/mayapuri/media/media_files/2025/07/30/rupali-ganguly-and-smriti-irani-2025-07-30-10-37-44.jpeg)
एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सीजन 2 में तुलसी विरानी की भूमिका में लौट आई हैं. हालांकि जब से एकता कपूर ने अपने पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी की घोषणा की है, तब से ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि एकता के रीबूट के आने से रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो 'अनुपमा' (Anupamaa) को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अब रूपाली गांगुली ने आखिरकार इन तुलनाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलना पर बोली रूपाली गांगुली
दरअसल एक बातचीत के दौरान रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "एकता जी का बड़प्पन है कि वो इतनी अच्छी बातें कर रही हैं. ये सच है क्योंकि सास भी कभी बहू थी पुरानी यादें ताजा करती हैं. हम सब के लिए बड़ी गर्व की बात है कि वो हमारे चैनल पर शो वापस आ रहा है. मुझे समझ नहीं आता कि आप अनुपमा की तुलना क्योंकि सास भी कभी बहू थी से कैसे कर सकते हैं.
एकता कपूर ने कही थी ये बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चर्चा तब शुरू हुई जब एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर उन पोस्ट्स पर टिप्पणी की जिनसे दोनों शोज के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता का संकेत मिला. एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने भी इन तुलनाओं पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, "हम अपने मकसद से आ रहे हैं. अपनी कहानी बताने के लिए. मुख्य किरदारों और मुख्य शो के बीच ये अनुचित तुलना बिल्कुल गैरजरूरी है और महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना, कंटेंट को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना बिल्कुल अनुचित है".
29 जुलाई से हो चुकी हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शुरुआत
वहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का प्रीमियर 29 जुलाई को हो चुका हैं. एपिसोड 1 ने पुरानी यादों, परंपराओं और नए ड्रामे का भरपूर तड़का लगाया. एपिसोड की शुरुआत क्लासिक टाइटल ट्रैक के साथ मूल शो की एक दमदार याद के साथ होती है, जिसमें अब ऋतिक (अमन गांधी), अंगद (रोहित सुचांती) और परिधि (शगुन शर्मा) जैसे नए किरदारों की एंट्री भी शामिल है. हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, रितु चौधरी, केतकी दवे और शक्ति आनंद जैसे जाने-पहचाने चेहरे भी वापसी कर रहे हैं, जो पुराने और नए का एक बेहतरीन मिश्रण पेश कर रहे हैं.
Tags : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Today Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Upcoming Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 PROMO | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Latest Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 New Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 First Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Fees | Anupamaa coming episode details | Anupamaa Latest Episode | Anupamaa latest episode update | anupamaa latest updates
Read More
Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav