/mayapuri/media/media_files/crTWoYaI6opXZ5RqFq8E.png)
Maidaan OTT Release
ओटीटी: Maidaan OTT Release: अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' 11 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो महीने बाद अब फिल्म 'मैदान' ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर फिल्म 'मैदान' कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'मैदान'
#Maidaan (2024) by @iAmitRSharma, now available for RENT on @PrimeVideoIN Store.@ajaydevgn #Priyamani @raogajraj @ActorRudranil #SlowCheeta @nitanshi_goel @MaddyMittal @abhilashthapli @urfvijaymaurya@BoneyKapoor @arrahman @ZeeStudios_ @freshlimefilms @SaiwynQ @writish pic.twitter.com/p8D8AfkSDj
— CinemaRare (@CinemaRareIN) May 22, 2024
आपको बता दें अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' आज 22 मई 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी हैं. फिलहाल यह फिल्म रेंट पर उपलब्ध है. आप सिर्फ 349 रुपये में 'मैदान' प्राइम वीडियो स्टोर पर देख सकते हैं. हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है, मैदान दो हफ्ते बाद प्राइम वीडियो पर फ्री में रिलीज हो जाएगी.
फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है मैदान
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी. इस काल को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है. इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है. फिल्म में अजय देवगन ने एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके साथ प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. फिल्म की स्क्रिप्ट सैविन क्वाड्रास और डायलॉग्स रितेश शाह ने लिखे हैं.
Read More:
जब पिता Shah Rukh Khan की इस चीज से बेटी Suhana Khan को होती थी चिढ़
Rohit Saraf ने 'Ishq Vishk Rebound' को लेकर किया अहम् खुलासा
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने शादी के 3 महीने पूरे होने का मनाया जश्न
Welcome 3 से बाहर हुए Sanjay Dutt, एक्टर ने इस वजह से छोड़ी फिल्म