/mayapuri/media/media_files/mGjiU7J8ULwMszRPbcUq.jpg)
सोनीसबकेसीरियल ‘वंशज’ कोएकसालपुरेहोगएहैं. शोकोदर्शकोंकेद्वाराखूबप्यारमिलरहाहै. स्वास्तिकप्रोडक्शनकायेशोनएकॉन्सेप्टकेसाथएकनएअंदाज़मेंटीवीपरआयाथाऔरइसकानयापनदर्शकोंकोभागया. शोकेसालपुरेहोनेकीख़ुशीमेंशोमेंयुविकाऔरडीजेकाकिरदारनिभारहेअंजलीतत्रारी औरमाहिरपांधी नेशोकेबारेमेंक्याबतायाआइयेजानतेहैं.
शोकोएकसालपुरेहोगएहैं, आपकेकिरदारकोदर्शकोंद्वाराआजभीखूबपसंदकियाजाताहै. इसजर्नीकेबारेमेंक्याकहनाचाहेंगे?
माहिर- येजर्नीबहुतहींखुबसूरतऔरअनोखीरहीहै, क्योंकिहममुंबईसेबहुतसुरउमरगाममेंहैं. यहाँपररहनेकाबहुतहींअलगऔरअच्छाएक्सपीरियंसहै. जिसतरीकेकाशोहमकररहेहैं, ऐसेशोटीवीपरनहींदिखताहैजहाँबहनऔरभाईआपसमेंलड़रहेहैंऔरशोकीपूरीकहानीउनकेबारेमेंहींहै. येटिपिकलकिचन ड्रामा, सास-बहुयाटिपिकललवस्टोरीनहींहै. मुझेलगताहैयेएकऐसाशोहैजिससेज्यादातरलोगरिलेटकरसकतेहैंक्योंकिआजकललोगोंकेजीवनमेंऐसीचीजेंहोतीहैं. येएकबहुतहींखुबसूरतजर्नीहैजहाँएकऐसेकिरदारकोएक्सप्लोरकरनेकामौकामिलरहाहैजिसकीइतनीसारीलेयर्सहैं. डीजेएकआल्टर-ईगोकिरदारहै, एकऐसाकिरदारजोआपरियलमेंहोनाचाहतेहैं. जबआपकेसाथकोईकुछकरताहैऔरआपजोअपनेदिमागमेंसोचतेहैंकिमैउसकेसाथयेकरदूंगा, डीजेवोकरताहै. मुझेभीयेकिरदारबहुतपसंदहैऔरलोगोंकोभीयेकिरदारबहुतपसंदहै.
अंजली-येजर्नीबहुतखुबसूरतरहीहै. येफैक्टकीमैएकअलगतरहकाशोकररहीहूँयेअपनेआपमेंएकसंतुष्टिदेताहैमुझे. मुझेख़ुशीहैकिमैएकटिपिकलसास-बहुड्रामाटाइपकाशोनहींकररहीहूँजहाँमैएकबहुकाकिरदारनिभारहीहूँजिसनेहेवीज्वेलरीपहनरखी है. मुझेलगताहैएकएक्टरकेतौरपरहमेंकुछनयाट्राईकरनाचाहिए. मुझेइसशोमेंतीनअलगअलगकिरदारकरनेकेमौकेमिलरहेहैं, औरचिंकीकेकिरदारके तौरपरमुझेथोड़ा-बहुतनेगेटिवकिरदारभीनिभानेकामौकामिलरहाहै. मैंनेइससेपहलेकभीभीनेगेटिवकिरदारनहींप्लेकियाहैऔरनेगेटिवकिरदारकरनेमेंबहुतस्कोपहै क्योंकिउसमेंबहुतशेड्सहोतेहैं. येभीख़ुशीकीबातहैकितीनोंकिरदारकोकाफीज्यादाप्यारमिलरहाहै. इसशोकरनेकामेराकारणयहीथाकिइसकाटॉपिकबहुतअलगहै, इसमेंहमसोशलपितृसत्तात्मकता सोच को चैलेंज कर रहे हैं. और ये चीज जिसको हमने चैलेंज किया था कि आखिर एक वंशज एक आदमी हीं क्यों संभालता है, ये चीज सही ऑडियंस तक पहुंची है. क्योंकि कई सारी लड़कियों के और औरतों के मुझे इन्स्टाग्राम पर मैसेजेज आते हैं और मुंबई, नासिक और भी कई जगहों से लोग ट्रेवल करके हमसे हमारे सेट पर मिलने आते हैं. वो जब आकर मुझसे ये कहती हैं कि उनको मेरे किरदार से प्रेरणा मिली है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. ज्यादातर सीरियल में ऐसा दिखाते हैं कि हीरोइन का किरदार झाँसी की रानी जैसी है जो सबकुछ कर लेती है लेकिन इस शो में मेरा जो किरदार है युविका का वो बहुत हीं रॉ है जो ये मानती है कि ये जिंदगी है और यहाँ हार होती है. ऐसा कोई इन्सान नहीं है जिसकी लाइफ में सबकुछ अच्छा चल रहा है, आप गिरते हैं और फिर उठते हैं और फिर से चलते हैं. अगर ये चीज ऑडियंस तक पहुंची है तो इससे बड़ी और अच्छी बात इस शो और इस किरदार के लिए नहीं हो सकती है क्योंकि हम यही चीज ऑडियंस तक पहुँचाना चाहते थे. मै बहुत खुश हूँ कि मुझे इतने बेहतरीन शो में इतना बेहतरीन किरदार निभाने का मौका मिला.
इस शो में आप अलग अलग किरदार निभा रहे हैं, एक एक्टर के तौर पर आपका अनुभव कैसा रहा है?
अंजली- मै घर जाकर एक बार अगले दिन की स्क्रिप्ट पढ़ लेती हूँ, और ये चीज ये बताती है कि मै अपने कम्फर्ट जोन में नहीं हूँ. अगर आपके दिमाग में ये बात है कि आपको पता है कि अगले दिन सेट पर जाकर क्या करना है तो आप कभी ग्रो नहीं कर पाएंगे क्योंकि आप हमेशा अपने कम्फर्ट जोन में हीं रहेंगे. मुझे लगता है अगर एक एक्टर के तौर पर आप एक हीं तरह की चीजें रोज़ करते रहेंगे तो आपको भी नहीं पता चलेगा कि आपकी लिमिटेशन्स क्या हैं या आप कितने पानी में हैं. और एक एक्टर के लिए ये बहुत जरुरी है जानना है कि आप कितने पानी में हैं और कितने पानी के ऊपर हैं. इस शो की सबसे बेस्ट चीज यही हुई कि जब भी कोई नया किरदार आया मुझे ऐसा लगा कि मै नया शो कर रही हूँ, क्योंकि मुझे हर किरदार के लिए जीरो से शुरुआत करनी पड़ती है. और इस चीज ने मुझे बहुत मोटीवेट भी किया कि मै हर किरदार के साथ कुछ नया ट्राई करूँ. मै अपने आप को बहुत खुशनसीब मानती हूँ कि मुझे एक ऐसा शो करने का मौका मिला है जिसमें मै अलग अलग तरह के किरदार निभा सकती हूँ और उसके साथ नयी नयी चीजें ट्राई कर सकती हूँ. मुझे इस शो करने की बहुत ख़ुशी है.
माहिर- जब इस शो का प्रोमो भी नहीं आया था उसके पहले हीं काफी लोगों ने ये कह दिया था कि ये शो नहीं चलेगा क्योंकि ऐसी चीजें टीवी पर नहीं चलती हैं. जब हमलोगों ने ये शो स्टार्ट किया था तब दो लोग सिद्धार्थ तिवारी सर और मिस्टर नीरज व्यास ने ओपेन्ली एक बात बोली थी ये शो बनाकर वो अपने करियर के साथ गैम्बल कर रहे हैं लेकिन उनको इस शो पर और इसके कॉन्सेप्ट पर पूरा विश्वास है. सब टीवी सिर्फ कॉमेडी के बारे में नहीं है, और टीवी में सिर्फ सास-बहु या टिपिकल ड्रामा नहीं चलता है, आप टीवी में भी कुछ अलग कर सकते हैं. ये थॉट जिसकी शुरुआत उन्होंने कि और आज हम जहाँ खड़े हैं ये अपने आप में बहुत कुछ बोलता है. टीवी में एक किरदार या तो पॉजिटिव होता है या फिर नेगेटिव होता है लेकिन शो में नेगेटिव किरदार का भी एक ग्रे शेड है जो टीवी में देखने को नहीं मिलता है. डीजे के बहुत सारे लेयर्स हैं जहाँ कुछ अच्छे हैं तो कुछ बहुत हीं ज्यादा बुरे हैं और जब आप इस तरह का किरदार कर रहे होते हैं तब आप एक किरदार नहीं निभा रहे होते हैं बल्कि आप सिचुएशन के हिसाब से अलग अलग किरदार निभा रहे होते हैं. ये इन दोनों का हीं विज़न था कि इस तरह का कॉन्सेप्ट और इस तरह का किरदार लोगों को पसंद आएगा. मै नीरज सर और सिद्धार्थ सर का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मुझे ये मौका दिया. मुझे नहीं पता कि हमने टीवी का जनरल ट्रेंड तोड़ा है कि नहीं लेकिन अगर आप हमारे किरदार से रिलेट कर पा रहे हैं तो इसके पीछे भी यही दो लोग हैं जिनकी ये मेहनत है.
अपने फैंस और ऑडियंस को क्या कहना चाहेंगे?
अंजली- ये सबकुछ उनकी वजह से हीं है, उन्होंने इस शो को और हमारे किरदार को बहुत प्यार दिया है. ऑडियंस ने टीवी में एक नए कॉन्सेप्ट को एक्सेप्ट किया है. मुझे लगता है जब इतना बड़ा प्लेटफ़ॉर्म मिला है तो लोगो के विचार बदलने के लिए हमें कुछ अच्छी और सही चीजें करनी चाहिए. हमारा शो सभी ड्रामा, रोमांस, एक्शन और कॉमेडी के साथ साथ ऑडियंस तक एक सही मैसेज भी पहुंचा रहा है. फैंस को बहुत सारा प्यार उनके सेल्फलेस लव के लिए जो उन्होंने हमारे शो और हमारे किरदार को दिया है. मुझे याद है अभी कुछ समय पहले कुछ पंद्रह से बीस बच्चे आयें थे सेट पर हमारी स्केच बनाने के लिए. उनकी टीचर ने बताया कि जहाँ एक तरफ बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में नानी और दादी के घर जाना चाहते हैं ये बच्चे पेंटिंग क्लास ज्वाइन करना चाहते थे ताकि वो हमारे स्केच बना सकें.
माहिर- सभी बच्चे स्केच बना कर ट्रेवल करके हमारे सेट पर आये थे, और ये बहुत हीं क्यूट था. ऑडियंस से ये जो प्यार मिलता है वो अनमोल है और ये बहुत हीं खुबसूरत है.
Vanshaj : Yuvika-DJ Aka Anjali-Mahir On Show Journey, Celebration Of One Year
READ MORE
Bollywood Updates : पुष्पा 2 की रिलीज़ टली! अनिल 'सूबेदार' के लिए तैयार
बॉलीवुड की ईद-उल-अज़हा की शुभकामनाओं से जगमग हो उठा सोशल मीडिया
करिश्मा कपूर India's Best Dancer सीजन 4 को जज करने के लिए तैयार हैं
COLORS's Mishri : दूसरो के दिलो में मिठास घोलने वाली अपने जीवन की...