/mayapuri/media/media_files/2025/07/28/sunny-deol-news-2025-07-28-13-33-03.jpeg)
Sunny Deol Meets Dalai Lama: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं एक्टर ने आज 28 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम (Sunny Deol Instagram) पर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) संग अपनी फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करने के साथ साथ एक्टर ने एक इमोशनल नोट भी लिखा.
14वें दलाई लामा से मिलकर इमोशनल हुए सनी देओल
आपको बता दें कि सनी देओल ने लद्दाख की अपनी यात्रा के दौरान तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इसके बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर 14वें दलाई लामा के साथ एक फोटो शेयर की. फोटो में, सनी देओल आध्यात्मिक गुरु के सामने झुके हुए दिखाई दे रहे हैं, जो एक्टर का हाथ अपने माथे पर धीरे से रखे हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सन देओल ने लिखा, "गहरे सम्मान और कृतज्ञता का क्षण. लद्दाख के शांत परिदृश्यों से गुज़रते हुए अपनी यात्रा के दौरान परम पावन दलाई लामा से मुलाकात हुई. उनकी उपस्थिति, ज्ञान और आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति प्रदान की. सचमुच अविस्मरणीय."
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
सनी देओल के इस खास पोस्ट के बाद फैन्स ने जमकर कमेंट कर अपना प्यार बरसा रहे है। एक फैन ने लिखा, 'मेरा असली हीरो', एक फैन ने लिखा, 'सनी पाजी जय श्री राम', एक फैन ने लिखा, 'वाह...शानदार...मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं', एक फैन ने लिखा, 'ये वो हाथ हैं जिन्होंने पाकिस्तान का हैंडपंप उठाया था, इन हाथों को सलाम पाजी, लव यू',
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. बॉर्डर 2, 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का अपकमिंग सीक्वल है.
Tags : sunny deol new movie | sunny deol news | sunny deol new movie update | Sunny Deol film
Read More
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav