/mayapuri/media/media_files/LPAzE5D48Z3yy5Z7uLHR.jpg)
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में अभी 11 कंटेस्टेंट हैं जिनमे जल्द हीं टॉप 10 का सिलेक्शन होने वाला है. ये 'इंडियन आइडल' का 14 वां सीजन है, जिसके जज विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल, और कुमार शानू हैं. आपको बता दें आने वाले सप्ताह में लेजेंड्री एक्ट्रेस जीनत अमान और मॉडर्न लेजेंड ऋतिक रौशन आएं थे. शो के कंटेस्टेंट ने उनके साथ मिलने और उनके सामने गाने की ख़ुशी व्यक्त की है. आइये आपको बताते हैं टॉप 12 के ये 5 कंटेस्टेंट कौन हैं और इन्होने क्या बताया...
/mayapuri/media/media_files/hVT6eDLcXGymKOir0xKK.jpg)
/mayapuri/media/media_files/T7S5syc2ip5dqkw3JtNy.jpg)
आपको बता दें टॉप 12 के ये 5 कंटेस्टेंट अनन्या पाल, वैभव गुप्ता, पियूष पंवर, अंजना पद्मनाभन, और मेनुका पौडेल हैं.
शो का कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है, हर हफ्ते एक नए गेस्ट आते हैं शो काफी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है, तो आपकी तैयारियां कैसी चल रही हैं?
पियूष- हर हफ्ते जो भी सेलेब्रिटी आते हैं हम उनके गाने गाकर उनको सेलिब्रेट करने की कोशिश करते हैं. इस बार हमारे शो पर जीनत अमान मैम और ऋतिक रौशन सर आ रहे हैं. उनके लिए हमने उनके आइकॉनिक गाने गाए हैं और हमने ये एपिसोड उनको डेडिकेट किया है.
/mayapuri/media/media_files/R7tL4qCuXF1x1ZjJwy05.jpg)
अंजना- हर हफ्ते जो भी गेस्ट आते हैं, हम उनको सेलिब्रेट करते हैं. ये दोनों एपिसोड बहुत हीं धमाकेदार एपिसोड हैं. पहले एपिसोड में हमने जीनत अमान मैम के गाने गाए हैं. सेट पर उनका प्रेजेंस बेहद खुबसूरत था. दुसरे एपिसोड में ऋतिक रौशन आये थे और उनके आने से सारी लड़कियां पागल हीं हो गयी थीं. उनके गाने जो हमने गाए वो बहुत हीं इंट्रेस्टिंग थे.
/mayapuri/media/media_files/zfWV3jkTuvLPfdQjjPQo.jpg)
आपने जीनत अमान और ऋतिक रौशन के सामने उनके गानों पर परफॉर्म किया तो क्या आप नर्वस थे या एक्साइटेड थे?
वैभव- हम बहुत खुश थे कि हमें गोल्डन एरा और मॉडर्न एरा के लेजेंड से मिलने का मौका मिला और उनके सामने परफॉर्म कंरने का मौका मिला. हमें बहुत अच्छा लग रहा था, हमें बहुत कुछ नया सीखने को भी मिला. जीनत मैम ने हमारे साथ कई किस्से भी शेयर किये जिनमें कुछ देवानंद जी के भी थे. ऋतिक सर ने भी हमारे साथ काफ़ी बातें की. ये दोनों एपिसोड बहुत हीं स्पेशल थे.
/mayapuri/media/media_files/uTaK76wkF7jKxDIX4d5x.jpg)
क्या इस एपिसोड की ऐसी कोई बेहतरीन याद है जो आप अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहते हैं?
अनन्या- जीनत अमान मैम के एपिसोड में मेरा गाना खत्म होने के बाद मैम ने मुझे गले लगाया और वो मेरे लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. दुसरे एपिसोड में जब ऋतिक रौशन सर आयें और उन्होंने हमारे साथ परफॉर्म किया और उसमे भी हमें बहुत मज़ा आया. हम नर्वस नहीं थे, हमें इन दोनों एपिसोड में बहुत मज़ा आया.
/mayapuri/media/media_files/LF04ozFsIAh9NosbK5Me.jpg)
मेनुका- पहले मै लता जी के स्लो गाने हीं गाती थी, लेकिन इस बार मैंने कुछ नया ट्राई किया है. मुझे कुछ नए तरह का गाना गाने में बहुत मज़ा आया. इस बारे मैंने आशा जी का गाना सेलेक्ट किया था, मै थोड़ा नर्वस भी थी क्योंकि ये मेरे लिए नया था लेकिन बहुत मज़ा आया.
/mayapuri/media/media_files/F8Ddy5BaQjVqLLJUzdYp.jpg)
जैसे जैसे फाइनल नजदीक आ रहा है वैसे वैसे कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है, तो आपकी क्या तैयारियां चल रही है कम्पटीशन में बने रहने के लिए?
पियूष- अभी इंडियन आइडल में हम टॉप 11 कंटेस्टेंट हैं, और सभी सिंगर्स एक से बढ़कर एक हैं. सबलोग बहुत मेहनत और लग्न से अपने आप को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द हीं टॉप 10 का चुनाव हो जायेगा, जो भी हमारा दोस्त इस शो से बाहर जायेगा उसके लिए हमें बहुत दुःख होगा.
/mayapuri/media/media_files/R7tL4qCuXF1x1ZjJwy05.jpg)
वैभव- जैसे जैसे कम्पटीशन आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे जजेज पर भी प्रेशर बढ़ रहा है क्योंकि सारे कंटेस्टेंट बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं कोई भी ऐसा नहीं है जो खराब परफॉर्म कर रहा है. हम कंटेस्टेंट की यही कोशिश है कि हम इतना अच्छा परफॉर्म करें कि सारा प्रेशर जजेज पर आये. हमारी यही कोशिश है कि हम खूब सारा रियाज़ करें और गानों पर डिटेलिंग में काम करें. एलिमिनेशन तो अंत में होना हीं है लेकिन जो भी हमारा दोस्त जायेगा उसके लिए हमें बहुत बुरा लगेगा.
/mayapuri/media/media_files/uTaK76wkF7jKxDIX4d5x.jpg)
फैंस के लिए क्या कहना चाहेंगे?
अंजना- फैंस को तो यही कहेंगे कि हर शनिवार और रविवार सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर इंडियन आइडल देखना मत भूलियेगा. आपका प्यार और सपोर्ट हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी है. इस शो में और इस शो के बाद भी हमें आपके प्यार और सपोर्ट की जरूरत होगी तो इसी तरह अपना प्यार हमपर बनाये रखियेगा. हमें वोट करना मत भूले क्योंकि उसकी हमें इस वक़्त सबसे ज्यादा जरुरत है. हम यही उम्मीद करते हैं कि हम आपको यूँ हीं एंटरटेन करते रहें.
/mayapuri/media/media_files/zfWV3jkTuvLPfdQjjPQo.jpg)
Tags : Indian Idol 14 INTERVIEW
READ MORE:
Mayapuri Magazine की रिपोर्टर ने Bigg Boss में Vicky Jain से पूछा सवाल
Sushmita Sen की आर्या सीजन 3 के 'अंतिम वार' का ट्रेलर आउट
शो 'Mehndi Wala Ghar' एक्टर Karan Mehra ने बताया शो के बारे में
Reema Worah ने अपने आनेवाले सीरियल Mehndi Wala Ghar के बारे में बताया
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)