभी बहुत सीरियस सीन होते हैं, कभी लड़ना पड़ता है, कभी रोना... कभी गली में पानी के लिए बहस करनी पड़ती है, और फिर घर आकर रोना-झगड़ना भी होता है. लेकिन इस सबके बीच जबरदस्त कॉमेडी भी है यानी हर दिन एक नया अनुभव!
आप हमेशा दर्शकों को अपने हास्य अंदाज़ से हंसाती आई हैं, इस बार आप क्या नया लाने वाली हैं?
इस बार भी मैं वही करूंगी जो हमेशा करती आई हूँ — ईमानदारी से, दिल से. 'पुष्पा' के किरदार में आपको मेरी वही ऊर्जा और सच्चाई दिखेगी. हर बार की तरह इस बार भी आपको हंसी आएगी, लेकिन साथ में दिल भी छू जाएगा.
शो में शरद केलकर, निहारिका और वंदना जैसे कलाकार भी है, उनके साथ आपका काम का अनुभव कैसा रहा?
वंदना जी के साथ मेरा अभी कोई सीन नहीं हुआ है, लेकिन शरद जी के साथ एक बेहद खूबसूरत सीन हुआ है—जो सिर्फ हमारा है. हमने बहुत एन्जॉय किया और मुझे तो उस सीन में हंसी रोकनी मुश्किल हो गई थी. अब बस इंतजार है उसे ऑन एयर देखने का!
शो का टाइटल ‘तुम से तुम तक’ भी काफी दिलचस्प है. इस पर आपकी क्या राय है?
इस टाइटल में ही पूरी कहानी छिपी है. इसमें एक रहस्य है, एक सफर है. ‘एज गैप’ वाली प्रेम कहानी को इस टाइटल ने बहुत सुंदरता से समेटा है. क्यों है ये फर्क, क्या है इसका मतलब—ये सब शो देखकर ही समझ आएगा.
आपके लिए प्यार का मतलब क्या है?
मेरे लिए प्यार ही ज़िंदगी है. अगर मैं पैदा हुई हूँ, तो सिर्फ इसलिए कि लोगों में प्यार बांट सकूं. सेट हो या घर, लोग मुझे देखकर मुस्कुराते हैं, उनकी आंखों में मेरे लिए सम्मान और स्नेह होता है और यही मेरे लिए सबसे बड़ा सुख है. जब मैं घर पहुंचती हूँ, तो गली के कुत्ते भी दौड़कर प्यार जताते हैं. मेरे लिए प्यार मतलब मैं हूँ... और मैं ही ज़िंदगी हूँ.
आप अपने दर्शकों और फैंस के लिए क्या कहना चाहेंगी?
जैसे आपने मुझे हर शो में ढेर सारा प्यार दिया, वैसे ही इस शो को भी अपना आशीर्वाद दीजिए. मैं वादा करती हूँ कि 'तुम से तुम तक' में आपको बहुत सारा मनोरंजन, एक अलग फ्लेवर और सच्चे एहसास मिलेंगे. बस देखते रहिए और मुस्कुराते रहिए!
आपको बता दें कि शो ‘तुम से तुम तक’ ज़ी पर 7 जुलाई से रात 8:30 बजे प्रसारित हो रहा है. यह एक ऐसी कहानी, जो समाज के दायरों से परे दिलों को जोड़ती है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Panchayat 5:पंचायत सीजन 5 का हुआ एलान, जानिए कब रिलीज होगी भारतकी सबसे Famous Web Series
kailash kher birthday:कैलाश खेर की आवाज़ जिसने करोड़ों दिलों को छुआ
Dharmendra On Dilip Kumar:दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, बोले– 'आज का दिन ....'
Tags : Tum Se Tum Tak First Episode | Tum Se Tum Tak Latest Episode | Tum Se Tum Tak new Episode | Tum Se Tum Tak New Show | Tum Se Tum Tak On LOcation | Tum Se Tum Tak today Episode