/mayapuri/media/media_files/3vVzqGmPMQGVqdBkdfOQ.png)
Maidaan
Maidaan OTT release: अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' 11 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठीक प्रदर्शन नहीं किया. फिल्म को रिलीज हुए दो महीने से भी ज्यादा का समय हो गया हैं. ऐसे में अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी. तो चलिए जानते हैं आखिर फिल्म 'मैदान' कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मैदान
आपको बता दें अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'मैदान' 4 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि, यह फिल्म फ्री में उपलब्ध नहीं है. यानी फिल्म देखने के लिए आपको 349 रुपये खर्च करने होंगे. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर की घोषणा करते हुए लिखा, ''फुटबॉल में भारत के बेहतरीन समय की ग्राउंड मैदान ब्रेकिंग स्टोरी''.
फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है मैदान
/mayapuri/media/post_attachments/5d10a67af49f6e2f769213b3b23bc576525d953ccfc54f10ec6c7ebe0c1ee85e.jpg)
अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा सह-लिखित और निर्देशित मैदान साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म थी. आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित मैदान एक क्रांतिकारी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1952 से 1962 तक भारतीय फ़ुटबॉल में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. मैदान में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, नितांशी गोयल, रुद्रनील घोष ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में
/mayapuri/media/post_attachments/af470fd2d855a33b258ee162ba33443bce73436591d54a73c5ff99a0c5fa6201.webp)
अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में 'रेड-2', 'सिंघम अगेन' और 'औरों में कहां दम था' जैसी फिल्में शामिल हैं. इस फिल्म के अलावा एक्टर 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक बार फिर आर माधवन अजय देवगन के साथ नजर आएंगे.
Read More:
11 सालों में दो बार पंचायत के भूषण को करना पड़ा डिप्रेशन का सामना
Savi की रिलीज के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Divya Khosla
रेव पार्टी मामले में तेलुगू एक्ट्रेस हेमा को किया गया गिरफ्तार
Varun Dhawan ने नताशा के साथ बेटी 'बेबी धवन' का वेलकम वीडियो किया शेयर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)