/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/delhi-crime-2025-11-12-12-30-22.jpg)
Delhi Crime Season 3: 3 साल बाद लौटेगी ‘Delhi Crime’: मेकर्स बोले – “अच्छी चीज़ें समय..."
दिल्ली क्राइम सीजन 3 इस दिन होगा रिलीज़? (Delhi Crime Season 3 Release Date)
आपको बता दें कि शेफाली शाह और हुमा कुरैशी अभिनीत दिल्ली क्राइम सीज़न 3, इस हफ़्ते नेटफ्लिक्स पर सबसे बड़ी हिंदी रिलीज है. इस रोमांचक क्राइम ड्रामा सीरीज़ का नवीनतम संस्करण 13 नवंबर, 2025 को दोपहर 1:30 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. दिल्ली क्राइम का सीज़न 1 और 2, दोनों ही मूल हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी स्ट्रीमिंग दिग्गज पर उपलब्ध हैं और उम्मीद है कि दिल्ली क्राइम सीज़न 3 भी इन दक्षिण भारतीय भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा.
मेकर्स ने कही ये बात!
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/delhi-crime-2025-11-12-12-31-39.jpg)
दिल्ली क्राइम के सीजन 3 के बारे में बात करते हुए शो के मेकर्स ने शेयर किया था , “हम दिल्ली क्राइम के सीजन 3 के साथ वापसी करने के लिए रोमांचित हैं. मैडम सर और उनकी बेहतरीन टीम को अब तक की सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है- एक विरोधी जो क्रूर और महत्वाकांक्षी दोनों है. सीरीज को वैश्विक प्रशंसा दिलाने वाली कच्ची तीव्रता पर आधारित, यह सीजन आधुनिक भारत की नैतिक जटिलताओं में गहराई से उतरता है, जहां प्रगति एक कीमत पर आती है, और पीड़ित और अपराधी के बीच की रेखा कभी-कभी धुंधली हो जाती है".
शेफाली शाह स्टारर 'Delhi Crime Season 3' का धमाकेदार टीजर आउट
साल 2019 में रिलीज हुआ था दिल्ली क्राइम का पहला सीजन (The first season of Delhi Crimes was released in the year 2019)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/delhi-crime-3-2025-11-12-12-31-39.jpg)
दिल्ली क्राइम एक भारतीय पुलिस प्रक्रियात्मक अपराध ड्रामा सीरीज है जिसे रिची मेहता द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है. सीरीज क्रिएटिव मैनेजर चिराग शाह और गोल्डन कारवेन, इवानहो प्रोडक्शंस, फिल्म कारवां और पुअर मैन्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. (The first season of Delhi Crimes was released in the year 2019) इस सीरीज में शेफाली शाह , रसिका दुगल , आदिल हुसैन और राजेश तैलंग मुख्य (Delhi Crime Star Cast) भूमिका में हैं. पहला सीजन 2012 के दिल्ली गैंग रेप के बाद की घटनाओं पर आधारित है. दूसरा सीज़न चड्डी बनियान गैंग पर केंद्रित है. दिल्ली क्राइम का पहला सीजन 22 मार्च 2019 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था. जिसकी सफलता के बाद दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन 26 अगस्त 2022 को रिलीज हुआ था. वहीं फैंस काफी समय से इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)