इस वजह से अमिताभ बच्चन का घर छोड़ने जा रहे थे अगस्त्य नंदा

ताजा खबर:इंडस्ट्री के महान अभिनेताओं में से एक अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं वहीं अब उनके नक्से कदम पर उनके नाती अगस्त्य नंदा भी चल पड़े हैं. फिल्म द आर्चीज़ से अगस्त्य ने एंट्री कर

New Update
amitabh bachchan agstya nanda.png

 

ताजा खबर:इंडस्ट्री के महान अभिनेताओं में से एक अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं वहीं अब उनके नक्से कदम पर उनके नाती अगस्त्य नंदा भी चल पड़े हैं. फिल्म द आर्चीज़ से अगस्त्य ने एंट्री कर फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला है. वहीं बड़े हो चुके अगस्त्य अमिताभ को खूब परेशान कर चुके हैं इसका खुलासा खुद बिग बी ने किया है. 

अगस्त्य के माता पिता गए थे विदेश

Amitabh bachchan daughter shweta nanda husband nikhil cousin brother of  ranbir kapoor unseen photos Royal Sasuraal details - कौन हैं अमिताभ बच्चन  के दामाद निखिल नंदा, कपूर खानदान से भी है खास

जानकारी के लिए बता दें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बेटी श्वेता बच्चन के बेटे हैं. अमिताभ अपने नाती के साथ काफी अच्छा  बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन केबीसी शो में उन्होंने खुलासा किया है कि अगस्त्य नंदा ने एक बार उन्हें खूब परेशान किया था . अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक बार अगस्त्य के माता पिता विदेश चले गए थे और अगस्त्य को अमिताभ के पास देखभाल के लिए छोड़ गए थे.

अगस्त्य ने किया था परेशान 

Amitabh Bachchan cheers for grandson Agastya Nanda's The Archies: 'You  carry the torch ably ahead' | Bollywood News - The Indian Express

बता दें अगस्त्य नंदा दिल्ली के रहने वाले हैं, उस वक्त अगस्त्य काफी छोटे हुआ करते थे. अमिताभ बच्चन ने बताया कि अगस्त्य का ध्यान उनके माता पिता की ओर न जाए इसलिए वह उन्हें घुमाने के लिए ले गए. मरीन ड्राइव और समुद्र दिखाकर उन्होंने अगस्त्य का ध्यान भटकाने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही वह कार में बैठे उन्होंने फिरसे वही रट लगा दिया कि उन्होंने दिल्ली जाना है. अमिताभ बच्चन ने बताया " मैंने अगस्त्य को खूब मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना, जिसके बाद हम घर आ गए"

3 घंटे लगे अगस्त्य को मनाने में

When Agastya Nanda left Amitabh's house: नाना अमिताभ बच्चन का घर छोड़कर  जाना चाहते थे अगस्त्य नंदा, बैग तक कर लिया था पैक लेकिन फिर....,Nana Agastya  Nanda wanted to leave Amitabh ...

एक्टर ने बात जारी रखते हुए बताया कि "मुझे लगा कि बच्चा है और कुछ देर में वो भूल जाएगा लेकिन मैं गलत था. मैं बैठा था और अगस्त्य बैग लेकर मेरे सामने आया, मैंने पूछा कि क्या कर रहे हो, इन्होंने जवाब दिया- मैं दिल्ली जा रहा हूं. मैंने कहा 'आप नहीं जा सकते." नहीं, मैं दिल्ली जा रहा हूं.' मुझे उन्हें मनाने में तीन घंटे लग गए. इतना ही मैंने फिर उनकी मां को फोन किया और जल्दी घर आने के लिए कहा."

agastya nanda grandparents, agastya nanda relation with amitabh bachchan

Read More:

पंकज त्रिपाठी के काम से अभी भी अनजान हैं उनकी मां 

विक्रम भट्ट ने सुष्मिता सेन संग अफेयर की बात कबूली 

नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को मिले कुंभकरण और कैकेयी

रजनीकांत की फैन फॉलोइंग से खीजे पड़ोसी,जानिए आखिर क्या है पूरा मामला 

Latest Stories