/mayapuri/media/media_files/2025/07/28/medha-rana-joins-border-2-2025-07-28-13-31-49.jpeg)
Medha Rana joins Border 2: जेपी दत्ता (JP Dutta) की फिल्म बॉर्डर (Border) का सीक्वल का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ- साथ वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी नजर आएंगे. वहीं अब फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस मेधा राणा (Medha Rana) की एंट्री हो चुकी हैं जिसकी घोषणा खुद मेकर्स ने की हैं.
वरुण धवन संग नजर आएंगी मेधा राणा
आपको बता दें कि मेकर्स ने फिल्म बॉर्डर 2 में मेधा राणा का स्वागत करते हुए लिखा, "हर कहानी को अपने किरदार मिलते हैं. हमें बॉर्डर 2 परिवार में वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में मेधा राणा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. साहस और देशभक्ति की एक यादगार गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बॉर्डर 2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है".
निर्माता भूषण कुमार ने मेधा राणा को लेकर कही ये बात
मेधा को चुनने के फैसले के बारे में बात करते हुए निर्माता भूषण कुमार ने कहा: "हमारे लिए किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना बेहद जरूरी था जो स्वाभाविक रूप से उस क्षेत्र की बोली, भावना और मूल सार को अपना सके. मेधा ने न केवल अपनी प्रतिभा से, बल्कि क्षेत्रीय बोली पर अपनी सहज पकड़ और एक अभिनेत्री के रूप में अपनी भावनात्मक विविधता से भी टीम को प्रभावित किया. हमें पूरा विश्वास है कि वह इस भूमिका में गहराई और यथार्थवाद लाएंगी."
"वरुण धवन के साथ मेधा राणा एक ताजगी लाएंगी"- निधि दत्ता
वहीं निर्माता निधि दत्ता ने आगे कहा, "बॉर्डर 2 सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है; यह एक भावना है. निर्देशक से लेकर कलाकारों तक, हमने जो भी फैसला किया है, वह एक ऐसी कहानी कहने के हमारे दृष्टिकोण से प्रेरित है जो ईमानदार, सशक्त और प्रासंगिक लगे. एक्टर वरुण धवन के साथ मेधा राणा एक ताज़गी और ईमानदारी लाएंगी जो फ़िल्म के लहजे के साथ खूबसूरती से मेल खाती है."
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. साहस, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव की पृष्ठभूमि पर आधारित, बॉर्डर 2 भारतीय सैनिकों की अदम्य भावना को एक शक्तिशाली श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार है. बॉर्डर 2, 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का अपकमिंग सीक्वल है.
Tags : Sunny Deol film | border 2 sunny deol | border 2 film hindi | border 2 film
Read More
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav