/mayapuri/media/media_files/HdiTaZUtslFxg6BgiAI4.png)
Rohit Saraf
ताजा खबर: Ishq Vishk Rebound: रोहित सराफ और पश्मीना रोशन स्टारर 'इश्क विश्क रिबाउंड' का टाइटल ट्रैक 'इश्क विश्क प्यार व्यार' हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया था. इस सॉन्ग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा हैं. इस बीच इस बीच रोहित सराफ ने 'इश्क विश्क रिबाउंड' को लेकर खुलासा किया हैं.
'इश्क विश्क रिबाउंड' को लेकर बोले रोहित सराफ
/mayapuri/media/post_attachments/17fb8e0da73e39a17118a855106ce56ea8525bd9241dd5a1a8a900d43f2914f0.png)
दरअसल, रोहित सराफ अपने सह-कलाकारों के साथ इश्क विश्क प्यार व्यार सॉन्ग के म्युजिक लॉन्च में शामिल हुए. मीडिया को संबोधित करते हुए रोहित सराफ ने कहा कि उनकी फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' न तो 'इश्क विश्क' का सीक्वल है और न ही रीमेक. रोहित सराफ ने कहा कि दोनों एक ही फ्रेंचाइजी की फिल्में हैं, लेकिन इसके बावजूद 'इश्क विश्क रिबाउंड' की कहानी बिल्कुल नई है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके जैसे नए अभिनेता के लिए ऐसी फिल्म में काम करना एक दुर्लभ अवसर है. बता दें फिल्म 'इश्क विश्क' साल 2003 में रिलीज हुई थी. शाहिद कपूर और अमृता राव अभिनीत यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
21 जून को रिलीज होगी 'इश्क विश्क रिबाउंड'
/mayapuri/media/post_attachments/837df333221877dc21f711ce95040477f5967341a6cb3117c9c8c200d4dc3ac4.jpg)
'इश्क विश्क रिबाउंड' में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, नैला ग्रेवाल और जिबरान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म से ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.फिल्म का निर्देशन अविनाश धर्माधिकारी ने किया है. 'इश्क विश्क रिबाउंड' 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More:
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने शादी के 3 महीने पूरे होने का मनाया जश्न
Welcome 3 से बाहर हुए Sanjay Dutt, एक्टर ने इस वजह से छोड़ी फिल्म
मोहनलाल ने अपने बर्थडे पर शेयर किया फिल्म L2: Empuraan का फर्स्ट लुक
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)