/mayapuri/media/media_files/2025/02/24/juVXQhy5DFJr2FyWBxJ9.jpg)
Suman Indori Cast Rapid Fire Game
Suman Indori Cast Rapid Fire Game: टीवी के लोकप्रिय शो ‘सुमन इंदौरी’ (Suman Indori) में अखिल का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन शर्मा (Sachin Sharma) और भूमि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मानसी भानुशाली (Mansi Bhanushali) से ‘मायापुरी’ मैंगजीन की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने बात की. जहाँ सचिन और मानसी ने "Who Knows Better" के ज़रिये बताया कि वे एक – दूसरे को कितना जानते हैं. क्या कुछ कहा उन्होंने, आइये जानते हैं.
आप दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी?
सचिन- हम रीडिंग रूम में मिले थे, वह मेरे पास बैठी थीं, उनके पास स्क्रिप्ट नहीं थी. मैंने उनकी हेल्प की थी.
मानसी- हम रीडिंग में मिले थे, लेकिन इन्होंने खुद का परिचय भी नहीं दिया था. जब किसी ने कहा कि इनको ( मुझे) स्क्रिप्ट दिखा दो, तब इसने मुझे स्क्रिप्ट दिखाई . इसके बाद जब स्कूल ड्रेस में मेरा लुक टेस्ट हुआ तो इसने (सचिन) ने कहा कि मुझे इस स्कूल की लड़की के काम करना होगा. मेरा पहली बार ट्रैक चल रहा है, वो भी इसके साथ.
आप दोनों का एक-दूसरे पर पहला इम्प्रेशन क्या था?
मानसी- इसका मुझपर कोई इम्प्रेशन नहीं था, क्योंकि इसने मुझे नोटिस ही नहीं किया था. लेकिन मेरा यह था कि मैंने शुरुआत में समझा कि ये कितना अकडू आदमी है. इसको बेसिक मैनर्स भी नहीं है.
सचिन- ऐसा नहीं है, बस मैंने इसे नोटिस नहीं किया था. उस वक़्त इसके पास स्क्रिप्ट नहीं थी तो मैं इसे बेचारी समझ रहा था.
आप एक-दूसरे के बारे में कोई अच्छी चीज़ (बात) बताये.
सचिन- ये बहुत गोरी है, इसके अलावा ये बहुत अच्छी को- एक्टर भी है, इसने मुझे एक्टिंग सिखाई. बाकी मैं अभी इसे और जानने की कोशिश कर रहा हूँ.
मानसी- इसकी मेड बहुत अच्छा खाना बनाती है, ये खाना लाता है और मैं उसे खा जाती हूँ. बाकी ये भी बहुत अच्छा एक्टर है.
जब आप सेट पर जाते है तो अपने साथ क्या ले जाते हैं?, आपको ये एक- दूसरे के बारे में बताना है?
सचिन- मेकअप बैग, पानी की बोतल और फोन.
मानसी- मेकअप बैग, फोन और रूम की चाभी.
आप दोनों एक-दूसरे की कोई एक बात बताये, जो आप सबसे ज्यादा बोलते हैं?
मानसी- भैंस की आँख.
सचिन- इसकी ऐसी कोई बात नहीं है, ये अपने आप में रहती है.
आप दोनों एक- दूसरे की कोई एक बात बताये जो आपको नहीं पसंद? मतलब आपको अनोइंग बात बतानी है.
मानसी- जब तक इससे खुद बात ना करो, ये बात नहीं करता है.
सचिन- इसकी ऐसी कोई बात नहीं है, ये बहुत ही स्वीट है.
आपको बता दें कि 'सुमन इंदौरी' (Suman Indori) हर रोज शाम को 6:30 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Odela 2: महाकुंभ में लॉन्च हुआ 'ओडेला 2' का टीजर, महादेव की भक्ति में 'साध्वी' बनीं तमन्ना भाटिया