Advertisment

Tapu Sena ने 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' के 17 साल के मनोरंजक सफ़र पर कहा...

टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय, लंबे समय से चले आ रहे और बहुप्रशंसित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने सोमवार, 28 जुलाई 2025 को अपने शानदार 17 साल पूरे कर लिए हैं...

New Update
Tapu Sena said on the entertaining journey of 17 years of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय, लंबे समय से चले आ रहे और बहुप्रशंसित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने सोमवार, 28 जुलाई 2025 को अपने शानदार 17 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शो के बाल कलाकारों उर्फ़ ‘टप्पू सेना’ (Tapu Sena) ने अपने अनुभव साझा किए, जिसमें न केवल उनकी खुशी झलकी, बल्कि इस लंबे सफर की गहराई और भावनात्मकता भी साफ दिखाई दी.

Tapu Sena said on the entertaining journey of 17 years of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (3)

17 सालों की शानदार सफ़र पर कलाकारों ने कहा 

17 सालों के शानदार सफ़र पर ‘टप्पू सेना’ (Tapu Sena) ने बताया कि यह सफर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा, लेकिन हर मोड़ पर सीखने और आगे बढ़ने का अवसर मिला. 

इस मौके पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभाने वाले नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) ने कहा, “इस यात्रा में मैं एक दर्शक और एक अभिनेता दोनों की भूमिका में रहा. जब हम शो देखते थे तो लगता था कितना मज़ेदार है, लेकिन जब से हिस्सा बने हैं, तब से समझ आया कि शूटिंग के समय उससे भी ज़्यादा मस्ती होती है.”

Tapu Sena said on the entertaining journey of 17 years of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (1)

नीतीश ने आगे बताया कि हर सीन को शूट करने से पहले कलाकार 10 बार हँसते हैं, कुछ कलाकार तो सीन करते समय ही हँस पड़ते हैं, जिससे और भी मेहनत करनी पड़ती है. 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस खुशी माली ने कहा, “हम बहुत खुश है कि हमें यह शो करने का मौका मिला और शो के जरिए बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम करने का अवसर भी मिला.”

शो में गोली का किरदार निभा रहे धर्मित शाह (Dharmit Shah) ने कहा, “मैंने जब इस शो से जुड़ाव शुरू किया, तभी से यह मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा हिस्सा बन गया है. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं नया हूँ. पूरी टीम ने मुझे परिवार जैसा अपनापन दिया.” उन्होंने आगे कहा, “शो में पुराने और नए कलाकारों के बीच कोई भेदभाव नहीं है. सभी को समान प्यार और सम्मान मिलता है, और यही शो की सबसे बड़ी ताकत भी है. 

Tapu Sena said on the entertaining journey of 17 years of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (2)

इस दौरान टप्पू सेना ने बताया कि दर्शकों को भले ही स्क्रीन पर केवल 26 किरदार दिखते हैं, लेकिन असल में वे रोज़ाना 100 से अधिक लोगों के साथ काम करते हैं. सभी ने कहा, “स्पॉट दादा, नितिन दादा, डीओपी आमिर भाई—हर कोई अपने आप में एक किरदार है. उनके बिना यह शो अधूरा है. सबका एक अनोखा अंदाज़ है, जो इस सेट को जीवंत बनाता है. शो की असली ताकत उसकी एकता है, जो इन्हें 17 सालों तक टिकाए रखने में सफल रही है.”

अंत में सभी कलाकारों ने कहा कि इस शो ने न केवल उन्हें अभिनय का मंच दिया, बल्कि जीवन में रिश्तों का सही अर्थ भी सिखाया. उन्होंने कहा, “हम यहां बड़े हुए हैं, यहीं से वोट डालना सीखा है. यह सिर्फ शो नहीं, हमारा जीवन है.”

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम को 17 सालों के यादगार सफ़र के लिए बधाई! उम्मीद है यह सफर यूं ही हँसी, दोस्ती और मनोरंजन के साथ आगे बढ़ता रहेगा.

Read More

Rupali Ganguly ने 'Anupamaa' और Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' की तुलना पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे समझ नहीं आता आप कैसे...'

Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान

Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'

Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav

Tags : asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest news | asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest updates | 17 Years of Tapu Sen In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | taarak mehta ka ooltah chashmah crew | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Interview | tmkoc | TMKOC Actress | TMKOC Cast Celebrates Completes 17 Years | TMKOC Celebrating 17 Years With Star Cast | TMKOC episodes | TMKOC Episode Update | TMKOC fans | TMKOC Full Episode | Tapu Sena Exclusive interview On TMKOC | Tapu Sena interview 

Advertisment
Latest Stories